Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 19 जून 2018

बीज के लिए कृषि कार्यालय के सामने किसानों ने किया हंगामा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई सोमवार को फिर हुए किसान परेशान बीज के लिए 


कृषि विभाग कार्यालय से किसानों को निशुल्क मक्का बीज दिया जा रहा है। सोमवार को बीज लेने सुबह से ही किसान पहुंच गए थे। कार्यालय खुलने के पहले ही किसानों की लंबी कतार लग गई थी। सुबह 11 बजे तक 400 से अधिक किसान पहुंच गए थे। 
कार्यालय खुलने के बाद भी बीज का वितरण शुरू नहीं हुआ तो किसानों ने गेट के सामने ही धूप में बैठकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसे बाद बीज का वितरण शुरू हुअा और धक्का मुक्की शुरू हो गई। पारड़सिंगा के किसान बंटी देशमुख, नरसिंग देशमुख, दुनावा के साहेबलाल कौशिक आदि ने बताया पिछले एक सप्ताह से बीज के लिए आ रहे हैं, लेकिन बीज नहीं मिल रहा है। 
विभाग ने पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एसएल आहके ने बताया स्टाफ की कमी से बीज वितरण में परेशानी हो रही है। 5 हेक्टेयर तक के किसानों को दस किलो मक्का बीज निशुल्क दिया जा रहा है। शाम 4 बजे तक 162 किसानों को मक्का बीज बांटा। 
मुलताई। कृषि कार्यालय के सामने बीज मिलने के इंतजार में बैठे किसान हंगामा करते हुए। 
 www.graminmedia.com

गांव में पानी की शुद्धता की जांच करेंगे सरपंच-सचिव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई  गांव में पानी की शुद्धता की जांच करेंगे सरपंच-सचिव
गांव में पानी की शुद्धता की जांच के लिए सोमवार को पीएचई विभाग ने सरपंच-सचिव को प्रशिक्षण दिया। सरपंच- सचिव को पानी की जांच के लिए फील्ड टेस्ट कीट दिए। फील्ड टेस्ट के माध्यम से पानी की जांच करना सिखाया। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण शिविर में 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव उपस्थित थे। जिला प्रयोगशाला बैतूल से आए छत्रपाल सिंह ने सरपंच-सचिवों को बताया बारिश के दौरान जलस्रोतों में मौजूद जल के दूषित होने की स्थिति में जल की शुद्धता की जांच करना आवश्यक है। जांच के दौरान पानी दूषित होना पाया जाता है तो इसकी सप्लाई रोक दें और तत्काल इसकी जानकारी पीएचई को दें। जिससे दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम हो सके। 
बताया जा रहा है कि उन्होंने पानी के क्लोरिन टेस्ट, कठोरता टेस्ट, क्लोराइड टेस्ट, आयरन टेस्ट, नाइट्रेट टेस्ट और फ्लोराइड टेस्ट की जांच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीएचई की उपयंत्री ज्योति सरेयाम, पीएचई की ब्लॉक स्तरीय प्रयोगशाला में पदस्थ रितु ठाकरे ने भी जल परीक्षण के बारे में बताया। सरपंच-सचिवों ने गांव में स्थित जलस्रोतों के पानी की जांच करने के बाद ही सप्लाई करने की बात कही।
 
30 पंचायतों के सरपंच-सचिव शिविर में हुए शामिल 
जनपद पंचायत के सभाकक्ष में फील्ड टेस्ट कीट बांटे 

 www.graminmedia.com

मां ताप्ती के प्राचीन कुंडों का होगा कायाकल्प, राख कुंड पर बनेगा शेड

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



मां ताप्ती के सात कुंड देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। कुंडों में लगे प्राचीन पत्थर धसने के साथ इनमें दरारे आने लगी है। प्राचीन राख कुंड कच्चे मकान में स्थित है। मकान की दीवारें और छप्पर जर्जर हो गया है। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सभापति मनीष शर्मा, पार्षद निशा भारती, सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े और उपयंत्री अभिनव चतुर्वेदी ने कुंडों की स्थिति का जायजा लिया। 
पार्षद निशा भारती ने बताया राख कुंड को व्यवस्थित करना आवश्यक है। कई बार प्राचीन कुंडों की मरम्मत की मांग की जा चुकी है। राख कुंड का पौराणिक महत्व है। इसके ऊपर बना छप्पर और दीवार कमजोर हो चुकी है। पुण्य कुंड और पाप कुंड पर रेलिंग होना आवश्यक है। नपाध्यक्ष ने राख कुंड के ऊपर आकर्षक शेड बनाने के निर्देश सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े को दिए। सभापति मनीष शर्मा ने कुंडों के लगे पत्थरों के बीच आई दरारें भरने के साथ कुंडों के महत्व और नाम के बोर्ड लगाने को कहा। सहायक यंत्री ने बताया कुंडों पर सुरक्षा की दृष्टि से लोहे की रेलिंग लगाई जाएगी। वर्तमान में ताप्ती सरोवर के घाटों आई दरारों को भरा जा रहा है। इसके बाद कुंडों के पत्थरों की बीच आई दरारों को भरा जाएगा। पार्षद निशा भारती ने बताया जिस स्थान पर वर्तमान में राख कुंड है वहां हजारों वर्षों पूर्व ऋषि मुनियों ने तपस्या की थी। 
मुलताई। नपाध्यक्ष ताप्ती के प्राचीन कुंड का निरीक्षण कर रेलिंग लगाने के निर्देश देते हुए। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें