ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
मुलताई सोमवार को फिर हुए किसान परेशान बीज के लिए
कृषि विभाग कार्यालय से किसानों को निशुल्क मक्का बीज दिया जा रहा है। सोमवार को बीज लेने सुबह से ही किसान पहुंच गए थे। कार्यालय खुलने के पहले ही किसानों की लंबी कतार लग गई थी। सुबह 11 बजे तक 400 से अधिक किसान पहुंच गए थे।
कार्यालय खुलने के बाद भी बीज का वितरण शुरू नहीं हुआ तो किसानों ने गेट के सामने ही धूप में बैठकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसे बाद बीज का वितरण शुरू हुअा और धक्का मुक्की शुरू हो गई। पारड़सिंगा के किसान बंटी देशमुख, नरसिंग देशमुख, दुनावा के साहेबलाल कौशिक आदि ने बताया पिछले एक सप्ताह से बीज के लिए आ रहे हैं, लेकिन बीज नहीं मिल रहा है।
विभाग ने पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं की है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एसएल आहके ने बताया स्टाफ की कमी से बीज वितरण में परेशानी हो रही है। 5 हेक्टेयर तक के किसानों को दस किलो मक्का बीज निशुल्क दिया जा रहा है। शाम 4 बजे तक 162 किसानों को मक्का बीज बांटा।
मुलताई। कृषि कार्यालय के सामने बीज मिलने के इंतजार में बैठे किसान हंगामा करते हुए।