Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 22 जून 2018

मुलताई केमिकल से भरा टेंकर पलटा 1 की मौत 1 गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुलताई ।। रवि पाटिल ।।

नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर केमिकल से भरा कन्टेनर टेंकर अनियंत्रित होकर ग्राम घटपिपरिया के पास पलटते ही ब्लास्ट हो गया। जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,वंही कंडक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी अनुसार घटना रात के लगभग2 बजे करिब की बतायी जा रही है।हादसे की सुचना मिलते ही मुलताई थाना में तैनात 108 के ई एम टी महेश झलिये पॉयलेट ओमप्रकाश साहू को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए। ई एम टी महेश ने बताया कि घटना में टेंकर चालक हिम्मतसिंग पिता अमरसिंग सिसोदिया 22 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वंही राजेंद्र पिता भगवान चौहान 20वर्ष निवासी नागदा को गम्भीर हालत में प्राथमिक उपचार करते हुए  सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जिसकी हालत गंभीर होने से उसे रेफर किया गया।


 www.graminmedia.com

बैतूल बस पेड़ से टकराई, 1 की मौत 5 घायल घटना सुबह 4 बजे की...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


बैतूल/चिचोली ।। हेमंत पवार/राजेन्द्र दुबे ।।

बैतूल जिले के गवासेन के पास आज सुबह एक रात्रि कालीन यात्री बस पेड़ से टकराकर पलट गई । दुर्घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है जब अमरावती से इंदौर जा रही स्काई बस पेड़ से टकराकर पलट गई जिसमे एक महिला यात्री की मौत हो गई जबकि 5 अन्य यात्री घायल बताए जा रहे है । घायलो का इलाज हरदा जिले के टिमरनी के अस्पताल में चल रहा है । मृतक का नाम रूपाली डांगे बताया जा रहा है जो की आठनेर की रहने वाली है ।  चिचोली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस तेज़ गति में जिसके चलते दुर्घटना हुई है । मृतका रूपाली स्लीपर कोच में अपनी 4 महीने की बच्ची के साथ सोई हुई थी जैसे ही बस पेड़ टकराई रूपाली बस से बहार गिर गई जिसमे उसकी मौत हो गई जबकि बच्ची को खरोच तक नहीं आई है । पुलिस के मुताबिक स्काई बस क्रमांक MP-32-B-0270 है जो दुर्घटनाग्रस्त हुई है । 

5 घायलो में 2 इंदौर के जबकि 3 आठनेर के रहने वाले है । घायलो में सुनील डांगे 24 साल निवासी साउंगी, आठनेर, योगेश डांगे 24 साल निवासी बाकुड़, आठनेर, कृष्णा मकोड़े उम्र 47 साल बाणगंगा, इंदौर, अजाब राव उम्र 38 निवासी बाणगंगा, इंदौर और प्रियंका धोटे उम्र 19 निवासी बाकुड़, आठनेर है । 


 www.graminmedia.com

मुलताई पर्चुन से भरे कंटेनर में हुई चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुलताई।। रवि पाटिल ।। 

नगर से होकर गुजरने वाले हाईवे पर पर्चुन से भरे कंटेनर से 200 बॉक्स रहस्यमय तरीके से चोरी हो गए। कंटेनर चालक टेकचंद यादव निवासी इलाहाबाद ने बताया कि इंदौर से नागपुर कंटेनर में पर्चुन भरकर जा रहा था। बुधवार शाम को बैतूल के समिप उसने ट्रक रोका व चाय नास्ता किया। जिसके बाद वह मुलताई की ओर रवाना हुआ। टेकचंद ने बताया कि एक ट्रक ने उसे ओवरटेक कर कंटेनर का गेट तिरछा होने की जानकारी दी,तब उसने कंटेनर को साईड में खड़ा कर देखा तो पर्चुन से भरे लगभग 200 बॉक्स गायब मिले। उसने तत्काल इसकी सूचना अपने मालिक को दी, जिसके बाद मालिक के साथ मुलताई थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया।


 www.graminmedia.com

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



मुलताई



 तहसील क्षेत्र के प्रभात पट्टन विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत वायगांव की सम्मिलित ग्राम वायगांव ढाना में गुरूवार को दोपहर में खेत में काम कर रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार किसान रमेश पिता चिक्कू धुर्वे 50 वर्ष खेत में काम कर रहा था। इस दौरान अचानक हल्कि बारीश के साथ आकाशीय बिजली तेज गरज के साथ गिर गई। जिसकी चपेट में आने से किसान की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मासोद चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा गया।


 www.graminmedia.com

दुर्घटना में घायल ट्रेक्टर चालक ने तोड़ा दम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

इलाज का अधिक खर्च वहन नही कर पाया परिवार, दुर्घटना में घायल ट्रेक्टर चालक ने तोड़ा दम


मुलताई

 तहसील क्षेत्र के ग्राम सर्रा हेटी मार्ग पर 10 जून को दहाड़ नदी की पुलिया में ईंटो से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलटने से मौके पर एक बालक की मौत हो गई थी वहीं अन्य मजदूर घायल हुए थे। घायलों में ट्रेक्टर चालक अशोक पिता माटू उईके 22 वर्ष निवासी जमदेही खुर्द भी गंभीर रूप से घायल हुआ था। घायलों को उपचार हेतु नागपुर ले गए थे। जहा अशोक के उपचार हेतु अधिक खर्च बताने पर परिजन इलाज का खर्च वहन करने में असमर्थ थे। जिनके द्वारा अशोक को बगैर उपचार कराए घर ला लिया था। अशोक ने 12 जून को घर में ही दम तोड़ दिया था। परिजनों द्वारा पुलिस को बगैर सूचना दिए अशोक का अंतिम संस्कार तक कर दिया था। जब पुलिस ट्रेक्टर चालक की तलाश में जमदेही खुर्द पहुंचे तो उन्हे अशोक की मौत व उसका अंतिम संस्कार किए जाने की जानकारी लगी। जिसके बाद पुलिस ने गुरूवार को मर्ग कायम किया।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें