Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 23 जून 2018

आकाशीय बिजली गिरने से पशु की मौत नगर व गांवों में बिजली बंद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


आकाशीय बिजली गिरने से  नगर व गांवों में बिजली बंद मुलताई| नगर में शुक्रवार शाम को  गरज के साथ बारिश हुई। बिजली  कड़कने से नगर व तहसील क्षेत्र के  गांवों में शाम 4 बजे से बिजली बंद  हो गई।ग्राम जुनापानी में चेपा पिता तुलाराम बारपेटा के   बैल की आकाशीय बिजली गिरने से जगह पर मौत हो गई। बिजली कंपनी के जेई एनके  रहंगडाले ने बताया चिखलीखुर्द में  स्थित 132केवी सब स्टेशन के  पास आकाशीय बिजली गिरने से  सब स्टेशन से सप्लाई बंद की थी।  जिससे पूरे नगर व क्षेत्र में सप्लाई  बंद हो गई थी, तकनीकी अधिकारियों  ने सब स्टेशन में लगे उपकरणों  की जांच कर के सप्लाई शुरू की।  रहंगडाले ने बताया रेलवे स्टेशन रोड  आईसीआईसीआई बैंक के पास 11  केवी लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली  बंद हुई थी। शाम 6.30 बजे सेकंड  फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल  की। वहीं मुख्य बाजार, बस स्टैंड,  बैतूल रोड क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों और  लाइन की जांच के चलते शाम 7  बजे तक सप्लाई शुरू नहीं हुई थी।


 www.graminmedia.com

गायत्री जयंती पर युवाओं ने की सफाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 मुलताई| हिवरखेड़ में शुक्रवार को शिवाजी  युवा मोर्चा के युवाओं ने गायत्री जयंती  मनाई। इस अवसर पर युवाओं ने गांव की  गलियों और चौक की सफाई कर ग्रामीणों को  स्वच्छता का संदेश दिया। गायत्री मंदिर परिसर  में भी युवाओं ने श्रमदान कर पौधे रोपे। दिनेश  गावंडे, लोकेश माकोड़े, दुर्गेश कुंभारे, पुनीत  माकोड़े, प्रवीण कुंभारे, मनीष गावंडे, पवन  सोनारे, शुभम कुंभारे, परमेश्वर गायकवाड़,  रोशन गायकवाड़ आदि ने बताया ग्रामीणों  को अपने घरों के आस-पास सफाई रखने  का संदेश दिया। इसके साथ सप्ताह में एक  दिन गायत्री मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से  स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया। www.graminmedia.com

मुलताई पिकअप ड्राइवर की लाश मिलने से सनसनी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 


इंदिरा गांधी वार्ड निवासी पिकअप  ड्राइवर की लाश उसके कमरे में  बिस्तर पर मिली। सुबह मां बेटे को जगाने चाय लेकर पहुंची तो  बिस्तर पर शव मिला। ड्राइवर संजू  पिता दानाजी गोहिते (30) मां और  पिता से अलग दूसरे कमरे में रहता  था। संजू शराब पीने का आदी था।  उसकी पत्नी भी कुछ महीनों से  मायके में जाकर रह रही थी।  संजू का घर पर आने और जाने  का कोई समय निश्चित नहीं था।  शुक्रवार सुबह संजू की मां कमला  बाई बेटे को जगाने कमरे में पहुंची।  इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला  था। अंदर संजू बिस्तर पर पड़ा हुआ  था। कमला ने संजू को जगाने का  प्रयास किया लेकिन वह नहीं जागा।  कमला बाई ने पति दानाजी को  इसकी सूचना दी। दानाजी ने आकर  देखा तो संजू मृत पड़ा था। सूचना पर  एसआई योगिता उइके, एआर खान,  ब्रजमोहन दुबे सहित पुलिसकर्मी भी  मौके पर पहुंच गए। पुलिस पंचनामा  बनाकर शव को पोस्टमार्टम के  लिए भेजा। एसआई एआर खाने ने  बताया प्रथमदृष्टया संजू की हत्या होना प्रतित हो रहा है। संजू के गले  में रस्सी और सिर में चोट के निशान  हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही  खुलासा होगा। एफएसएल टीम और  एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने  शव और कमरे का निरीक्षण किया।  संजू की मां कमला बाई ने बताया  संजू का घर पर आने और जाने का  कोई समय नहीं था। गुरुवार को भी  दिन भर संजू घर नहीं आया था।  रात में कब आया इसकी जानकारी  नहीं थी। उन्होंने बताया अक्सर संजू  देर रात को आता था और कमरे का  दरवाजा खुला छोड़कर सो जाता था।  संजू के साथ उसके 3-4 दोस्त भी  कभी-कभी कमरे पर आते रहते थे।

हत्या की आशंका 
संजू के गले पर रस्सी के निशान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उसके सिर पर भी चोट लगी है। जिससे ऐसा प्रतित हो रहा है संजू की हत्या रस्सी से गला दबाकर की गई है। हालाकि पुलिस अभी इस मामले में कोई भी खुलासा करने से परहेज कर रही है। पुलिस इस मामले में संजू के मां और पिता से भी पूछताछ कर रही है।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें