Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 24 जून 2018

Betul स्कूल के पूर्व प्राचार्य के बेटे ने अपने स्कूल में लगाई फांसी...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


बगडोना के R.S. मेमोरियल स्कूल के पूर्व प्राचार्य के बेटे सिद्धार्थ सिंह ने अपने स्कूल में लगाई फांसी...


बैतूल/सारनी ।। हेमंत पवार ।।


बगडोना के आर एस मेमोरियल स्कूल के संचालक सिद्धार्थ सिंह ने रविवार को अपने स्कूल के स्टाफ रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फांसी क्यों लगाई इस का अभी खुलासा नहीं हो पाया है । घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को शाम 5:00 बजे लगी, जानकारी लगते ही बड़ी मात्रा में क्षेत्र के नेता पत्रकार और जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच कर आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता लगाने में जुटे गए । घटना की जानकारी सारणी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान को लगते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अपने स्तर पर कार्रवाई की जा रही है बताया जाता है कि सिद्धार्थ सिंह सेवानिवृत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य के व्ही सिंह के पुत्र हैं। 

आत्महत्या किए जाने का अभी खुलासा नहीं हो पाया है स्थानीय स्तर पर पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर आत्महत्या के पीछे क्या कारण है । सिद्धार्थ सिंह ने आत्महत्या करने से पूर्व स्टाफ रूम में बैठकर कंप्यूटर पर कई तरह की जानकारी निकाली और उसके बाद अपने हाथ की घड़ी को टेबल पर रख कर बीच के लोहे के सपोर्टर से सफेद कलर की रस्सी से गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को स्थानीय मोक्ष धाम शोभापुर में किया जाए।


 www.graminmedia.com

आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान,पत्नी के ससुराल नहीं चलने से नाराज़ था युवक
 
 आठनेर। थाना क्षेत्र के राबडया गांव में रविवार दोपहर को एक युवक ने गांव से लगे खेत के कुएं में उतर कर आत्महत्या करने की कोशिश की। ग्रामीणों और खेत मालिक द्वारा समझाईश के बाद में भी युवक बाहर नहीं आ रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को देने पर टीआई सिध्दार्थ प्रियदर्शन सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई। युवक द्वारका रायसेन का निवासी है उसकी शादी राबडया गांव निवासी युवती से हुई थी। युवक की पत्नी कई दिनों से मायके में रह रही थी और वह भी उसको गांव चलने के लिए कई दिनों से बोल रहा था। रविवार सुबह से ही दोनों के बीच विवाद होने के बाद शराब के नशे में युवक कुएं में उतर गया। कुएं मे भरपूर पानी था। रस्सी के सहारे कुएं में लटके युवक को मनाने की कोशिश के बाद में भी वह बाहर नहीं आया। जानकारी मिलने पर टीआई सिध्दार्थ प्रियदर्शन एएसआई के एस ठाकुर,प्रधान आरक्षक जगदीश  ठाकुर,आरक्षक निलेश सोनी,मनीष सहित डायल100 के कर्मचारीयो सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस पति पत्नी को थाने लाकर समझाइश दे रही है। पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है।

 www.graminmedia.com

ठेकेदार की लापरवाही से गिर रहे खंभे, 60 घंटे से 12 गांवों में बंद है बिजली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

ग्रामीणों ने खंभे खड़े कर लाइन बिछाने वाले ठेकेदार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग 
बारिश के साथ तेज हवा-आंधी से बिजली के खंभे धराशायी हो रहे हैं। जिससे गांवों में अंधेरा छा रहा है। तीन दिन पहले दस मिनट तक चली तेज हवा से सांईखेड़ा सब स्टेशन से जुड़े गांवों के बिजली के खंभे गिर गए। इस कारण 12 गांवों में 60 घंटे से अंधेरा छाया हुआ है। निमनवाड़ा के प्रमोद धोटे ने बताया 21 जून को दोपहर में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी। जिससे राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत दो साल पहले खड़े किए खंभे गिर गए। एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री अनुदान के तहत लगाए खंभे भी धराशायी हो गए। निमनवाड़ा, लिहदा, एनखेड़ा, खेड़ीकोर्ट, सोनोरा, गौला, पौनी, सोपई, सांईखेड़ा सहित अन्य गांवों में बिजली तीन दिन से बंद है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली कंपनी के अधिकारियों से करते हुए खंभे खड़े करने में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

 www.graminmedia.com

शराब और जुआ के साइड इफेक्ट पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
    पिता ने ही रस्सी से गला घोंटकर की थी बेटे की हत्या, गिरफ्तार 

आरोपी पिता बोला: कोई गम नहीं, मैं नहीं मारता तो वह मुझे मार डालता 
अपने इकलौते पुत्र की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने वाले पिता को अपने किए का गम नहीं है। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसके चेहरे पर हंसी आ गई। कहा मैं नहीं मारता तो मेरा शराबी पुत्र मुझे मार डालता। नगर के इंदिरा गांधी वार्ड निवासी संजू गोहिते की मां कमला बाई शुक्रवार सुबह चाय लेकर जगाने पहुंची थी। इस दौरान संजू का शव बिस्तर पर मिला था। संजू के गले व सिर पर चोट के निशान थे। 

पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। प्रथमदृष्टया मामला हत्या का होने से एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला ने एसआई एआर खान और योगिता उइके को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी। संजू के माता-पिता सहित अन्य लोगों की पूछताछ में पुलिस ने एक ही दिन में हत्या की गुत्थी सुलझा ली। संजू के पिता दानाजी ने पुत्र की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दानाजी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। 
दानाजी 21 जून को रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में नागपुर गया था। समारोह से वापस रात ढाई बजे घर लौटा। रात में संजू के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। संजू नशे में बिस्तर पर पड़ा था। दानाजी ने कमरे में जाकर उसे हिलाया, लेकिन संजू को होश नहीं था। दानाजी ने कमरे में कपड़े सूखाने के लिए बंधी रस्सी को काटा और संजू का गला दबा दिया। संजू के मरने के बाद दानाजी ने रस्सी मकान से बहुत दूर छिपा दी और चुपचाप घर में आकर सो गया। 
पुत्र ने दी थी पिता को मारने की धमकी एसआई एआर खान ने बताया मां कमला बाई, पिता दानाजी गोहिते सहित अन्य लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दानाजी अलग-अलग बाते बताने लगा। संदेह होने पर दानाजी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुत्र की हत्या करने की बात बताई। दानाजी ने बताया संजू शराब पीने का आदी था। आए दिन विवाद कर उसके साथ कई बार मारपीट भी की। 15 दिन पहले बेरियर नाके के पास भी संजू ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। संजू का कहना था पिता को मारकर संपत्ति अपने नाम कर लेगा। दानाजी ने बताया संजू शराब, जुआ, सट्टा खेलने का आदी था। रुपयों के लिए विवाद करता था। जिससे परेशान होकर उन्होंने इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया। 
 www.graminmedia.com

शराब का आंतक पैसे न देने पर पत्नी को पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ग्राम बरई रहती हूँ मजदूरी का काम करती हूँ ।दि.19/06/18 के रात 11/00 बजे करीब की बात है मैं अपने घर पर ही थी तभी मेरे पति नान्हू ने मुझसे कहा कि मुझे दारू पीने के लिए पैसे दे मैने पैसे देने से मना कर दिया औऱ कहा कि तुम खाना खा लो मैं बहुत मेहनत से पैसे कमाती हूँ नहीं दूँगी कहा तो मेरे पति नान्हू मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे । गालियां देने से मना करने पर मेरे पति ने मुझे बाएं हाथ व दाहिने हाथ की अंगूली में दाँत से का दिया जिससे मेरे हाथ में चोंट आई है। घटना मेरे ससुर गोकुल ने देखा है फिर मैने भाई मनोज को घटना बताई है रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे ।


 www.graminmedia.com

पड़ोसी की हत्या करने वाले युवक को उम्र कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 मुलताई| ग्राम रमली में पड़ोसी  युवक की हत्या करने वाले आरोपी  को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश  कृष्णदास महार ने शनिवार को  आजीवन कारावास की सजा सुनाई।  प्रकरण में शामिल आरोपी के सात  परिजनों को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया। सरकारी वकील राजेश  साबले के अनुसार आमला थाना  क्षेत्र के ग्राम रमली निवासी दुर्गा बाई ने 19 मार्च 2017 को थाने में  रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया वह रात  8 बजे बड़ी बहन पिंकी और भाई  राजू के साथ घर पर भोजन कर रही  थी। पड़ोस में रहने वाला कमलेश  प्रजापति घर के सामने आकर गाली- गलौज करने लगा। भाई राजू ने गाली  देने से मना किया तो कमलेश विवाद  करने लगा। कमलेश की पिता तुंबा  प्रजापति, भाई राजकुमार, संजू,  गोलू, शिखा पति राजकुमार, सुमंती  बाई पति तुंबा व संगीता पति कमलेश  भी मौके पर पहुंच गए। कमलेश ने  राजू के सिर पर राॅड मार दी। राजू  को सरकारी अस्पताल ले गए। जहां  डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें