Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

विधायक निधि के घटिया काम से ग्रामीण परेशान धन की बर्बादी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर




ग्राम चिचंडा के ग्रामीण ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की ,हमारे ग्राम में मुलताई विधायक ने एक लाख की राशि दी। बरसात की पहली फुहार ने ही। निर्माण कार्य की बखिया उधेड़ दी। ग्रेवल सड़क निर्माण से जो पुरानी अच्छी सड़क थी. उस पर भी चलना दूभर हो गया है। तकनीकी अधिकारी घर पर बैठ करके स्टीमेट बनाते है। बाद में बिल चढ़ाकर रोड फाइनल होती है। अंतिम कमीशन खा करके उपयोगिता प्रमाण पत्र मिल जाते है। विधायक भी आँख मिचकर राशि जारी करते है। इसके बिल बाउचर ऑनलाइन है। जिला कलेक्टर और सीईओ मासिक समीक्षा करते है। उसके बाद भी फर्जी दुकानदार और उनके जारी बिलो को पकड़ नहीं पाते है। अगर मुख्य मंत्री मुलताई विधायक के कामो की जांच करे तो पाएंगे की पहले से स्टीमेट रोड सब काम हो जाते है और बाद में विधायक का पत्र विभाग के पास पहुँचता है की अमुक पंचायत को राशि दी जा रही है। तारिको में लम्बा खेल है। जांच का विषय है। वही तकनीकी अधिकारों को तत्काल जिसके स्टीमेट बनाय है। उस निर्माण स्थल पर भेजो तो उनको पता ही नहीं है की निर्माण स्थल कहाँ है। एक बड़ा फर्जीवाड़ा है।  अगर देखे तो एक विधायक के दो ही मूल काम है. एक विधायक निधि वितरण और एक विधान सभा सत्र में प्रश्न उतर और अव्यवहारिक नियमो में सुधार। जनहित में क़ानून बनाना और सुधार। प्रशासनिक तंत्र से काम लेना। आगे आप इनकी समीक्षा करो। मोदी जी और शिवराज जी की नीतिओ का सही तरिके से पालन तक नहीं करवा पाते है। आगे चुनाव है। गौर तलब हो की ग्राम चिचंडा जिला पंचायत हरी नागले का ग्रह ग्राम है और नागले जिले विधायक जी के तकनीकी सलाहकार है। ग्राम पंचायत ,PHE,सिचाई विभाग अधिकाँश विभाग इनके पास है। 
हालत जो भी हो पर ग्राम वासी और स्कूल के बच्चे परेशान है। उनका कहना है की नहीं रोड बनता तो अच्छा था। मशीन आई एक दिन में एक लाख का काम किया और निकल गई। ग्रामीणों ने ग्रामीण मीडिया को बिल ऑनलाइन उपलब्ध करवाए है। 
| www.graminmedia.com

मंदसौर की 7 साल की मासूम बच्ची के लिए एक साथ हुई दुआ और प्रार्थना...

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
..
 मुलताई से नागपुर नाके  से जय स्तंभ चौक तक कैंडल मार्च शांतिपूर्वक निकाला गया और 7 साल की मंदसौर की रेप पीड़ित बच्ची की अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ और प्रार्थना एक साथ की गई. पाशा खान की एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सैकड़ों लोग इस रैली में जुटे ।
 पाशा खान ने अपने उद्बोधन में कहा कि..
 जैसा की हम सभी जानते है कि मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 26 जून को छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर से तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण करके इरफ़ान और आसिफ दोनो दरिंदो ने उस मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया और बाद में उसे जान से मारने की कोशिश में उसके सर और गले पर गंभीर चोट पहुचे गई, यहां तक की उसके प्रायवेट पार्ट को भी नुकसान पहुचाया गया और उसे मरने के लिए झाड़ियों मे फेंक दिया गया था.
         यह इस तरह की देश में कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी दामिनी हो या और कोई दूसरी लड़की चाहे बच्ची हो या बुजुर्ग हमें हर रोज खबर में पढ़ने को जरूर मिलता है कि कहीं न कही बलात्कार हुआ, आज देश के साथ साथ प्रदेश में लगातार महिलाओ और बच्चियो के साथ दरिंदगी बढते जा रही है, जिससे पूरी दुनिया में देश और प्रदेश महिलाओं के रहने के लिए सबसे खतरनाक स्थान बनते जा रहा है, दोस्तों हमे कुछ सिख लेते हुए खुद को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी और खुद से ये वादा कारना होगा की पहले तो हम खुद किसी लड़की को चाहे वो किसी भी जाती धर्म की हो बुरी नजरो ने कभी नहीं देखेंगे और न ही दुसरो को ऐसा करने देंगे साथ ही साथ जहा कही कोई ऐसी कुछ भी छोटी हरकत भी करता है तो उसे टोकेंगे रोकेंगे और सजग रहकर हम अपनी बहनों की सुरक्षा खुद करेंगे। साथ हम मंदसौर में हुई घटना में मांग करते है की तत्काल जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को फ़ासी को सजा दिलाई जा कर बच्ची को न्याय दिलाया जाए, और प्रदेश में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाए।
 इसके बाद सैकड़ों लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर प्रार्थना और दुआ कर बच्ची की अच्छी स्वास्थ्य के लिए दुआ और प्रार्थना की
 www.graminmedia.com

पंजीकृत असंगठित मजदूर Rs.200 तक बिल के लिए गांव के 29011 श्रमिकों ने जमा किए फार्म

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
असंगठित श्रमिक योजना के तहत 200 रुपए तक के बिजली बिल का लाभ ले सकते हैं। पंजीकृत असंगठित मजदूर के नाम पर बिजली मीटर नहीं हैं और उसका नाम परिवार के राशन कार्ड में हैं तो वह भी योजना के तहत पात्र हैं। बताया जा रहा है कि असंगठित मजदूर को अपना पंजीयन नंबर और राशन कार्ड की फोटो कॉपी बिजली कंपनी के कार्यालय में जमा करना होगा। 

ग्रामीण क्षेत्र में 200 रुपए तक के बिल का फायदा लेने विद्युत वितरण केंद्र पर सुबह से शाम तक असंगठित श्रमिकों की भीड़ लग रही है। बीपीएल कार्डधारी भी जून तक बिजली बिल माफ करने के लिए फार्म जमा कर रहे हैं। 
ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर असंगठित और बीपीएल कार्डधारियों को धक्का-मुक्की के बीच फार्म जमा करना पड़ रहा है। इसके विपरीत नगर के केंद्र पर फार्म जमा करने वालों की भीड़ नहीं लग रही है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है नगर के असंगठित मजदूरों और बीपीएल कार्डधारियों को योजना के बारे में जानकारी नहीं है। 
हालांकि विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है 200 रुपए तक के बिल के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में वितरण केंद्र के उप महाप्रबंध संजय यादव ने बताया असंगठित श्रमिकों को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए गांव-गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। नगर में भी इसकी जानकारी श्रमिकों को दी जा रही है। 

नगर में 7195 मीटर, 89 ने जमा किए आवेदन 200 रुपए तक के बिल का फायदा उठाने के लिए अब तक नगरीय क्षेत्र के 89 परिवारों ने बिजली कंपनी के कार्यालय में आवेदन जमा किए हैं। नगर में 7195 घरेलू बिजली कनेक्शन हैं। नगर में 13201 श्रमिक पंजीकृत हो चुके हैं। वहीं 178 बीपीएल कार्डधारियों ने जून तक बिजली बिल माफ करने के लिए आवेदन जमा किए हैं। 
मुलताई डिवीजन में आने वाले 269 गांवों में 48,394 घरेलू बिजली मीटर 
विद्युत वितरण केंद्र के मुलताई डिवीजन के अंतर्गत आने वाले 269 गांवों में कुल 48,394 घरेलू बिजली कनेक्शन हैं। इनमें से 29011 असंगठित श्रमिक परिवारों ने आवेदन जमा किए हैं। वहीं 7949 बीपीएल परिवारों ने बिजली बिल माफी के लिए आवेदन जमा किए हैं। बताया जा रहा है कि ब्लॉक में 50,549 श्रमिक पंजीकृत हो चुके हैं। 
 www.graminmedia.com

भव्यता से मनाया जाएगा , मनेगा मां ताप्ती का जन्मोत्सव, 7 दिनों तक होंगे अनुष्ठान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


रंगोली, चित्रकला, निबंध, आरती सजाओ सहित अन्य स्पर्धा होंगी, नगरवासियों ने जन्मोत्सव पर होने वाले आयोजनों को लेकर सुझाव दिए 
ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर सोमवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में नगरवासियों की बैठक हुई। नगरवासियों ने जन्मोत्सव पर होने वाले आयोजनों को लेकर सुझाव दिए। नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने सुझाव पर विचार करने की बात कही। 19 जुलाई को मां ताप्ती का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 
ताप्ती उद्गम स्थल पर महाआरती समिति 100 गांवों के ग्रामीणों के साथ जन्मोत्सव पर सात दिनों तक अनुष्ठान करेगी। वहीं नगर में नगर पालिका तीन दिनों तक रंगोली, निबंध, पौधरोपण, आरती थाल सजाओ स्पर्धा आयोजित करेगी। उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे, पार्षद मनीष शर्मा, राजू चोपड़े, अरूण साहू, बटनी बाई कड़वे, निशा भारती, उमेश बेलदार, मनोज सेवतकर ने सभी से जन्मोत्सव को भव्य बनाने में सहयोग मांगा। गां क्रांति दल के गणेश साहू, मां ताप्ती जन्मोत्सव समिति के विश्वनाथ विहिते, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजू पाटनकर, राजेंद्र भार्गव, चिंटू खन्ना, हनी भार्गव, डीके कालभोर सहित स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर सुझाव दिए। 
गणेश साहू, डीके कालभोर, चिंटू खन्ना, अजय यादव आदि ने कहा मां ताप्ती के जन्मोत्सव के दिन होने वाले कार्यक्रमों का संस्कार टीवी, आस्था टीवी पर सीधा प्रसारण की व्यवस्था की जाना चाहिए। विश्वनाथ विहिते ने कहा मां का जन्मोत्सव मनाने के लिए आने भक्तों की रूकने की व्यवस्था नपा द्वारा की जाना चाहिए। 
मुलताई। ताप्ती जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सुझाव देते नगरवासी। 
सात दिनों तक यह होंगे कार्यक्रम 
13जुलाई 2018 दोपहर 2 बजे ताप्ती तट पर कलश, ध्वज यात्रा और गांवों में कलश पूजन 
14जुलाई 2018- गांवों के देवालय, विद्यालय और जलस्रोतों की स्वच्छता 
15जुलाई 2018- गो पूजन और गो रक्षा का संकल्प 
16जुलाई 2018- गांव में पौधरोपण कर ताप्ती उपवन की स्थापना 
17जुलाई 2018- समरसता दिवस, महाप्रसादी के लिए प्रत्येक घर से खिचड़ी संग्रह 
18जुलाई 2018- शाम 7 बजे मां ताप्ती बनो प्रतियोगिता, ताप्ती तट पर महाआरती 
19जुलाई 2018- मां ताप्ती की दंडवती परिक्रमा, शोभायात्रा, अभिषेक। 

 www.graminmedia.com

9 युवकों को 50 हजार रुपए में तमिलनाडु में बेचा, खाना मांगने पर होती थी पिटाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मानव तस्करी | जनसाहस संस्था ने तमिलनाडु प्रशासन के साथ मिलकर बंधक युवकों को मुक्त कराया 

रोजगार मेलों में हजारों बेरोजगारों को रोजगार देने का दावा करने वाले प्रशासन की नींद सोमवार को उस समय उड़ गई जब तमिलनाडु में बंधक बनाए बैतूल के 9 युवकों को तमिलनाडु के अधिकारियों ने बैतूल प्रशासन को सौंपा। इन युवकों को चिचोली के आवरिया निवासी गणेश धुर्वे ने अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेच दिया था। 
चौकाने वाली बात यह भी है कि मामले में परिजनों ने डेढ़ माह पूर्व चिचोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद एसपी को भी युवाओं काे छुड़ाने परिजनों ने शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। युवकों ने बताया उन्हें केवल 50 हजार रुपए में बंधुआ मजदूर के रूप में एक बोरिंग मशीन पर काम करने के लिए बेचा था। उन्हें भूखे पेट रखकर बात-बात पर पीटा जाता था। नाखून खींचने जैसी प्रताडऩाएं भी दी जाती थीं। 
बंधुआ बनाने की जानकारी परिजनों को उस समय लगी जब युवकों ने गणेश से परिजनों से बात कराने को कहा। इन्होंने परिजनों को बताया कि गणेश ने उन्हें बेच दिया है। ठेकेदार बोल रहा है जब तक गणेश 10 लड़कों को नहीं भेजता उन्हें वापस नहीं भेजा जाएगा। सोमवार को तमिलनाडु के तिरुवनामलाई जिले के रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेंद्रन, दशरथन और जनसाहस संस्थान देवास के करन राठौर अपने साथ बैतूल के 9 युवकों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने रामचंद्र पिता फूले सिंह, लखमू पिता सुखराम, मुन्नालाल पिता मदन, प्रेमलाल पिता गुंतालाल, बसंता पिता रामदयाल, कमलेश पिता देवसू, लल्लन पिता कुंदन, लखन पिता दौलत, प्रमोद धुर्वे पिता सुखचंद को अपर कलेक्टर मूलचंद वर्मा को सौंपा। अधिकारियों ने बताया इन 9 युवकों को रोजगार का झांसा देकर 50 हजार रुपए में बंधुआ मजदूर के रूप में बेचा था। उन्हें बोरिंग मशीन पर काम करवाया जा रहा था। सूचना मिलने पर वे उन्हें छुड़ाकर लाए हैं। 

अंतरराज्यीय रैकेट होने का अंदेशा, छत्तीसगढ़ का भी था एक युवक

पीड़ित युवाओं ने बताया उनके ही गांव चिचोली के आवरिया निवासी गणेश धुर्वे (25) ने उन्हें महाराष्ट्र में अच्छी नौकरी का झांसा दिया और नागपुर ले गया। नागपुर में राजू और सुनील को सौंप दिया। इन दलालों से 50 हजार रुपए भी ले लिए। इसके बाद राजू और सुनील उन्हें तमिलनाडु ले गए। यहां पर बोरिंग मशीन पर काम करवाया। 2 महीने बाद घर जाने की बात कही, लेकिन 3 महीने बीतने के बाद भी छुट्टी नहीं मिली। ठेकेदार ने कहा कि गणेश से तुम्हे 50 हजार में खरीदा है। जाने नहीं दिया जाएगा। 
इस तरह किया जाता था प्रताड़ित 

बंधक बने युवकों ने बताया कि उनसे 18 से 22 घंटे काम करवाया जाता था। भरपेट खाना नहीं देते थे। छुट्टी की मांग करने पर कमलेश उइके के साथ लोहे की राड के साथ मारपीट की। उंगलियों के नाखून निकाल दिए थे। लखमू धुर्वे से मिट्टी थोपने का काम कराया जा रहा था। थक जाने पर मना किया तो ठेकेदार ने डंडे से पीटता था।
आधार कार्ड और वोटर आईडी भी छुड़ा लिए
एक-दो युवकों ने भागने की कोशिश की। इस पर उनके आधार कार्ड और वोटर आईडी छीन लिए। बंधक बनाए गए प्रमोद धुर्वे ने बताया एक बार हमने भूख लगने पर खाना मांगा तो गरम करछी से हाथ जला दिया। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें