ग्रामीण मीडिया संवाददाता
जलमार्ग पर अतिक्रमण से मोंग्या नाले में जा रहा था बारिश का पानी ताप्ती में न जाकर गंगाजी में पहुंच जाता है मुतलाई का बरसात का पानी
ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो होने का इंतजार पूरे नगरवासियों को रहता है। मंगलवार रात को तेज बारिश होने पर भी जलमार्ग से पानी सरोवर तक नहीं पहुंचा। सुबह नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राजेंद्र भार्गव, अजय यादव, चिंटू खन्ना, कमलाकर मासोतकर सहित अन्य सदस्य जलमार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। कॉलेज रोड से आने वाले जलमार्ग पर लोगों ने चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। कई स्थानों पर जलमार्ग चोक हो चुका था। इस कारण पानी मोंग्या नाले में पहुंच रहा था। यह देखकर नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने तत्काल नपा के कर्मचारियों को जेसीबी लेकर बुलाया और अतिक्रमण हटाने के साथ जलमार्ग में जगह-जगह जमा कचरे को साफ कराया। रेलवे की सीमा में स्थित जलमार्ग की सफाई और गहरीकरण के लिए नपाध्यक्ष ने रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की। इस पर रेलवे के अधिकारियों ने अनुमति दी। इसके बाद रेलवे की सीमा में स्थित जलमार्ग की भी सफाई की।
ताप्ती सरोवर के जलमार्ग की सफाई करती जेसीबी।
एक जलमार्ग हो गया नदारद, कैसे आएगा पानी
सरकारी कॉलेज के सामने से गुजरने वाले जलमार्ग पर अतिक्रमण से इसकी चौड़ाई चार से पांच फीट रह गई है। वहीं सड़क के दूसरी ओर का जलमार्ग में अतिक्रमण के चलते अब पानी की आवक बंद हो गई है।
जलमार्ग को बना दिया कचरा घर
कॉलेज के पास ताप्ती जलमार्ग को कचरा घर बना दिया है। कचरे की वजह से कॉलेज के गेट के पास बनी पुलिया के नीचे से पानी ही नहीं निकल रहा था। वहीं अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति बनी हुई है। जलमार्ग के किनारे रहने वालों ने अपने मकान के निस्तार का पानी भी इसमें छोड़ रखा है।
www.graminmedia.com