Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

अतिक्रमण के कारण ताप्ती सरोवर में नहीं पहुंच रहा पानी, जेसीबी से हटवाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जलमार्ग पर अतिक्रमण से मोंग्या नाले में जा रहा था बारिश का पानी ताप्ती में न जाकर गंगाजी में पहुंच जाता है मुतलाई का बरसात का पानी 
ताप्ती सरोवर के ओवर फ्लो होने का इंतजार पूरे नगरवासियों को रहता है। मंगलवार रात को तेज बारिश होने पर भी जलमार्ग से पानी सरोवर तक नहीं पहुंचा। सुबह नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, ताप्ती मंदिर ट्रस्ट के सदस्य राजेंद्र भार्गव, अजय यादव, चिंटू खन्ना, कमलाकर मासोतकर सहित अन्य सदस्य जलमार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे। कॉलेज रोड से आने वाले जलमार्ग पर लोगों ने चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। कई स्थानों पर जलमार्ग चोक हो चुका था। इस कारण पानी मोंग्या नाले में पहुंच रहा था। यह देखकर नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने तत्काल नपा के कर्मचारियों को जेसीबी लेकर बुलाया और अतिक्रमण हटाने के साथ जलमार्ग में जगह-जगह जमा कचरे को साफ कराया। रेलवे की सीमा में स्थित जलमार्ग की सफाई और गहरीकरण के लिए नपाध्यक्ष ने रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की। इस पर रेलवे के अधिकारियों ने अनुमति दी। इसके बाद रेलवे की सीमा में स्थित जलमार्ग की भी सफाई की। 

ताप्ती सरोवर के जलमार्ग की सफाई करती जेसीबी। 

एक जलमार्ग हो गया नदारद, कैसे आएगा पानी 
सरकारी कॉलेज के सामने से गुजरने वाले जलमार्ग पर अतिक्रमण से इसकी चौड़ाई चार से पांच फीट रह गई है। वहीं सड़क के दूसरी ओर का जलमार्ग में अतिक्रमण के चलते अब पानी की आवक बंद हो गई है। 


जलमार्ग को बना दिया कचरा घर 

कॉलेज के पास ताप्ती जलमार्ग को कचरा घर बना दिया है। कचरे की वजह से कॉलेज के गेट के पास बनी पुलिया के नीचे से पानी ही नहीं निकल रहा था। वहीं अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति बनी हुई है। जलमार्ग के किनारे रहने वालों ने अपने मकान के निस्तार का पानी भी इसमें छोड़ रखा है।

 www.graminmedia.com

डीआरएम से मिलने के बाद ट्रेन नहीं रुकी तो होगा आंदोलन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई|पवित्र नगरी में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लंबे समय से उठ रही है। इसके बाद भी स्टॉपेज नहीं किया जा रहा है। मांग को लेकर जनवरी में जन आंदोलन मंच ने 15 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। इसके साथ नगर बंद भी कराया था। जनप्रतिनिधियों और रेलवे के अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ था। छह महीने बाद भी ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होने से जन आंदोलन मंच के सदस्यों में आक्रोश है। बुधवार को जन आंदोलन मंच के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें रवि यादव, अनिल सोनी, कृष्णा दरवाई, रजनीश गिरे, महेश शर्मा अन्य सदस्यों ने कहा 9 जुलाई को मंच के सदस्य ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर डीआरएम से भेंट करेंगे। डीआरएम से अमरावती-जबलपुर, स्वर्ण जयंती, जयपुर-चेन्नई सहित अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जाएगी। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें