Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 9 जुलाई 2018

वृद्ध किसान के हत्यारे को आजीवन कारावास

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मुलताई।। रवि पाटिल ।।

बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खडक़वार निवासी 75 वर्षीय वृद्ध किसान की गला घोटकर हत्या करने के मामले में सोमवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद बंशकार ने फैसला सुनाते हुए दोष सिद्ध पाये जाने पर एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं अन्य चार आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त कर दिया। शासकीय अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी ने मामले के संबंध में बताया कि 6 जुलाई 2015 को सुबह 7 बजे गजामार ढाना खडक़वार थाना बोरदेही निवासी आरोपी पंजाब पिता ढीमर पवांर 35 वर्ष, कुंवरलाल पिता ढीमर 45 वर्ष, गोलू पिता कुंवरलाल 24 वर्ष, दौलत पिता मौजी 75 वर्ष, कैलाश पिता दौलत 33 वर्ष निवासी परसठानी द्वारा वृद्ध किसान बिहारी पिता भैय्या पवांर 75 वर्ष के साथ हाथ मुक्को से मारपीट कर गला दबाकर मार डाला था। पुलिस ने उक्त मामले में पांचो आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर 7 जुलाई को आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया था। बताया जा रहा है कि मृतक बिहारी पवांर की पुत्री अपने दामाद मुन्ना के साथ उक्त पांचो द्वारा मारपीट क्यों की गई अपनी बेटी से पूछा था तो बेटी ने बताया कि खेती बाड़ी के चलते पुरानी रंजीश है, जिसके कारण मुन्ना के साथ मारपीट की। इसी बात को लेकर पंजाब पिता ढीमर सहित अन्य के द्वारा मारपीट की। वृद्ध बिहारी को जब नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया तो उसे अस्पातल में पदस्थ डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया। उक्त मामले में सोमवार को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद बंशकार ने आरोपी पंजाब पिता ढीमर पर दोष सिद्ध पाये जाने पर उसे आजीवन सश्रम कारावास व पांच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। शेष अन्य आरोपितों को संदेह का लाभ देते हुए धारा 302,34, में दोष मुक्त कर दिया।



 www.graminmedia.com

चुनाव से पहले मुलताई भी जिला बन सकता है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया के राजधानी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है की, जिस प्रकार से टीकमगढ़ जिले की तहसील निवाड़ी को  मध्यप्रदेश शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय वल्ल्भ भवन भोपाल दिनांक 6 /7 /2018 के आदेशा अनुसार मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 (क्रमांक 20 ) की धारा 13 की उपधारा   (2) प्रस्ताव से निवाड़ी, ओरछा एवं पृथ्वीपुर को समाहित करके निवाड़ी को प्रदेश का 52 वा जिला घोषित किया है।           ठीक उसी प्रकार से चुनाव के पहले मुलताई को  भी मिल सकता है , प्रदेश में  53 वा नम्बर के  जिला बनने का अवसर।   निवाड़ी  टीकमगढ़ जिले की तहसील है ,  वह उत्तर प्रदेश सीमा पर है। मुलताई महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर ये समानता है।  जिस प्रकार से सीएम ने  निवाड़ी में अपनी पूर्व घोषणा का वादा निभाया।  ठीक इसी प्रकार से  मुलताई को भी मिल सकता है, जिला बनने  का तोफा।  यह भी अटकले तेज है की, मुलताई विधान सभा को  एक नया चेहरा,  भाजपा  के प्रत्याशी के रूप में   सीएम और पीएम के  करीबी  हेमंत  राव देशमुख। ये अटकले लगाई जा रही है की जिले और प्रत्याशी दोनों घोषणा एक साथ भी हो सकती है। 
 www.graminmedia.com

फ़ोन आया और बैंक खाते से निकले एक लाख दस हजार, ठगी मामला दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आमला
थाने से प्राप्त सूचना अनुसार

मैं थाना आमला में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हूँ ,दिनांक 4/4/18 को आवेदक काशीराम सूर्यवंशी पिता लोटन जी सूर्यवंशी उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड नं.14 भीम नगर बोडखी थाना आमला जिला बैतुल द्वारा थाना पर मोबाईल से धोखाधडी कर ATM से खरीदी कर रूपये निकालने के सम्बंध में एक लिखित आवेदन पत्र प्रदान किया था ।जिसकी जांच सायबर सैल शाखा बैतुल से करायी गई । उक्त आवेदन पत्र की जांच प्रभारी सायबर सैल द्वारा की गई । जांच पर पाया गया कि आवेदक के साथ मोबाईल नं.धारक 1)7492957723, 2)7980690068, 3) 9534148713 ,4) 8250050266, 5) 8910829234 उपरोक्त द्वारा धोखाधडी कर आवेदक के खाते से 1,10,000/रूपये आहरण कर लिये है जांच पर से उक्त मोबाईल धारको के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया नकल आवेदन पत्र हस्वजेल है सेवा में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय आवेदक श्री काशीनाथ सूर्यवंशी पिता लोटन जी सूर्यवंशी उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड नं.14 भीम नगर बोडखी आमला तह.आमला जिला बैतुल म.प्र.मो.नं.9907657658विषय मो.नं.7492957723से काल कर ATM से खरीदी कर लुटने बाबत् महोदय जी विषयानतर्गत निवेदन है कि मैं प्रार्थी को मो.न. 7492957723 से दिनांक 30/03/2018 और 31/03/2018 को काल आया जिसके द्वारा मुझे बोला गया कि मैं मुम्बई मेन ब्रांच का मैनेजर बोल रहा हूँ आपका केवायसी अपडेट कराइये नही तो आपका एकाउंट बंद हो जायेगा मैं आपका केवायसी अपडेट कर रहा हूँ ,इस कारण आपके मोबाईल पर जो मैसेज आयेगा उसमें जो नम्बर होगा वह मुझे बताये महोदय जी मेरे द्वारा उक्त नम्बर पर दोनो दिनो कुछ नम्बर आये मुझे ठिक तरह से जानकारी न होने के कारण वह नम्बर वाले को सभी जानकारी दे दी और उसके द्वारा मेरे खाते से 1,10,000/रूपये कम हो गये । अतः महोदय जी से निवेदन है कि उक्त नम्बर 7492957723 के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर मुझे अपने खाते की राशि दिलवाने की असीम कपा करें । ATM कार्ड नं. 5596010044957262,Account ,नं. 10794131423 प्रार्थी हस्ताक्षर हिन्दी में काशीनाथ दिनांक 04/04/2018 श्री काशीनाथ सूर्यवंशी पता वार्ड नं. 14 भीम नगर बोडखी आमला ।

 www.graminmedia.com

मामा के घर से छात्रा लापता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई| 


ब्लॉक के एक गांव से कक्षा दसवीं की छात्रा लापता  हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ  बालिका के अपहरण का केस दर्जकिया है। अपने मामा के घर  दसवीं की पढ़ाई करने आई छात्रा 28 जून को लापता हो गई।  परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने  अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकिया है। www.graminmedia.com

नारद टेकड़ी से ताप्ती नदी को जलापूर्ति करने वाला मार्ग, एक नज़र में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



 www.graminmedia.com

मुलताई में सांड का आतंक, वाहनों को बनाता अपना निशाना, वीडियो लाइव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई

आप वीडियो में देखे

वीडियो ( वीडियो खुलने में समय लग सकता है प्रतिक्षा करें)



 www.graminmedia.com

हाथ-पैर में बांधी रस्सी और जानवरों को बांधने वाले खूंटे से बांधकर बरसाई लाठियां, अस्पताल लाते समय रास्ते में हुई युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


 
- शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपटी में अवैध संबंधो के संदेह में हुई पिटाई
-1 घण्टे में भी 4 किलोमीटर नही पहुंची पुलिस, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
 
 
बैतूल। 
 शाहपुर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सिलपटी में एक युवक के हाथ-पैर बांधकर लाठियों से बेरहमी के साथ मारपीट कर दी गई। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तो$ड दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शाहपुर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर 3 आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिलपटी में रहने वाले 27 वर्षीय दीपक पिता अशोक कहार को रविवार की सुबह करीब 11 बजे गांव के ही तीन भाईयों सुभाष पिता मंगू उइके, सचिन पिता मंगू उइके और सहपाल उइके ने अपने घर के पास मवेशियों को बांधने वाले खंूटे से बांधा और उसके हाथ एवं पैर भी बांधकर लाठियों से पिटाई कर दी। दीपक के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही उसके भाई गोलू कहार ने डायल 100 और शाहपुर थाने में घटना की सूचना देकर मदद मांगी लेकिन आधा घंटे तक जब पुलिस नही पहुंची तो गोलू मौके पर पहुंचा लेकिन आरोपित उसे कुल्हाडी लेकर मारने के लिए दौडे तो वह जान बचाकर भागा। दोपहर 12.30 बजे डायल 100 के पहुंचने पर गंभीर रूप से घायल और बेहोश अवस्था में दीपक को शाहपुर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बीच रास्ते में ही दीपक की मौत हो गई।
 
अवैध संबंधों का था संदेह 
 
मृतक दीपक के भाई गोलू ने बताया कि आरोपितों के द्वारा अवैध संबंधों का संदेह किया जाता था। करीब 1 माह पहले मृतक के द्वारा सुभाष की पत्नी को मायके पहुंचाया गया था तब से ही उस पर संदेह किया जा रहा था। एक पखवा$डे पहले भी मृतक दीपक की किराना दुकान में आग लगा दी गई थी और आरोपितों ने मारपीट भी की थी। इसकी रिपोर्ट भी शाहपुर थाने में की गई थी लेकिन पुलिस ने समझौता करा दिया था। परिजनों ने बताया कि रविवार को भी जब दीपक के साथ मारपीट की जा रही थी तब सरपंच, ग्राम कोटवार ने भी आरोपितों को समझाया लेकिन वे नहीं माने। 
 
 4 किमी दूर नहीं पहुंची पुलिस
शाहपुर थाने से ग्राम सिलपटी की दूरी महज 4 किलोमीटर है लेकिन सूचना देने के बाद भी न तो डायल 100 मौके पर पहुंच पाई और न ही शाहपुर थाना पुलिस ने कोई जहमत उठाई। मृतक के भाई गोलू ने आरोप लगाया कि पुलिस यदि सूचना मिलने के बाद तत्परता से कार्रवाई करती तो उसके भाई की जान बच सकती थी।

 www.graminmedia.com

मुलताई अस्पताल के सामने बाइक भिड़ंत में तीन घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई| 



सरकारी अस्पताल के  सामने दो बाइक की आमने- सामने से टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन  युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हिवरखेड़ निवासी संदीप  पिता शिवरतन और विकास  पिता रतन बाइक से जा रहे थे।  इस दौरान अस्पताल के सामने  बाइक से आ रहे परमंडल निवासी करण पिता देहलू  से टक्कर हो गई। सरकारी  अस्पताल में प्राथमिक उपचार  के बाद तीनों को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर  किया। www.graminmedia.com

बैतूल जिला गैंगरेप में भी आगे, चार युवकों ने महिला के साथ किया गैंगरेप

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


 घरों में बर्तन मांजने का काम करने वाली एक महिला के  साथ 4 युवकों ने गैंगरेप किया। महिला इसकी शिकायत  करने कोतवाली थाने पहुंची। महिला की शिकायत के बाद  पुलिस ने घटना स्थल कर निरीक्षण किया। जानकारी  के अनुसार महिला शनिवार शाम 7 बजे सदर क्षेत्र में  काम करने के बाद अपने घर सोनाघाटी जा रही थी।  रास्ते में एक पिकअप से लिफ्ट ले ली। सोनाघाटी के  पास 4 युवक आए और पिकअप रुकवाकर चालक से  मारपीट कर महिला को जंगल में ले गए। महिला ने पुलिस  को बताया सोनाघाटी के जंगल में आरोपियों ने दुष्कृत्य किया। थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया महिला की  शिकायत की अभी कार्रवाई जारी है।

 www.graminmedia.com

मुलताई विकास खंड के 19 ग्रामो के शिक्षा का स्तर देखे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया ने अंतर्ताष्ट्रीय स्तर पर तय माप दण्डो के आधार पर जमीनी सर्वे में पाया की अक्षय विकास लक्ष्य (Sustainable Development Goal) में मध्य प्रदेश में मंची भाषण बाजी तक ही शिक्षा का स्तर दिखाई पड़ता है। हकीकत हालात बहुत खराब है। अधिकाँश विधार्थी शिक्षा के गिरते स्तर के कारण कक्षा 9 वी से फेल होकर स्कूल छोड़ देते है।
मुलताई विकास खंड में बुनियादी शिक्षा की पोल 9 में बड़ी संख्या में फेल हुए,विघार्थीो ने खोली जब उनको फेल होने के कारण स्कूल से भगा दिया। उनका कहना है की , हम और हमारे तरह के कई छात्रों को हिंदी,अँग्रेजी,गिनती कुछ नहीं आता है। ग्रामीण मीडिया को बताया की अभी तक मास्टर लोग परीक्षा का प्रश्न पत्र बोर्ड पर उत्तर सहित लिख देते थे। हम उसकी नकल उत्तेर पुस्तिका में करे के यहां तक का सफर तय कर लिया। आगे जुगाड़ खत्म तो हो गए फेल. स्कूल के कमरों में जगह नहीं है तो प्राचार्य ने कर दिया बहार। लेकिन हम सही में पढ़ना चाहते है। ग्रामीण मीडिया ने उनका शैक्षिण स्तर देखा तो पाया की इनको तो पहली कक्षा की बारह खड़ी,अनार आम,गिनती, ABCD......., कुछ नहीं आता। इसके लिए ग्रामीण मीडिया सेंटर पर इन बच्चो को बुनियादी शिक्षा दी जा रही है। एक कोर्स तैयार किया जा रहा है। जिसमे कम समय में कक्षा एक से आठ तक की जानकारी के अलावा सूंदर लेखन,पहाड़े,गुना भाग,जोड़,घटाना आदि।

उपरोक्त बात की सूचना विधायक चंद्रशेखर देशमुख को दी। उनके कार्यलय के सामने के स्कूल का निरीक्षण तय किया। विधायक जी ने सूना तो गंभीरता से पर स्कूल के नाम पर कन्नी काट करके बोलो मुझे और मेरे पीए सावरकर जी को एक स्थान पर तेरव्ही में जाना है। आपको बाद में समय देंगे। आप इनकी बुनियाद मजबूत करो। इसमें अधिकाँश गरीब मजदूर परिवार के बच्चे है। उनके माता पिता काफी परेशान है।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें