Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

मुलताई ट्रक ने कुचला महिला का सर, मौके पर मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मोटरसाइकिल सवार महिला को आयशर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत


मुलताई

नगर से होकर गुजरने वाले भैसदेही मार्ग पर ग्राम मासोद के पास आयशर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी अनुसार कला पति लखंन साहू उम्र 55 साल मोटरसाइकिल पर सीताराम के साथ बेठकर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बिसनूर की ओर से आ  रहेआयशर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक महिला के सिर पर से गुजर गया जिससे उसका सिर बुरी तरह पिचक गया। घटना के बाद डायल 100 से महिला के सब को मुलताई अस्पताल लाया गया।


 www.graminmedia.com

40 लाख रु. के घोटाले बाजो की जांच मुलताई पुलिस कर रही है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई में मेडिकल में प्रवेश के नाम पर 40 लाख का ठगी का मामला प्रकाश में आया है।मुलताई पुलिस कर रही है , जांच सही पाई जाती है, तो आरोपी होंगे सलाखों के पीछे 



 www.graminmedia.com

लकड़ी चोरों की जमकर पिटाई, शिकायत दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

लकड़ी चोरो को रेंजर समेत वनकर्मियों ने जमकर पीटा,पीड़ित पहुंचे एसपी के पास की शिकायत
 
 
बैतूल ।पश्चिम वनमंडल की सांवलीगढ़ रेंज के रेंजर ओर वनकर्मियों ने मिलकर जंगल से लकड़ी चोरी कर ला रहे दो ग्रमीणों की जमकर धुनाई करदी ।जिसमे दोनों को हाथ पैर और पीठ में चोटे आई है ।पीडितो ने आज इसकी लिखित शिकायत एसपी से कर रेंजर ओर वनकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है ।
  प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जिला मुख्यालय पर सांवली गढ़ निवासी नान्हू ओर  कमल यादव ने एक लिखित शिकायत कर रेंजर एच एस मीना ओर वनकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है ।दोनों आवेदको ने एसपी को शिकायत में बताया कि वह दोनों अपने अपने घरों में थे जहां से उठाकर चुना गोसाईं जोड़ पर जमकर मारपीट की गई है ।इधर सांवलीगढ़ रेंज के रेंजर एच एस मीणा के मुताबिक वह डिप्टी रेंजर गोविंद राव घोड़की, नाकेदार प्रेम कुमार सरियाम कल रात्रि गस्ती पर निकले थे रात्रि लगभग ढाई बजे चुना गोसाई बीट के जंगल से 5 लकड़ी चोर आते दिखाई दिए ।जिन्हें स्टाफ ने रोका तो तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए जबकि नान्हू ओर कमल को पकड़ कर उनके कब्जे से 0.277 घन मीटर के गोल लट्ठे बरामद किए है ।दोनों आरोपियों पर वन अपराध दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया था जहाँ से दोनों को जमानत मिलगई ।रेंजर श्री मीना के मुताबिक यदि हमने मार पीट की थी तो दोनों आरोपी न्यायालय में हमारे खिलाफ बोलते लेकिन दोनों नही बोला ।मारपीट कहा हुई यह हमें नही मालूम ।


 www.graminmedia.com

बिना धन के वृक्ष लगाने की विधि, अन्य उपयोगी जानकारी , वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
आज दो वीडियो के माध्यम से हम आपको बताएंगे वृक्षों से संबंधित जानकारी

पहला वीडियो
बिना धन के वृक्ष लगाना


दूसरा वीडियो
बीजू पौधे लगाने की विधि


 www.graminmedia.com

मंदबुद्धि नाबालिग से हुआ दुराचार गर्भवती हुई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल ।बीजादेही थाना क्षेत्र में आज घटी घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है ।घटना में पुलिस तफ्तीश में जुट गई है ।फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक   बीजादेही थाने के ग्राम पटालदा में एक मंदबुद्धि नाबलिग के साथ दुराचार होने की घटना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पता लगा ।कार्यकर्ता के मुताबिक यह नाबिलग मंदबुद्धि उनकी आंगनवाड़ी में मिलने वाला पोषण आहार लेने आती है ।उन्हें उसके पेट का आकर बढ़ा देख कर कुछ शंका हुई तो कार्यकर्ता ने उससे पूछ लिया ।कार्यकर्ता ने इसकी जानकारी परिवार को देकर बेजदेही थाने में मामला दर्ज करने की सलाह दी ।परिजनों ने इनकी शिकायत थाने में की है ।




 www.graminmedia.com

नाबालिक बालिका की मिली जंगल मे लाश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।।बीजादेह




बैतूल ।बीजादेही थाना  क्षेत्र के टिमरनी गांव की नाबिलग की लाश जंगल मे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची बीजादेही पुलिस ने नाबिलग की पहचान के लिए लोगों को बुलाया था ।सूत्र बताते है कि बीजादेही थाने की टिमरनी गांव के कमलेश की बेटी बताई जा रही जो कि 12वी कक्षा में पढ़ती है। बीजादेही पुलिस मौके पर मां को भी शिनाख्त के लिए ले गई थी लेकिन लड़की की पहचान नही हो पाई  ।इसके बाद बीजादेहि पुलिस ने शिनाख्त के लिए शाहपुर में पढ़ रही उस्की छोटी बहन को भी घटना स्थल पर बुलाया था ।यह नाबलिग आदिवासी छात्रा 5 दिनों से लापता थी ।हालांकि बीजादेही पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है ।पुलिस का कहना है कि अभी हम दोनों ही मामलों की जांच कर रहे है ।
www.graminmedia.com

ग्राम निरगुड़ , बड़ी दुर्घटना टली विघुत पोलो की मजबूती की पोल खुली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विकास खंड की ग्राम पंचायत निरगुड़ के शासकीय स्कूल  भवन के पास का विधुत का पोल धराशाही हो गया। इस से भी पहले विधुत विभाग के कई लाईन पोल सहित धराशाही हो चुके है। काम की क्वालिटी  खराब है की, थोड़ी सा भी  हवा झोखा सहन नहीं होता है। पूरी विधुत लाईन जमीन पर आ जाती है या फिर सीमेंट के पोल बीच में से ही दो टुकड़े हो जाते है। ग्रामीण मीडिया ने पता किया तो जानकारी में आया की,इस काम में बहुत बड़ा घोटाला है।  जिसमे राज नेताओ के रिश्तेदार बाजार दर से बहुत अधिक दरों  काम ले लेते है। स्थानीय रिटायर अधिकारीओ को काम दे देते है। अपने पुराने अधिकारों का दबाव बना करके विधुत लाईन लगाने का काम गुणवत्ता हीन  काम करके चलते बनते है। बाद में सभी को परेशानी होती है। स्थानीय अधिकारी काम सुधारने का प्रयास करता है तो उसका तबादला हो जाता है। सीबीआई जांच करे तो करोड़ो का झालमेल मिलेगा। 
 www.graminmedia.com

पौधे बांटने से नहीं, लगाकर देखभाल करने से हरा होगा नगर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


क्लीन तापी-ग्रीन मुलतापी के नारे के साथ 8 साल पहले ताप्ती जन्मोत्सव पर नगर पालिका ने पौधों का प्रसाद देना शुरू किया था। इसके बाद से यह क्रम लगातार जारी है। आठ सालों में नगर पालिका ने 2 लाख 28 हजार रुपए के 14 हजार पौधे बांट दिए हैं। हर साल 14 हजार रुपए से लेकर 58 हजार रुपए के पौधे खरीदकर बांटे गए हैं। इसके बाद भी नगर में हरियाली नजर नहीं आ रही है। पौध वितरण के दौरान नगरवासी धक्का-मुक्की के बीच पौधे लेकर जाते हैं लेकिन इन्हें लगाकर पालना भूल जाते हैं। जिससे हजारों पौधों का वितरण होने के बाद भी लगभग सात सौ पौधे ही पनप सके हैं। 
नगर पालिका ने 8 साल में बांटे 2 लाख 28 हजार रुपए के 14 हजार पौधे, 700 आ रहे नजर 
वर्ष 2016 और 2017 से नगर पालिका ने ताप्ती जन्मोत्सव पर पौधों का वितरण बंद कर स्वयं लगाना शुरू किया। पौध रोपण के लिए पहले जगह चिंहित की गई। इसके बाद सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया। इसके बाद इनकी देखरेख शुरू हुई। विभिन्न संस्थाओं को भी पौधे दिए गए। नगर पालिका ने मोक्षधाम, मंगलवार बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, कब्रिस्तान, थाना परिसर, मेघनाथ मंदिर परिसर, स्कूल परिसर सहित अन्य स्थानों पर लगभग 12 सौ पौधे रोपे। जिसमें से 700 पौधे पनप पाए है। इस साल नगर पालिका ने 24 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। 
कब कितने बांटे पौधे 
 2010 में 1200 पौधे 
 2011 में 1200 पौधे 
 2012 में 1500 पौधे 
 2013 में 1500 पौधे 
 2014 में 1800 पौधे 
 2015 में 2000 पौधे 
 2016 में 2000 पौधे 
 www.graminmedia.com

लोडिंग ऑटो में बैठकर जा रही महिला के साथ गैंगरेप, प्रेमी सहित 4 पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


बैतूल  40 वर्षीय महिला के साथ 7 जुलाई की रात फोरलेन के पास झाड़ियों में गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस ने रविवार रात को तथाकथित प्रेमी सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 
कोतवाली टीआई राजेश साहू ने बताया सोनाघाटी की एक महिला सदर में एक व्यक्ति के यहां बर्तन साफ करने का काम करती है। 7 जुलाई की रात वह सदर से अपने तथाकथित प्रेमी बडगी निवासी प्रभुदयाल यादव के साथ लोडिंग ऑटो में बैठकर सोनाघाटी जा रही थी। इस दौरान फोरलेन बायपास पर दो बाइक पर तीन लोग आए और महिला को झाड़ियों में ले जाकर दुराचार किया। इसके बाद महिला किसी तरह अपने घर पहुंची। 
टीआई ने बताया इस मामले में तथाकथित प्रेमी प्रभुदयाल यादव सहित तीन अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया है। टीआई ने बताया अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
सदर से कर रहे थे पीछा 
पीड़ित महिला के मुताबिक बाइक सवार सदर क्षेत्र से ही उसका पीछा कर रहे थे। जैसे ही फोरलेन बायपास के पास लोडिंग ऑटो पहुंचा, आरोपियों ने उसे खींचकर झाड़ियों में ले जाकर दुराचार किया। टीआई राजेश साहू ने बताया इस घटना में तथाकथित प्रेमी की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद हकीकत सामने आ जाएगी। 

 www.graminmedia.com

600 फलदार पौधे लेकर निकाली हरियाली यात्रा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
समाजवादी जन परिषद और श्रमिक आदिवासी संगठन के बैनर तले गांव-गांव हरियाली लाने के लिए हरियाली-खुशहाली यात्रा निकाली जा रही है। सोमवार को कालापाठा नर्सरी से पौधे लेकर यात्रा निकाली। यह यात्रा चार ब्लॉकों में जाकर ग्रामीणों को पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी। 
सजप के राजेंद्र गढ़वाल ने बताया 6 जुलाई से शाहपुर ब्लॉक के पहावाड़ी गांव में 50 पौधों का रोपण कर यात्रा निकाली। इसके बाद चिचोली ब्लॉक के पीपलबर्रा में 500 पौधे लगाए। मिली जानकारी के अनुसार कालापाठा से 600 पौधे लेकर यात्रा निकाली। यह यात्रा शाहपुर तथा घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में जाएगी। राजेंद्र गढ़वाल ने बताया गांवों में यात्रा के दौरान ग्रामीणों को खेत, खलिहान और खाली पड़ी जमीन पर पौधे लगाने की समझाइश दी जा रही है। साथ ही पौधे लगाने के होने वाले फायदे से भी अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया 6 जुलाई से शुरू हुई हरियाली-खुशहाली यात्रा 30 सितंबर तक चलेगी।

फलदार पौधों का होगा रोपण सजप के राजेंद्र गढ़वाल के मुताबिक कालापाठा नर्सरी से 600 फलदार पौधे लिए हैं, जो गांव-गांव बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया यात्रा के दौरान आंवला, सीताफल, नींबू, आम, बेल, जामुन, बादाम, कटहल सहित अन्य फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा। 
यात्रा का मुख्य उद्देश्य, जल और पर्यावरण का संरक्षण 
समाजवादी जन परिषद व श्रमिक आदिवासी संगठन के बैनर तले निकाली जा रही हरियाली- खुशहाली यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण और जल संरक्षण करना है। राजेंद्र गढ़वाल ने बताया जिले से जंगल का सफाया हो रहा है। यदि हम बहुतायत में पेड़ लगाएंगे तो पर्यावरण बेहतर होगा। इसके अलावा पेड़ों के रहने से बारिश भी अच्छी होगी, जिससे खुशहाली आएगी।  

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें