Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

जय माँ ताप्ती आप सभी सादर आमंत्रित है। माँ के इस पुनीत कार्य में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



 www.graminmedia.com

ग्राम बानूर में किया प्रस्फुटन समिति ने वृक्षारोपण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ग्रामीण मीडिया बानूर के संवाददाता सुभाष  पवार के मार्ग दर्शन में ग्राम विकास प्रफूटन समिति ने बड़ी संख्या में आम के पौधों का वृक्षारोपण किया। साथ ही संकल्प लिया की इनकी सुरक्षा ,निदाई  गुड़ाई, गर्मिओ में पानी की व्यवस्था करे बड़े करेंगे। प्रति वर्ष इनका जन्म दिवस मनाएँगे। मुलताई विकास खंड के प्रत्येक ग्राम में ग्रामीण मीडिया के संवाददाता इस अभियान को सफल बनायगे। 

 www.graminmedia.com

पाठकों के लिए सूचना, जरूर पढ़ें

ग्रामीण मीडिया suchna


हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें और पाएं बैतूल जिले से जुड़ी हर बड़ी न्यूज का वीडियो अपडेट ।
अभी इस लिंक पर क्लिक करें और youtube खुलने के बाद आपको "Subscribe" का रेड आइकॉन दिखेगा जिसे क्लिक करके आप हमसे जुड़ जाएंगे।
पास ही दिए बैल आइकॉन को दबाने से आपको तुरंत हमारे वीडियो भी मिलते रहेंगे।



Note 





 www.graminmedia.com

एसडीओपी मुलताई को पत्थर मारा आख पर आई गंभीर चोट, सुमित हत्याकांड मे पुलिस अधीक्षक ने एस आई टी का किया गठन ,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आठनेर

,



पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

शाराब की दुकान आग के हवाले 
  



कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन




आठनेर-सुमित लहरपुरे का अपहरण कर हत्या करने के मामले में गुरुवार के दिन आठनेर नगर सुबह से दोपहर तक बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया  बुधवार रात से नगर में तनाव का माहौल था सुमित के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है इधर इस मामले पर उचित कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने आठनेर टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन को लाइन अटैच कर दिया है हत्या के विरोध में नगर की सैकड़ों महिलाएं भी उतरी और जमकर नारेबाजी करते हुए पूरे नगर में सुमित के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है । मृतक सुमित का दोपहर 12: 30 बजे पोस्टमार्टम कर मोक्ष धाम में अंत्येष्टि की गई जिसमें नगर के सैकड़ों लोग शामिल हुए ।

नगर की दो शराब दुकानों को उग्र भीड़ ने आग लगाईं 

नगर में संचालित दो शराब दुकानों को उग्र भीड़ ने आग लगा दी जिस पर पुलिस ने बस स्टैंड पर लाठीचार्ज किया जिससे अफरा तफरी का माहौल दैखा गया । कलेक्टर-एसपी ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । महिलाओं ने नगर में संचालित दोनों शराब दुकानों को बंद करने की मांग एसपी कलेक्टर से की । 


मुलताई एसडीओपी चोटील 

सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए ज़िले भर से पुलिस बल तैनात किया गया था । इसी दौरान उपद्रवियों ने मुलताई एसडीओपी अनिल शुक्ला को पत्थर मारा जिससे एसडीओपी अनिल शुक्ला को आंख के पास गहरी चोट आई है । 

 सुमित मर्डर केस में पुलिस अधीक्षक ने एस आई टी का गठन किया 

सुमित मर्डर केस में जिला पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी टीम का गठन किया है मामले की जांच के लिए भैंसदेही एसडीओपी प्रेम नारायण सिंह ठाकुर बैतूल कोतवाली टीआई राजेश साहू को जांच टीम में शामिल किया है।  ।






पुलिस छावनी बना आठनेर नगर 

लापता युवक की हत्या करने के मामले में बुधवार रात से नगर में तनाव का माहौल रहा जो गुरुवार की सुबह से और ज्यादा तेज हो कर विरोध प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए जिसमें महिलाएं बच्चे भी शामिल हूए गुरुवार सुबह से ही देखते ही देखते विरोध की चिंगारी ऐसे भड़के की समूचा आठनेर नगर पुलिस छावनी में तब्दील होगा लगभग 40 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हुए लेकिन विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने ज्यादा शक्ति नहीं दिखाई पुलिसकर्मियों से प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई लेकिन मामला शांत कर लिया गया है आठनेर में विरोध को देखते हुए एसपी ने बैतूल एवं अन्य आसपास के थाना प्रभारियों को आठनेर बुलाया था दो वज्र वाहन भी आया था आंसू गैस छोड़ने के लिए उपकरण मंगाए गए थे लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी ।



सड़कों पर टायर जलाकर रास्ता रोका 

गुरुवार सुबह से नगर में प्रमुख मार्गों पर टायर जलाकर रास्ता रोका गया यात्री बसों को भी नगर में प्रवेश नहीं करने दिया गया जिससे सरकारी कर्मचारी भी अपने ऑफिस नहीं जा पाए नगर के सभी स्कूलों को बंद रखा गया साथ में सेंट्रल बैंक स्टेट बैंक सहकारिता बैंक एवं अन्य शासकीय कार्यालय भी बंद रखे गए । 

महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर फेकी चुड़ी 

सुमित के हत्या मामले में नगर में तनाव बरकरार है विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के ऊपर चुड़ी फेंकी इधर मामला उग्र होता देख महिला पुलिस कांस्टेबल भी बुलाया गया है ।

 www.graminmedia.com

किसानो की प्रमुख खेतो में आने और जाने वाला रास्ता समस्या सरकार ध्यान दे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम करचगांव के बड़ी संख्या में किसानो ने अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह को एक लिखित शिकायत में बताया की एक किसान ने सरकारी रास्ते को बंद कर दिया , कई  किसान खेत तक आना जाना बंद हो गया है।  कुछ 5 से 7 किलोमीटर का फेरा लगा करके जाना आना कर रहे है। एक दर्जन किसान इस के कारण खेत बो नहीं पाए है। मुलताई नहीं पुरे प्रदेश में हजारो किसानो की यही हालत है। आधे से अधिक लड़ाई का मुख्य कारण रास्ते है। मुख्य सड़क मार्ग टच किसानो को कोई दिक्क्त नहीं होती है।  70 प्रतिशत ग्रामो में पहुंच विहीन खेत होते जा रहे है। भाई बटवारो में नक्शा कटिंग में जमीने बट जाती है। रकबा कम न हो और सरकार की जमीनों पर अतिक्रमण के कारण ये हालत है। सरकार इस के लिए कोई स्थाई व्यवस्था करे की कौन सा खाते दर खेत में कहाँ से सुविधाय जनक तरिके से आना जाना करेगा। रिकार्ड और नक्शे में सुधार हो। देखे विडिओ 
 www.graminmedia.com

खबर का असर, आज जिला शिक्षा अधिकारी ने मुतलाई उत्कृष्ट शाला में दस्तक





ग्रामीण मीडिया  ने कल समाचार लगाया था, विधायक के एक निर्णय के कारण 1650 विघार्थीओ का परेशान और भविष्य खतरे में. जिसके के परिणाम स्वरूप  आज जिला शिक्षा अधिकरी बी एम् बिसौरिया ने उत्कृष्ट स्कूल पहुंच करके जायजा लिया। ग्रामीण मिडिया से चर्चा में बताया की, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख,  जिला कलेक्टर ने इस समस्या के स्थाई हल के लिए जिले से टीम भेजी है. उत्कृष्ट स्कूल मुलताई, माध्यमिक शाला और स्कूल की जो भी समस्या है उनको प्रथमिकता से हल करे। आज उन्होंने बस स्टेण्ड मुलताई का निरीक्षण किया।कमरे   मरम्मत पानी   शौचालय ग्राउंड समतलीकरण, 9 वी में जो विधार्थी फेल हुए है। उनकी बैठक व्यवस्था। ग्रामीण मिडिया को आश्वासन दिया की सात दिन में सारे व्यवस्था में सुधार हो जाएगा। उन्होंने बोला की मुलताई विधायक स्वयं इस इसकी मोनेटरिंग करेंगे। इस समाचार के साथ अधिकारी से चर्चा का विडिओ देखे। ग्रामीण मीडया का ये प्रयास है की, सरकारी शिक्षा में सुधार हो। मुलताई का विकास हो। किसी को नीचा या अपमानित करना हमारा काम नहीं है। बच्चे का भविष्य अच्छा हो। शिक्षा माफियाओ का अंत हो। 

 www.graminmedia.com

मामा के घर से लापता बालिका 13 दिन बाद पड़ोसी के घर में मिली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मुलताई थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर पढ़ाई करने आई नाबालिग बालिका 28 जून को लापता हो गई थी।  13 दिन बाद बालिका मामा के घर से कुछ दूरी पर रहने वाले पड़ोसी युवक के घर में मिली। पुलिस बालिका के  साथ युवक को भी थाना लेकर आई। 28 जून को बालिका  के मामा-मामी मजदूरी करने गए थे। इस दौरान बालिका  घर पर अकेली थी। मामा-मामी शाम को वापस लौटे तो  बालिका घर पर नहीं मिली। ग्वालियर में रह रहे बालिका  के माता-पिता और रिश्तेदारी में खोजबीन की। बालिका  का कहीं पता नहीं चला। चार दिन पहले बालिका के मामा  नेथाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी  के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। मंगलवार को  नाबालिग के मामा को अपने पड़ोस के घर में बालिका के  होने की जानकारी मिली। बालिका के मामा ने पुलिस को  सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो बालिका  घर में मिली। पुलिस ने बालिका के साथ मिले युवक  को पूछताछ के लिए थाना लाया। बालिका के न्यायाधीश  के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए  न्यायालय में पेश किया।
 www.graminmedia.com

न्यायालय ने पति का दूसरा विवाह रोकने पुलिस को दिए आदेश, पुलिस नहीं गई तो महिला हुई रवाना

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
 मुलताई। ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर) निवासी महिला ने पति द्वारा किए  जा रहे दूसरेविवाह को रोकने न्यायालय में आवेदन देकर गुहार  लगाई थी। ब्रह्मपुरी के सिविल जज ने महिला के आवेदन पर  पति के दूसरेविवाह को रोकने के आदेश जारी किए थे। महिला  का पति जिस युवती से दूसरा विवाह कर रहा है वह मुलताई की  निवासी है। महिला नेविवाह को रोकने अधिवक्ता के माध्यम से ब्रह्मपुरी के न्यायालय से जारी आदेश को मुलताई के न्यायिक  मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कमला गौतम के न्यायालय में प्रस्तुत किया  था। न्यायाधीश नेथाना प्रभारी को पत्र लिखकर महिला के पति द्वारा छिंदवाड़ा में किए जा रहे दूसरेविवाह को रोकने के निर्देश  दिए थे। इसके बाद भी जब पुलिस विवाह रोकने रवाना नहीं हुई  तो महिला स्वयं ही छिंदवाड़ा रवाना हो गई।  यह है मामला: ब्रह्मपुरी निवासी नयना का 7 जुलाई 2011 को  व्यवसायी पंकज सेविवाह हुआ था। इसके बाद भी पंकज  मुलताई निवासी युवती के साथ विवाह कर रहा है। विवाह  छिंदवाड़ा में 11 जुलाई की रात होना है। जब नयना को इसकी  भनक लगी तो उसने महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी के सिविल जज  रूपाली सी नअरवाडिया के न्यायालय में पति पंकज का दूसरा  विवाह करने पर रोक लगाने आवेदन प्रस्तुत किय। न्यायालय ने आवेदन की सुनवाई कर 10 जुलाई को विवाह पर रोक लगाने के आदेश जारी किए।  मुलताई पुलिस नेछिंदवाड़ा पुलिस को दी जानकारी: टीआई आरएस  चौहान ने बताया पुलिस बल की कमी और मामला छिंदवाड़ा  थाना क्षेत्र का होने से न्यायालय के विवाह रोकने के आदेश से छिंदवाड़ा पुलिस को अवगत कराया है।


 www.graminmedia.com

मुलताई हर दूसरे घर में मिल रहे फंगस (खुजली) के रोगी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

नगर में फैल रही फंगस की बीमारी, दूषित पानी बना वजह नगर में फंगस (त्वचा) रोग के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल और प्राइवेट दवाखानों में त्वचा रोग से पीड़ित मरीजों की भीड़ लग रही है। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में रोज 50 से 60 मरीज त्वचा रोग के आ रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार यह बीमारी दूषित पानी के इस्तेमाल से फैल रही है। यह बीमारी संक्रमक है जो एक से दूसरे व्यक्ति पर तेजी से फैलती है। इसी कारण से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। होम्योपैथिक डॉ. कृष्णा धोटे ने बताया पिछले एक महीने से मरीजों का आकड़ा तेजी से बढ़ा है। उन्होंने बताया उनके क्लीनिक पर रोज आठ से दस मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पताल के डॉ. पल्लव अमृतफले ने बताया सरकारी अस्पताल में भी रोज त्वचा रोग के मरीज पहुंच रहे हैं। उपचार के साथ मरीजों को इसके बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। 
खुजली के साथ त्वचा पर रिंग बनकर उभरती है 
डॉक्टरों के अनुसार फंगस बीमारी दूषित पानी से स्नान करने से होती है। पानी में टिनिया बैक्टीरिया की मात्रा अधिक होने से इसका असर त्वचा पर पड़ता है। बैक्टीरिया की वजह से खुजली चलने लगती है। खुजली तेजी से पूरे शरीर में फैल जाती है। त्वचा रोग मरीज के उपयोग किए तौलिया, कपड़े, रूमाल आदि का उपयोग करने पर एक से दूसरे में फैलती है। 
ऐसे बच सकते हैं 
स्नान के उपयोग में लाए जाने वाले पानी में नीम की पत्तियां डालकर उबालना चाहिए। एंटीसेप्टिक लिक्विड से ही रोज इस्तेमाल करने वाले कपड़े, ओढऩे बिछाने के कपड़े धोना चाहिए। त्वचा रोग मरीज के संपर्क में आने से बचना चाहिए। खटाई का उपयोग नहीं करें। इंजेक्टेबल स्टेराइड से बचे। 
 www.graminmedia.com

पूर्व विधानसभा सचिव की बेटी श्रुति, आकाश को मिली जमानत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मेडिकल छात्र यश पाठे को खुदकुशी के लिए उकसाने की मुख्य आरोपी पूर्व विधानसभा सचिव की बेटी श्रुति शर्मा और अन्य आरोपी आकाश सोनी को कोर्ट ने जमानत दे दी। विशेष न्यायालय में शाम 4 बजे श्रुति शर्मा की जमानत में सुनवाई हुई। जमानत का विरोध करने सरकारी वकील समेत करीब पचास वकीलों ने अदालत को मेमो सौंपा था, लेकिन इतने वकीलों का विरोध भी काम नहीं आया। बचाव पक्ष ने अदालत को बताया आत्महत्या रात में की थी, जबकि पुलिस ने मर्ग सुबह कायम किया। अदालत ने इस तर्क को सही मानते हुए जमानत दे दी। बचाव पक्ष ने यह भी कहा आकाश 15 दिन से जेल में है, जबकि श्रुति को जेल भेजा है, लेकिन दोनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। इस मामले का एक आरोपी कार्तिक खरे अब भी फरार है। 

यश के पिता ने पुलिस 
से किए चार सवाल 
1 मामले के अन्य आरोपी कहते है कि श्रुति और यश ने उनके सामने ड्रग्स लिया था फिर ड्रग की धाराएं क्यों नहीं लगाई। 
2 चार आरोपियों को पकड़ने के बाद भी वीडियो बनाने वाले आरोपी को अब तक क्यों नहीं पकड़ा। 
3 जिस मोबाइल से वीडियो वायरल हुआ उस मोबाइल को नहीं अब तक क्यों नहीं खोजा गया। 
4 सबसे पहले जिस व्यक्ति ने वीडियो वायरल किया इसका खुलासा क्यों नहीं हुआ। 


पुलिस कार्रवाई पर संदेह 
आरोपी श्रुति शर्मा को जमानत मिलने के बाद यश के पिता ने मीडिया से चर्चा में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की। यश के पिता प्रहलाद पाठे ने बताया आरोपियों के हाईप्रोफाइल होने के कारण राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस की जांच प्रभावित हो रही है। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। 

 www.graminmedia.com

सेवानिवृत्त व्याख्याता घर में ही दीवान के अंदर कपड़े से बंधा मिला शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
 
तिलक वार्ड निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता आरके वर्मा (75) का शव बुधवार शाम को घर के ऊपर के कमरे में दीवान (पलंग पेटी) के अंदर सड़ी अवस्था में मिला। 7 जुलाई से आरके वर्मा और उनका बड़ा पुत्र आनंद गायब थे। छोटे बेटे अतुल ने 10 जुलाई को पिता और भाई के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी। बुधवार शाम को ऊपर के कमरे से बदबू आने पर पुत्र अतुल ने पुलिस को सूचना दी। टीआई आरएस चौहान मौके पर पहुंचे। कमरे के अंदर देखा तो दीवान के पास मक्खियां भिनभिना रहीं थीं। दीवान खोलकर देखा तो अंदर आरके वर्मा का शव कपड़े में बांधा हुआ था। पुलिस मामले को प्रथमदृष्टया हत्या बताया। 

  घर में ही दीवान के अंदर कपड़े से बंधा मिला शव 
पत्नी और छोटा बेटा भूतल पर रह रहे थे, बदबू आने पर चला पता, छोटे बेटे अतुल ने पिता, भाई के लापता होने की दी थी सूचना पत्नी और बेटे ने तीन दिन तक नहीं ली सुध अतुल ने बताया कई बार परिवार में विवाद होने पर पिता बिना बताए चले जाते थे। दो से तीन दिन बाहर रहने के बाद वापस आ जाते थे। शनिवार को भी पिता बिना बताए चले गए। इसलिए खोजबीन नहीं की। तीन दिन तक वापस नहीं आए तो पुलिस को सूचना दी। 7 जुलाई को कमरे में जाकर देखा तो कोई नहीं था। अतुल ने बताया वह मां के साथ मकान के भूतल पर और पिता और बड़ा भाई ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहते थे। 

10 जुलाई की रात घर लौटा बड़ा पुत्र आनंद 
आरके वर्मा तिलक वार्ड में केनरा बैंक के सामने वाली गली में रहते थे। श्री वर्मा के साथ पत्नी आशा बाई, बड़ा पुत्र आनंद, छोटा बेटा अतुल रहता था। उनका एक बेटा अमेरिका में नौकरी कर रहा है। छोटे बेटे अतुल ने पुलिस को बताया 7 जुलाई को पिता और बड़ा भाई आनंद दोपहर में घर से बिना बताए चले गए। 10 जुलाई को रात में आनंद घर वापस लौट आया। आनंद ने बताया वह अकेला भोपाल रोजगार की तलाश में गया था। 
हत्या की आशंका, इन बिंदुओं पर हो जांच 
आरके वर्मा का शव जिन परिस्थितियों में मिला है उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जिस दीवान के अंदर शव मिला वह बंद था।
शव कपड़े से बंधा हुआ था।
दीवान के ऊपर बिस्तर बिछा हुआ था।
पत्नी और छोटा बेटा घर पर ही थे, लेकिन श्री वर्मा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।  आरके वर्मा का बड़ा पुत्र आनंद भी 7 जुलाई से लापता था।
पुलिस ने सील किया कमरा 
टीआई आरएस चौहान ने बताया प्रथमदृष्टया मामला हत्या का नजर आ रहा है। अभी शव को दीवान से बाहर नहीं निकाला है। गुरुवार को एफएसएल टीम पहुंचने के बाद शव को बाहर निकाला जाएगा। जिस कमरे में शव मिला है उसे सील कर दिया है। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें