Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

नाबालिग को घर से भगा ले गया युवक, परिजन ने एसपी से की शिकायत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

शाहपुर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को युवक घर से भगाकर ले गया। परिजनों ने थाने में युवक की नामजद शिकायत की, लेकिन शाहपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया। इसकी शिकायत नाबालिग के परिजनों ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर की। परिजनों ने बताया 3 जुलाई रात 9.30 बजे मेरी 17 वर्षीय पुत्री घर से बाहर शौच जाने का कहकर निकली थी। लेकिन वापस नहीं आई। पूरे गांव में उसकी तलाश करने पर वह नहीं मिली। ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया गांव के राहुल बेलवंशी ने नाबालिग को गाड़ी पर बैठाकर ले गया है। 4 जुलाई को थाने में आरोपी की नामजद शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात युवक पर मामला दर्ज किया है। 


 www.graminmedia.com

मुलताई.किराना दुकान की दीवार से ईंट निकालकर सामग्री व नगदी ले गए चोर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई

 मासोद में बस स्टैंड स्थित किराना दुकान से अज्ञात चोर 60 हजार रुपए की सामग्री और 7 हजार रुपए चुरा ले गए। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में गड्ढा कर ईंट निकालकर रास्ता बनाया था। गुरुवार सुबह दुकानदार ने दुकान खोली तो चोरी का पता चला। बस स्टैंड पर मुकेश माथनकर की किराना दुकान स्थित है। सुबह मुकेश ने दुकान खोली तो अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पीछे की दीवार से रोशनी अंदर आ रही थी। जाकर देखा तो दीवार में बड़ा सा छेद दिखाई दिया। दुकान में रखी किराना सामग्री, इलेक्ट्राॅनिक कांटा और काउंटर में रखे 7 हजार रुपए नदारद थे। मुकेश माथनकर ने बताया चोर नकदी रुपए के साथ 60 हजार रुपए की सामग्री चुरा कर ले गए। मुकेश ने चोरी की सूचना मासोद पुलिस चौकी में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया


 www.graminmedia.com

छात्र की हत्या पर सुलगा आठनेर, दो शराब दुकानों में लगाई आग, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, 144 लागू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


गुरुवार सुबह विरोध प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए। इसमें महिलाएं, बच्चे भी शामिल थे। उग्र भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए जगह-जगह टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद आठनेर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। करीब 40 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों से भी झूमाझटकी की। तनाव को देखते हुए एसपी ने बैतूल और अन्य आस-पास के थाना प्रभारियों को आठनेर बुला लिया। दो वज्र वाहन भी आए थे। आंसू गैस छोड़ने के उपकरण भी मंगाए थे, लेकिन उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी। 

महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर फेंकी चूड़ियां: सुमित की हत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के ऊपर चूड़ी फेंकी। महिलाओं को उग्र होता देख महिला पुलिस कर्मी को भी बुलाया गया। 
भारी बल रहा तैनात, कलेक्टर, एसपी पहुंचे, सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन में रहीं शामिल 


चार दिनों से लापता पटेल मोहल्ला निवासी बी.कॉम फाइनल के छात्र सुमित लहरपुरे (21) का शव ताप्ती घाट में मिलने से बुधवार रात से ही नगर में तनाव था। गुरुवार को पूरा नगर सुलग उठा। नागरिकों का आक्रोश सड़क पर नजर आया। सुबह से शाम तक दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। 

इस दौरान हिंसक घटनाएं भी हुईं। लोगों ने दो शराब दुकानों को आग के हवाले कर दिया, वहीं जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सुमित के परिजनों ने बैटरी चोर गिरोह पर हत्या की आशंका जताई है। समय पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने पर विरोध में नगर की सैकड़ों महिलाएं भी उतरीं और जमकर नारेबाजी करते हुए हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे मुलताई एसडीओपी अनिल शुक्ला घायल हो गए। पुलिस ने तनाव को देखते हुए नगर में धारा 144 लगा दी। 

आठनेर। पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं करने के विरोध में सैकड़ों महिला-पुरुष और बच्चे सड़क पर प्रदर्शन करते हुए। 

टायर जलाकर रास्ता रोका 
प्रदर्शनकारियों ने सुबह से नगर में प्रमुख मार्गों पर टायर जलाकर रास्ता रोका। यात्री बसों को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया। इससे सरकारी कर्मचारी भी ऑफिस नहीं जा पाए। नगर के सभी स्कूलों को बंद रखा। सेंट्रल बैंक, स्टेट बैंक, सहकारिता बैंक एवं अन्य शासकीय कार्यालय भी बंद रखे। 
इकलौता पुत्र था सुमित 
नंदकिशोर तथा सुमन लहरपुरे का इकलौता पुत्र था सुमित। रविवार रात 10 बजे के बाद से वह गायब था। कॉलेज में पढ़ रहेे पुत्र की मौत से परिवार में गम है। घर में केवल छोटी बहन है। उसकी मौत से मां और बहन की तबीयत बिगड़ गई है। 
मुलताई एसडीओपी घायल 
सुरक्षा व्यवस्था संभालने जिले भर से पुलिस बल तैनात किया था। इसी दौरान उपद्रव करने वालों ने मुलताई एसडीओपी अनिल शुक्ला को पत्थर मार दिया। इससे एसडीओपी अनिल शुक्ला को आंख के पास गहरी चोट आई है। 


एसडीओपी मुलताई को पत्थर मारा, आंख पर आई गंभीर चोट, महिला पुलिस भी की तैनात 

बस स्टैंड पर लाठी चार्ज, मची अफरा-तफरी 
नगर में संचालित दो शराब दुकानों को भीड़ ने आग लगा दी। शहर से दूर शराब दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने बस स्टैंड पर लाठीचार्ज किया। इससे अफरा-तफरी मच गई। कई बेकसूर लाठीचार्ज के चपेट में आ गए। कलेक्टर-एसपी ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। महिलाओं ने नगर में संचालित दोनों शराब दुकानों को बंद करने की मांग एसपी, कलेक्टर से की। 
बैटरी चोर गिरोह पर शक 
सुमित स्वयं के ट्रक में सोया था। साइड वाले ट्रक की बैटरी चोरी हुई थी। चोरों ने सुमित जिस ट्रक में सोया था उसकी बैटरी भी चुराने का प्रयास किया था। तार खुले होने के कारण परिजनों का कहना है सुमित के गायब होने और हत्या में बैटरी चोर गिरोह के होने का हाथ है। 


विरोध के कारण सरकारी कर्मचारी नहीं जा सके ऑफिस, स्टेट, सेंट्रल व अन्य बैंक रहीं बंद 

चार दिन से लापता था सुमित 
बुधवार शाम 6 बजे ताप्ती घाट में मिला चार दिनों से लापता सुमित का शव। 
बुधवार रात 9 बजे शव को अस्पताल लाए। 
रात 11 बजे परिजनों व लोगों ने किया हंगामा, एसपी ने पहुंचकर दी समझाइश। 
गुरुवार सुबह बंद का आह्वान कर सड़क को ब्लाक किया। 
9 बजे पीएम के लिए शव को भिजवाया गया। 
11 बजे एसपी व कलेक्टर आठनेर आए, भारी फोर्स किया तैनात। 
12 बजे महिलाओं ने थाने का घेराव कर सुमित की मौत के मामले की जांच कर गिरफ्तारी की मांग रखी। 
दोपहर 1 बजे बैतूल रोड की शराब दुकान में की तोड़फोड़। इसके बाद हिड़ली रोड की शराब दुकान में भी तोड़फोड़ कर आग लगाई। 
मुलताई एसडीओपी को पत्थर लगने पर दोपहर डेढ़ बजे पुलिस ने किया लाठी चार्ज। 
दोपहर 2 बजे नगर में लगाई धारा 144, कलेक्टर व एसपी ने संभाला मोर्चा। 
मामला दर्ज कर रहे हैं 
आठनेर थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन को हटा दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया था। धारा 144 लगाई है। तोड़फोड़ करने वाले पर मामला दर्ज किया जा रहा है। डीआर तेनीवार, एसपी, बैतू


सेवानिवृत्त व्याख्याता के पेट में धारदार हथियार से तीन वार कर की थी हत्या, शक बड़े बेटे पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
सेवानिवृत्त व्याख्याता के पेट में धारदार हथियार से तीन वार कर की थी हत्या, शक बड़े बेटे पर 

मुलताई  तिलक वार्ड निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता आरके वर्मा की हत्या कर शव को दीवान के अंदर छिपा दिया था। गुरुवार को एफएसएल धर्मवीर कपूर और टीआई आरएस चौहान की उपस्थिति में शव को दीवान से बाहर निकाला। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। शार्ट पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से पेट पर तीन वार होने से हत्या होने की पुष्टि हुई है। पूछताछ में आरके वर्मा के परिजनों ने बड़े पुत्र आनंद पर संदेह व्यक्त किया है। जिससे हत्या की शंका बड़े बेटे आनंद के ऊपर आकर अटक गई है। पुलिस मामले को लेकर पत्नी, बड़े बेटे आनंद और छोटे बेटे अतुल से पूछताछ कर रही है। टीआई आरएस चौहान ने बताया परिजनों ने आनंद पर संदेह व्यक्त किया है। विस्तृत पीएम रिपोर्ट आने की बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 
छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि 
आरके वर्मा का अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर में नगर के मोक्षधाम में किया। छोटे बेटे अतुल ने मुखाग्नि दी। गौरतलब है स्व. वर्मा ने नगर के हायर सेकंडरी स्कूल में कई वर्षों तक रसायन शास्त्र के व्याख्याता के रूप में सेवाएं दीं। जिसके चलते वह आमजन में वर्मा सर के नाम से लोकप्रिय थे। 
इसलिए आनंद वर्मा पर है संदेह 
आरके वर्मा का निवास तिलक वार्ड में केनरा बैंक के सामने वाली गली में हैं। पत्नी आशा बाई और छोटा बेटा अतुल मकान के भूतल पर रहते थे। आरके वर्मा और बड़ा बेटा आनंद मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में रहते थे। आनंद और आरके वर्मा के बीच अक्सर विवाद होता था। आरके वर्मा और आनंद 7 जुलाई को अचानक नदारद हो गए थे। दोनों तीन दिन तक वापस नहीं लौटे तो छोटे बेटे अतुल ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 10 जुलाई को आनंद वापस आया और 11 जुलाई को पिता का शव कमरे में दीवान के अंदर मिला। 
हत्या कर साफ किए खून के दाग 
आरके वर्मा की हत्या बेरहमी से की। पेट पर धारदार हथियार से वार किया। जिससे पेट की नसें बाहर आ गईं थीं। हत्या करने के बाद हत्यारे ने पेट पर कपड़ा बांधा और चार बाय छह के दीवान के अंदर शव को डाल दिया। इसके बाद दीवान पर बिस्तर बिछा दिया। इस दौरान फर्श पर बिखरा खून भी हत्यारे ने पोंछ दिया। आरके वर्मा की स्कूटी भी नदारद है। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें