Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 14 जुलाई 2018

मुलताई पुलिस ने शराब तस्करी में 318 पाँव शराब ,एक मोटर साइकिल दो आरोपी पकड़े

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मुलताई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर  आज सनोली सड़क मार्ग पर मोटर साईकिल पर बोरे में भर करके मुलताई ला रहे दो युवको को शराब सहित पकड़ा। मोटर साइकिल क्रमांक MP 48 M 8348 जो की आज की तारीख में दर्ज है।
 
Registration No : MP48M8348
Owner Sr No : 1Registration Date : 24-06-2006
Owner's Name : MR. MAN SINGH MASKOLEIssue Date : 27-06-2006
Father's/Husband's Name : SHRI MR. WATTU MASKOLEYear Of Manufacture : 01-01-2006
Permanent Address : V/P - BAKUD SARNICity : BETUL
Temporary Address : V/P - BAKUD SARNICard Serial No. : F500512642
Registration Type : NEW
   शराब की मात्रा 180 ml के  नग 318 मात्रा 60 प्रति से कीमत 19 हजार 80 रुपए लीटर में 57 लीटर 
मुलताई पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) में प्रकरण दर्ज करके आरोपी को पुलिस हिरासत में रखा है। जानकार सूत्रों के मुताबिक़ ये शराब मुलताई में बेचने के लिए आती है। नगर में हर गली में खले आम शराब बिक्री का गोरख धंधा चालु है। आज के पकड़े गए आरोपी के नाम भूषण साहू और अंकुश विश्वकर्मा है। नगर में चर्चा का विषय है की जो मोटर साइकिल शराब परिवहन हो रहे थी, उस की नम्बर प्लेट पर बजरंग दल लिखा है ,जो किसी सारणी बाले के नाम से रजिस्टर्ड है। 

 www.graminmedia.com

पुलिस चौकी में आरएसएस कार्यकर्त्ताओ का हंगामा,पुलिस फोर्स भेजा, हालात सामान्य

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


पाथाखेड़ा में आरएसएस कार्यकर्ताओ ने देर रात पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ता यहां पदस्थ एएसआई भदौरिया पर एफआईआर करने और उनका मेडिकल कराने पर अड़े थे। इसके बाद यहां तनाव का माहौल है। जिले भर से पुलिस फोर्स पाथाखेड़ा भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक देर रात पाथाखेड़ा हवाई पट्टी से पुलिस ने 5 युवकों को पकड़ा था। आरोप है कि ये युवक यहां शराब पी रहे थे। पुलिस इन्हें पकड़कर पाथाखेड़ा चौकी ले आयी । आरोप है कि यहां युवकों की पिटाई की गई। इस बीच युवकों के परिजन मौके पर आरएसएस कार्यकर्त्ताओ के साथ पहुच गए। आरएसएस के लक्की महोबे ,सुनील सूर्यवंशी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने इस दौरान एएसआई भदौरिया के नशे में होने की शिकायत करते हुए उनका मेडिकल कराने और उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की। जिस पर चौकी प्रभारी ने इनकार कर दिया इससे भड़के कार्यकर्ता चौकी परिसर में ही धरने पर बैठ गए। यह धरना रात भर चलता रहा। जिससे उपजे तनाव के बाद यहां एडिशनल एसपी श्री घनश्याम मालवीय के नेतृत्व में पुलिस बल भेजा गया है। फिलहाल प्रदर्शन करने वाले मौके से जा चुके है। हालात सामान्य है।
आरोप है कि पुलिस ने पकड़े गए दीपक पवार और उसके साथियों की पिटाई की थी।जिससे आक्रोश भड़का।
इस दौरान कार्यकर्ता पुलिस कर्मियों से बहस करते हुए वीडियो बनाते रहे। वे फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग का कहते हुए पुलिस पर कार्रवाई का दबाव भी बनाते रहे।
इनका कहना है
जो लोग शराब पीते पकड़े गए थे।उनके विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है। एसडीओपी ने खुद जांच की थी एएसआई शराब नही पिये हुए थे।
डी आर तेनीवार एसपी


 www.graminmedia.com

बैतूल पत्नी पीड़ित पति ने गुस्से में कहा तलाक तलाक,तलाक,तो ससुराल वालों ने खूब पीटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल 

बैतूल ।पत्नी प्रताड़ित पति को गुस्से में तलाक तलाक तलाक कहना महंगा पड़ गया ।ससुराल पक्ष के लोगो ने घर मे घुस कर युवक की जमकर पिटाई करदी। गम्भीर हालत में युवक को अस्पताल में किया  भर्ती कराया गया है 
।युवक की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है ।मामला सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा चौकी का है ।
पत्नी की प्रताड़ना से तंग पाथाखेड़ा निवासी मोहम्मद शब्बीर के सब्र का बांध टूट गया और कल शाम उसने अपनी पत्नी ज़ैनब आरा को गुस्से में आकर तलाक तलाक तलाक कह दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि ज़ैनब के घर वालो ने शब्बीर की जमकर घुनाई कर दी ।बेहोशो कि हालत में शब्बीर को घोड़ाडोंगरी अस्पातल में भर्ती कराया गया गया है ।डॉक्टरों के मुताबिक शब्बीर को बंदी चोटें आई है ।फिलहाल शब्बीर की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।
 शब्बीर के मुताबिक उसका निकाह 4 साल पहले ज़ैनब से हुआ था ।शादी के कुछ महीने बाद मां और बहन की तबियत खराब होने पर मैन जैनब को पाथाखेड़ा में घर पर छोड़ने की बात कही थी जिसपर ज़ैनब के घरवालों ने पंचायत बुलाई जिसमें मुझे पंचायत ने फैसला दिया था कि जहां शौहर रहेगा बीवी भी उसी के साथ रहेगी ।दरअसल शब्बीर मंडी दीप में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है ।दोनों के परिवार पाथाखेड़ा में निवास करते है ।
मंडीदीप में कुछ दिन पहले शब्बीर ओर ज़ैनब का कुछ बात पर झगड़ा हुआ था ।झगड़े के बाद ज़ैनब ने अपने घर  वालो को फोन पर उकता सीधा बताया और उसी दिन से दोनों में खासी अनबन बढ़ गई ।घटना के दिन भी लगभग 4 बजे दोनों में काफी नोकझो हुई जिसमे गुस्से गुस्से में शब्बीर ने सबके सामने ज़ैनब को तलाक तलाक तलाक कह दिया ।शाम होते तक तो ज़ैनब के घरवालों ने शब्बीर की जमकर धुनाई कर दी ।

 www.graminmedia.com

बैतूल, भालू का जानलेवा हमला, भालू के सिर पर पत्थर मारने से बची जान...

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | बैतूल 


जिले में बारिश का मौसम शुरू होते ही भालुओं का आतंक भी जंगलों के अंदरूनी इलाकों में शुरू हो गया है। अपने पर्यटन के लिए प्रसिद्ध कुकरू खामला भी इन दिनों भालुओं के आतंक के चलते चर्चाओं में है। ताजा घटनाक्रम में एक जंगल चौकीदार की ऊपर बीती शाम भालू ने हमला करके उसे घायल कर दिया। चौकीदार की बहादुरी से उसकी जान बची लेकिन अभी भी वह जिला अस्पताल में जिंदगी की लडाई लड़ रहा है। 

बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुकरू खामला के पास बोथिया गांव है। इसी बोथिया गांव में गोगाल प्लांटेशन बोथिया बीट के अंतर्गत आता है। इस प्लांटेशन के लिए ही वन विभाग में एक चौकीदार की नियुक्ति की है। रमेश कोगे नाम के 54 वर्षीय  चौकीदार दिन भर इस प्लांटेशन की चौकीदारी करते हैं। जिला अस्पताल में भर्ती रमेश कोगे के अनुसार वे कल शुक्रवार की शाम भी इस प्लांटेशन की चौकीदारी कर रहे थे। तभी उन्हें कुछ आवाज आई जब तक वह पलट कर देखते तब तक एक विशालकाय भालू ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। 

पीठ और गले पर हमला बोलने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही और पास में पड़ा एक बड़ा सा पत्थर उठा कर भालू के सिर पर दे मारा। इसके चलते भालू वहां से भाग गया। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास मवेशी चरा   रहे लोग तुरंत वहां पहुंचे। इसके बाद वे बेहोश हो गए। परिजनों ने बताया कि घायल रमेश को उठाकर गांव लाया गया। तब तक रमेश के भतीजे मनोज मेहरा ने एंबुलेंस बुलाई और उन्हें भैंसदेही अस्पताल ले जाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल रवाना कर दिया गया।

 मनोज मेहरा ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं । 2 दिन पहले ही वह अपने गांव बोथिया आए थे। यहां पर उनके चाचा के साथ यह घटना हो गई। उन्होंने बताया कि कल भैंसदेही अस्पताल में वहां के रेंजर देखने आए थे। जिला अस्पताल में आने के बाद वन विभाग के एक कर्मचारी श्री धुर्वे यहां आज सुबह आए थे । उन्हें यहां पर इलाज तो मिल रहा है लेकिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

।। चौकीदार की देखभाल कर रहे हैं : डीएफओ ।।

इस घटना के संबंध में दक्षिण वनमंडलाधिकारी संजीव झा ने बताया कि उन्हें कल शाम ही जानकारी मिल गई थी। तत्काल व्यवस्था कर चौकीदार को जिला अस्पताल लाया गया। यहां 6 नंबर वार्ड में भर्ती है और वन कर्मचारी इलाज करवा रहे हैं। कल प्रारंभिक चिकित्सा राशि भी दी गई थी।



 www.graminmedia.com

आठनेर लूट में 40, पथराव पर 16 व सिपाही से मारपीट के आरोप में 19 पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता आठनेर 

 चार दिनों से लापता कॉलेज छात्र सुमित लहरपुरे का ताप्ती घाट में शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने गुरुवार को शराब दुकान में आग लगाकर तोड़फोड़ कर पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने शराब दुकान में लूट करने पर 40, एसडीओपी पर पथराव में 16 तथा सिपाही के साथ मारपीट करने वाले 19 लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं आठ लोगों को गिरफ्तार कर भैंसदेही न्यायालय में पेश किया। मृतक सुमित के शरीर पर गहरे घाव होने पर पुलिस ने शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। शुक्रवार को नगर में शांति रही, लेकिन धारा 144 को नहीं हटाया। 
एसडीओपी पीएस ठाकुर ने बताया पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार शहर में तोड़फोड़, लूटपाट के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। अभी और भी कार्रवाई होगी। सुमित की हत्या के मामले में पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह को पकड़ा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात को ही पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन इसका खुलासा नहीं किया है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी। 
आठनेर में शराब दुकान में तोड़फोड़, लूट, एसडीओपी पर पथराव तथा सिपाही से मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। लूट पर 40, एसडीओपी पर पथराव पर 16 तथा सिपाही से मारपीट करने वाले 19 पर केस दर्ज किया है। हत्या के मामले की जांच की जा रही है। डीआर तेनीवार, एसपी, बैतूल 
आठनेर में शराब दुकान में तोड़फोड़, लूट, एसडीओपी पर पथराव तथा सिपाही से मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। लूट पर 40, एसडीओपी पर पथराव पर 16 तथा सिपाही से मारपीट करने वाले 19 पर केस दर्ज किया है। हत्या के मामले की जांच की जा रही है। डीआर तेनीवार, एसपी, बैतूल 

 www.graminmedia.com

सेवानिवृत्त व्याख्याता आरके वर्मा की हत्या का मामला: बड़े बेटे के खिलाफ केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पिता ने बड़े बेटे को दवा खाने कहा, तो नाराज बेटे ने चाकू घोंपकर की थी हत्या 



मुलताई  तिलक वार्ड निवासी सेवानिवृत्त व्याख्याता आरके वर्मा का कातिल उनका बड़ा बेटा आनंद ही निकला। बार-बार दवा खाने का कहने से नाराज बेटे आनंद ने पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर शव को कमरे में रखे दीवान में छिपा दिया था। आरके वर्मा के बड़े बेटे आनंद का कुछ महीनों से भोपाल के मनोचिकित्सक के पास उपचार चल रहा था। आनंद डॉक्टर द्वारा दी दवा का समय पर सेवन नहीं करता था। इस बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच अक्सर कहा-सुनी होती थी। 
7 जुलाई की सुबह भी आरके वर्मा और आनंद के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद के दौरान आनंद ने गुस्से में पिता आरके वर्मा के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद आनंद ने पेट से निकलते खून को रोकने के लिए कपड़ा बांधा और और शव को दीवान के अंदर डाल दिया। कमरे को व्यवस्थित कर दोपहर 2 बजे घर से स्कूटी लेकर चला गया। तीन दिनों तक आनंद लापता रहा। इस दौरान आरके वर्मा का भी कोई पता नहीं चला। 


घर  से निकलते समय छोटे भाई ने देखे थे खून की छींटे 
आनंद ने पिता की हत्या सुबह करीब 11 बजे की थी। इसके बाद कमरे के फर्श पर बिखरे खून और कपड़ों को साफ किया। डेढ़ से दो बजे के दरमियान आनंद कमरे से बाहर निकलकर जाने लगा। इस दौरान छोटे भाई अतुल ने उसे देखा। आनंद के मुंह और पैर पर खून लगा हुअा था। अतुल ने भाई से खून के संबंध में पूछा तो आनंद ने चोट लगने की बात कही। इसके बाद उसने खून पोंछ लिया और अतुल को ऊपर के कमरे में जाने से मना कर दिया। 
विदेश में नौकरी छोड़कर आया था आनंद 
पिता का हत्यारा आनंद पढ़ाई में अव्वल था। मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका, कनाडा सहित अन्य देशों में कंपनियों में नौकरी कर चुका है। नौकरी के दौरान नशे की लत पड़ गई। जिसके चलते उसे नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दो साल से वह पिता के पास मुलताई में रह रहा था। 


 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें