Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 16 जुलाई 2018

शासकीय महाविद्यालय मुलताई में सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना हुई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

आज दिनांक 16 जुलाई 2018 को शासकीय महाविद्यालय मुलताई में सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना की गयी जिसमे अतिथि विधायक चन्द्रशेखर देशमुख जी एवं प्राचार्य वर्षा खुराना एवं छात्रसंघ अध्यक्ष राज वर्मा एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीलेश यादव एवं उपाध्यक्ष पूजा कौसिक स्वेता चौकीकर हर्षा सूर्यवंसी नितिन परिहार देवमन साहू आशु डाहरे अक्षय बींझाड़े हितेश प्रजापति एवं कॉलेज के सभी छात्र एवं छात्राये उपस्तित थे  एवं ताप्ती मार्ग पर एक विशाल रैली भी निकली गयी छात्र संघ पदादिकारियो द्रारा


 www.graminmedia.com

एक और ट्रक पलटा, मुलताई के समीप की घटना

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई


   आज  मुलताई से नागपुर NH 47 पर ग्राम खम्बारा टोल  के समीप  एक ट्रक वाहन क्रमांक MP41GA1046 पलट गया। ट्रक भोपाल से नागपुर जा रहा था। वाहन चालक और हेल्पर को मामूली चोट आई है।                   www.graminmedia.com

ग्राम चिल्हाटी के पास ट्रक का एक्सीटेंड

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


आज सुबह मुलताई से नागपुर NH 47 पर ग्राम चिल्हाटी के समीप  एक ट्राला वाहन क्रमांक MH26 AD 0586 जिसमे रेल्वे विभाग के स्लीपर लदे थे। असंतुलित होकर वाहन का सामने का हिस्सा अलग होगा और पीछे का ट्राला पलट गया है। इसमें वाहन चालक और हेल्पर को मामूली चोट आई है। 
 www.graminmedia.com

एकीकृत जॉच चौकी सुसंद्रा के कर्मचारी हड़ताल राजस्व की क्षति

ग्रामीण मीडिया संवाददाता





मुलताई बैतूल राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित एकीकृत जांच चौकी के कर्मचारीओ का तीन माह से वेतन न मिलने के कारण आज सुबह से काम रोको आंदोलन चालू  किया।  जिसके परिणाम स्वरूप माल वाहक वाहन बिना वजन के आवगम कर रहे है। कर्मचारीओ  की मांग है की उनको पिछले तीन माह से पगार नही दी गई। अपने शिकायत पत्र में जिला कलेक्टर से मांग की है।  वे 7 हजार प्रति माह पर काम करते है। वेतन अभाव में उनकी और उनके परिवार का जीवन संकट में है। जिस कम्पनी के अंतर गत काम कर रहे है।  वे टाल मटोल क़र रही है।  मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा है। 
 www.graminmedia.com

MULTAI लेपर्ड चैरिटेबल अस्पताल का शुभारंभ, VIDEO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


VIDEO



सरकार के साथ मिलकर समाज भी सेवा कार्य करें तो इसके उत्कृष्ट परिणाम सामने आएंगे। हम सभी को सेवा कार्य करते रहना चाहिए। यह बात रविवार को चेरिटेबल अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर राजस्व एवं विज्ञान प्रौद्योगिक मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कही। 

ग्राम परमंडल की सीमा में बने लेपर्ड चैरिटेबल अस्पताल का मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, मप्र रोजगार निर्माण बोर्ड अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र कपूर, नपा उपाध्यक्ष रेखा शिवहरे ने किया। मप्र रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष हेमंत विजयराव देशमुख ने कहा क्षेत्र में अस्पताल का संचालन सराहनीय कार्य है। जिससे क्षेत्रवासियों को उपचार कराने में सुविधा मिलेगी। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने अस्पताल संचालन में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जितेंद्र कपूर और प्रमोद दुबे ने भी विचार रखे। अस्पताल की अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने अस्पताल की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 
उन्होंने मंत्री से ट्रामा सेंटर प्रारंभ करने में सहयोग देने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन सुशील पौनीकर ने किया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सदाशिव गढ़ेकर, शेषराव नागले, मनीष खंडेलवाल, बीई ठाकरे, पवन गुजरे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। अस्पताल के शुभारंभ अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। 

 www.graminmedia.com

मुलताई दोस्त की बहन का अपहरण कर 24 दिन तक करता रहा दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 

दोस्त की बहन का अपहरण कर 24 दिन तक करता रहा दुष्कर्म 
7 जुलाई को परिजनों ने बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी 


अपने दोस्त की 16 वर्षीय बहन को बहला-फुसला कर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। बालिका 22 जून से लापता थी। एसआई मीतू पाल ने बताया थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिका लापता हो गई थी। 
परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। 7 जुलाई को परिजनों ने बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। बालिका के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी ग्राम भेमड़ी (महाराष्ट्र) निवासी विशाल कुमरे का उनके घर पर आना-जाना था। बालिका के भाई से विशाल की दोस्ती थी। 
परिजनों के संदेह व्यक्त करने पर शनिवार को पुलिस ने भेमड़ी में विशाल के घर पर दबिश दी तो बालिका घर पर मौजूद मिली। विशाल घर पर नहीं था। पुलिस ने बालिका को लाकर परिजनों के सुपुर्द किया और विशाल की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली विशाल गौनापुर में है। पुलिस ने विशाल को गौनापुर से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 


 www.graminmedia.com

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई। 



नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज के पास पिकअप की टक्कर से बिजली का खंभा भी हो गया धराशायी।



प्रभातपट्टन मार्ग पर नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज के पास रविवार दोपहर तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पिकअप ने डिवाइडर के बीच में लगे बिजली और संकेतक बोर्ड के खंभे को भी तोड़ दिया। घटना में बाइक सवार बैतूल निवासी दो लोग घायल हो गए थे। जिसमें से एक की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। 

बैतूल के प्रताप वार्ड निवासी सुरेश सिसौदिया (49) अपने साथी महादेव सराटकर (40) के साथ बाइक से ससुराल तिवरखेड़ से लौट रहे थे। ओवरब्रिज के पास तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सुरेश और महादेव दूर फिंका गए। गति तेज होने से पिकअप अनियंत्रित होकर मार्ग के बीच बने डिवाइडर पर चढ़कर खंभे तोड़ते हुए रुकी। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल सुरेश और महादेव को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सुरेश के सिर और हाथ में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। परिजन सुरेश को उपचार के लिए नागपुर ले जा रहे थे। रास्ते में मौत हो गई। महादेव को हाथ और पैर में चोट आई है। 

िसर्फ वह ही नकारात्मक खबर, जो आपको जानना जरूरी है 
आधा घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे घायल 
पिकअप की टक्कर से घायल सुरेश और महादेव मार्ग पर घायल होकर तड़पते रहे। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लेकिन किसी ने भी दोनों को अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था नहीं की। 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मुलताई की एंबुलेंस दूसरे गांव मरीज लेने गई थी। जिससे वह नहीं पहुंच पाई। इस स्थिति में प्रभातपट्टन की 108 एंबुलेंस के पहुंचने के बाद दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। 


 www.graminmedia.com

मुलताई के पत्रकार, श्री अनिल दामेधर का असमय निधन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता MULTAI


शोक संदेश अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की हम सबके प्रिय और मधुर आवाज के धनी हमारे अनिल दामेधर हमारा साथ छोड़ कर चले गए हम सब उनकी पुण्य आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं| 
 www.graminmedia.com  

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें