Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

बैतूल गैंग रेप खुलासा, हिलते हुए ऑटो की वजह से हुआ था गैंगरेप , 4 आरोपी पहुचे जेल...

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल 

बैतूल के सोनाघाटी में पिछले दिनों 8 जुलाई को हुए गैंग रेप के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। जबकि पुलिस ने एक अन्य आरोपी जिसे युवती का प्रेमी बताया जा रहा है पहले ही गिरफ़्तार हो चुका है। पुलिस ने घटना में लिप्त आरोपी प्रभुदयाल को सोमवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि गैंग रेप को अंजाम देने वाले सचिन शर्मा,सलीम शेख और राकेश को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। गिरफतार आरोपियों ने इक़बाले जुर्म कर लिया है। 

आरोपियों और पुलिस ने इस गैंग रेप की वारदात का जो ब्यौरा दिया है।उसने महिला के साथी प्रभुदयाल को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पकड़े गए आरोपी राकेश के मुताबिक जब वे हाइवे पर साथियो के साथ टहल रहे थे तो एक ऑटो उन्हें हिलती हुई दिखी तो उन्हें अजीब लगा जब उन्होंने पास जाकर देखा तो महिला और उसका साथी प्रभुदयाल बिना कपड़ों के आपत्तिजनक हालत में थे। जिस पर उनके फरार साथी और उन्होंने प्रभुदयाल को मारपीट कर भगा दिया और पीड़िता को जंगल मे ले गए जहां रज्जु ने उसके साथ रेप किया। आरोपी के मुताबिक वे लोग वारदात की जगह बाद में पहुचे थे। 

इधर एसडीओपी आनंद राय ने बताया कि महिला के साथी प्रभुदयाल को भी आरोपी बनाया गया है जो महिला को बहला फुसलाकर ले गया था। उसने वहां मौके पर महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। इसी दौरान मौके पर पहुँचे चारो आरोपी जो कि आवारा किस्म के है वहा पहुँचे और महिला का अपहरण कर जंगल मे ले गए जहां उसके साथ सामूहिक दुराचार किया गया।

 www.graminmedia.com

पत्रकार अनिल दामेधर की सामान्य नहीं, रहस्यमय मौत की जांच की मांग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्रामीण मीडिया को कल, दिनांक 16 जुलाई पत्रकार अनिल की अंतेष्टी के अवसर पर पता चला की उनकी मौत सामान्य बीमारी से नहीं है। ग्रामीण मीडिया ने इस बारे में पता लगाया तो जानकारी में आया की, दिनांक 26 जून  रात  मुलताई से 16 किलोमीटर की दूरी पर मुलताई-नागपुर हाइवे मार्ग से करीब 1 किलोमीटर  की दूरी पर ग्राम चिचंडा मार्ग पर पुराने रेल्वे  फाटक से 10 कदम की दूरी पर कोंडर मार्ग रेल्वे  पम्प हाउस के पीछे रेल्वे  का स्थान है।  ग्रामीण मीडिया ने जब और पता लगाया तो चिचंडा दारु दुकान के सेल्स में ने बताया की, उनकी दूकान पर 27 तारीख सुबह 7 बजे ग्राम हतनापुर का गुडू पवार दूध वाले ने बताया की, मुलताई का पत्रकार अनिल दामेधर एक पत्थर पर सिर रख कर सो रहा है। उसने मुझसे कहा की, मुलताई में मेरे घर या मेरे किसी दोस्त को खबर करे की वे मुझे यहां से मुलताई ले जाए. मुझसे जाना नहीं हो रहा है। तत्काल दूध वाले ने करीब की  दूकान वाले को बताया की, मुलताई का अनिल दामेधर मदद मांग रहा है।  उन्होंने देखा की उसकी गाड़ी खड़ी है। गाड़ी में चाबी भी लगी थी। वह एक बड़े से पत्थर पर सिर रख कर के सो रहा था। अनिल  होश में था। उससे उठना नहीं हो रहा था।  उन्होंने पूछा तो कहाँ मुझे मुलताई जाना  है। दारु दूकान के सेल्स में ने पूछा की भाई दारु तो ज्यादा नहीं हो गई। मुँह सुंघा तो शराब की बदबू नहीं थी। लेकिन कोई दवाई जैसी बदबू आ रही थी. वे उसके सहारा दे करके शराब दूकान तक लाए।  मुलताई सुचना दी. मुलताई से पप्पू पठाड़े और राजेश परिहार  आए। खुद का वाहन छोड़ करके बीच में अनिल को बैठकर ले गए  अनिल की ही स्कूटी से। रास्ते में ले जाने वालो को  अनिल ने बताया की वो रात 12 बजे से है। लेकिन चिचंडा तक कैसे पहुंचा पता नहीं कुछ याद नहीं ही कर पा रहा। मुलताई आने के बाद तत्काल डॉ सिसोदिया को दिखाया। डाक्टर ने मरीज का इलाज किया और कहाँ की आप इनको नागपुर ले जाए।इनकी हालत ठीक नहीं है। 
दोपहर को अचानक अनिल ने अजीब अजीब हरकत की मानसिक संतुल खोने लगा तत्काल परिवार जन और दोस्तों ने नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।  तबियत ज्यादा खराब होने से नागपुर के डॉक्टर ने वेंटीलेटर पर रखा। अधिकाँश समय आईसीयू में रहे। दिनांक 27 जून से 16 जुलाई तक 19 दिनों तक इलाज होता रहा। अंत में 16 जुलाई को नागपुर के उसी निजी अस्पताल में अंतिम सास ली। नगर मे चर्चा का विषय है की इस प्रकार से चिचंडा गेट के पास रात दो बजे पहुंचना और मानसिक संतुलन खोना मेडिकल रिपोर्ट में जहर का उल्लेख भी सुनने में आया है। ग्रामीण मीडिया ने अपना एक साथी खोया है तो मांग करता है की उक्त घटना की सीआईडी पुलिस से जांच हो और मुलताई पुलिस ने अभी तक इस प्रकरण में क्या किया बताए। नागपुर से मुलताई को तेहरीर लिखित सूचना तो आई होगी।  गौर तलब हो मुलताई थाने से 10 कदम की दूरी पर अनिल का घर है और इलाज करने वाले डाक्टर का दवाखाना 12 कदम पर मुलताई छोटी सी जगह है मामला एक पत्रकार की मौत का है।  कुछ जांच अभी तक होना चाहिए थी। गौर तलब हो की नागपुर में परिवार जनो को लाखो रूपेय खर्च होने के बाद भी मरीज का बचा नहीं पाए। जांच समय अवधि में हो। 
 www.graminmedia.com

डिस्ट्रिक बस सावंगी जोड़ पर नाली में घुसी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

सावंगी जोड़ के पास दिनांक 16 जुलाई सोमवार अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग से नीचे उतर करके रोड की नाली में घुस गई थी। किसी प्रकार की कोई जनहानि का समाचार नहीं है। 
 www.graminmedia.com

अतिथि शिक्षकों की क्रमिक हड़ताल आज से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

 बैतूल  अतिथि शिक्षकों की बैठक कर्मचारी भवन में हुई। इसमें नियमित करने की मांगों को लेकर मंगलवार से क्रमिक हड़ताल करने का निर्णय लिया। राजू आठनेरे ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली होने बाद भी शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही हैं। घोषणा के बावजूद उनकी मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की जाएगी। बैठक में नीरज वर्मा, राजू आठनेरे, रेवती देशपांडे, अल्पना भास्कर, किरण वानखेड़े, राजेश ठाकरे, चंद्रशेखर बनखेड़े सहित जिले के अतिथि शिक्षक उपस्थित थे। 
 www.graminmedia.com

शादी से लौट रहे मेहमानों की कार को जीप ने मारी टक्कर, 6 घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नेशनल हाईवे पर मालेगांव के पास हुई घटना 


मुलताई  हाईवे पर मालेगांव पेट्रोल पंप के पास शादी से लौट रहे मेहमानों की कार को तेज गति से जा रही जीप ने टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। घायलों को एनएचएआई और 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्रभातपट्टन निवासी राजेंद्र अंबादास सोनी परिवार के साथ रविवार को पिपला नारायणवार विवाह समारोह में गए थे। रात को राजेंद्र सोनी (47), शैजल पिता सुनील सोनी (17), रेणुका पिता राजेंद्र (17), वैशाली राजेंद्र (40), बैतूल निवासी सोनाली मंगेश (26) और विवांश पिता मंगेश (02) कार से प्रभातपट्टन आ रहे थे। कार में पेट्रोल भराने हाईवे से मालेगांव के पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। इस दौरान जीप ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार राजेंद्र, शैजल, रेणुका, वैशाली और सोनाली के हाथ, पैर और कमर में चोट आई है। विवांश को हल्की चोट आई है। राजेंद्र, शैजल, रेणुका, सोनाली को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल लेकर गए। 
 www.graminmedia.com

नगर सहित 259 गांवों में आज 2 घंटे बंद रहेगी बिजली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई क्षेत्र में आज दिनाँक  17 जुलाई  को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मेंटेनेंस कार्य करने के दौरान सप्लाई बंद रहेगी।नगर सहित 259 गांवों में आज 2 घंटे बंद रहेगी बिजली मुलताई|नगर सहित मुलताई और प्रभातपट्टन ब्लॉक के सभी गांवों में मंगलवार दोपहर में दो घंटे बिजली बंद रहेगी। विद्युत कंपनी के उपमहाप्रबंधक संजय यादव ने बताया 132 केवी सब स्टेशन मुलताई में 33 केवी बसबार के मेंटेनेंस के लिए बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। 

 www.graminmedia.com

मुलताई पौधों का जन्मदिन मनाकर ताप्ती उपवन में रोपे 3 हजार पौधे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

 ताप्ती जन्मोत्सव 100 गांवों के लोगों ने पौधे रोपकर पालने का संकल्प लिया, जन्मोत्सव सप्ताह में नगर सहित गांवों में लगाए 
ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के चौथे दिन सोमवार को नगर सहित सौ गांवों में एक साल पहले लगाए पौधों का जन्मदिन मनाया। इसके साथ नए पौधे रोपकर पालने का संकल्प लिया। नगर में फव्वारा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार राकेश शुक्ला, सीएमओ राहुल शर्मा ने पौधों का वितरण किया। इसके बाद सरकारी अस्पताल परिसर, सूर्यनारायण सरोवर, पोस्टऑफिस सहित अन्य स्थानों पर पौधे रोपे। इसके साथ ग्राम मासोद, करजगांव, बरखेड़, डोब, सर्रा, सांवरी, जौलखेड़ा, मोही, हेटी, डिवटिया सहित सौ गांवों में भी पौधरोपण हुआ। सूर्यपुत्री मां ताप्ती उद्गम स्थल महाआरती समिति के सदस्यों ने बताया पिछले साल ताप्ती जन्मोत्सव पर नगर सहित सौ गांवों में दो हजार पौधे रोपे थे। जिसमें से 1300 पौधे पनप गए हैं। इन पौधों का जन्मदिन मनाकर ताप्ती उपवन में नए पौधे रोपे। सदस्यों ने बताया मंगलवार को गांवों में समरसता दिवस मनाते हुए महाप्रसादी के लिए प्रत्येक घर से अनाज संग्रहित किया जाएगा। 
स्कूली बच्चों ने सुबह बनाई रंगोली, दोपहर में उकेरे चित्र ताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह में सोमवार को नगर पालिका ने रंगोली और चित्रकला स्पर्धा कराई। सुबह ताप्ती सरोवर के तट पर स्थित कुनबी मंगल भवन में रंगोली स्पर्धा शुरू हुई। स्पर्धा में 80 बालिकाओं, चार बालक और तीन महिलाओं ने भाग लिया। प्राथमिक वर्ग में विक्रम दिनेश, मानसी संजू, प्रेरणा काले ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग में पलक दिनेश, नयना, राशि, हाईस्कूल स्तर पर रुक्मणि, दिव्याणी, योगिता, हायर सेकंडरी वर्ग में हेमलता, रिया, त्रिवेणी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। पार्षद बटनी बाई कड़वे, उमेश बेलदार, शिक्षक महेश खत्री, सीएमओ राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में स्पर्धा हुई। दोपहर में कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में चित्रकला स्पर्धा हुई। स्पर्धा में दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सरोवर को साफ रखने का संदेश देते हुए चित्र उकेरे। शिक्षिका रश्मि बाथरे के मार्गदर्शन में स्पर्धा हुई।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें