Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 18 जुलाई 2018

अस्पताल के टायलेट में मिला नवजात का शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



जिला अस्पताल के वार्ड नंबर 3 के टॉयलेट में बुधवार को  एक नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया । जिला अस्पताल के महिला सर्जिकल वार्ड में  टॉयलेट सीट के अंदर नवजात बच्चे का शव मिला है । नवजात के शव मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड में मरीजों से नवजात बच्चे के बारे में जानकारी ली लेकिन किसी को बच्चा कहा से आया इसकी जानकारी नही थी। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर रानू वर्मा और स्टाफ के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर 3 बजे की है जब नर्सिंग स्टाफ को टॉयलेट में नवजात पड़े होने की सुचना मिली थी जिसके बाद स्टाफ ने हॉस्पिटल पुलिस चौकी को सूचना दी गई । डॉक्टर के मुताबिक महिला सर्जिकल वार्ड में गर्भवती महिलाओ को नहीं रखा जाता है उनके लिए एनसी (ANC)  वार्ड है जहा गर्भवती महिलाओ को रखते है इस मामले से यही लग रहा है की कोई बाहरी व्यक्ति नवजात को टॉयलेट में डाल कर चला गया हो । वही अस्पताल चौकी ने मर्ग कायम  कर  जांच शुरू कर दी है और घटना के हर पहलुओ के बारे छानबीन कर रही है ।

 www.graminmedia.com

जहर देकर की पत्रकार की हत्या ?..पत्नी ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

पत्रकार अनिल दामेधर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अब मामला गंभीर होते जा रहा है। सबसे पहले ग्रामीण मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था कि पत्रकार की मौत सामान्य नही इसके पीछे कुछ अनसुलझी गुथी है और ग्रामीण मीडिया ने पुलिस से मांग भी की थी कि यह मामले पर शीघ्रता से कार्यवाही की जानी चाहिये।इसी बात को लेकर आज पत्रकार अनिल दामेधर की पत्नी सपना दामेधर ने भी मुलताई थाना प्रभारी से शिकायत की है कि उनके पति की किसी ने जहर देकर हत्या की है।
आप नीचे पत्र देख सकते है।

ग्रामीण मीडिया मांग करता है कि शिघ्रता से इस विषय पर कार्यवाही की जाए ।

ग्रामीण मीडिया शासन से भी मांग करता है कि अनिल के परिवार को मध्यप्रदेश शासन 10 लाख तक सहायता राशि प्रदान करे।



हमारी पिछली खबर जिसमे प्रमुखता से हमने उठाया था मुद्दा
ग्रामीण मीडिया को कल, दिनांक 16 जुलाई पत्रकार अनिल की अंतेष्टी के अवसर पर पता चला की उनकी मौत सामान्य बीमारी से नहीं है। ग्रामीण मीडिया ने इस बारे में पता लगाया तो जानकारी में आया की, दिनांक 26 जून  रात  मुलताई से 16 किलोमीटर की दूरी पर मुलताई-नागपुर हाइवे मार्ग से करीब 1 किलोमीटर  की दूरी पर ग्राम चिचंडा मार्ग पर पुराने रेल्वे  फाटक से 10 कदम की दूरी पर कोंडर मार्ग रेल्वे  पम्प हाउस के पीछे रेल्वे  का स्थान है।  ग्रामीण मीडिया ने जब और पता लगाया तो चिचंडा दारु दुकान के सेल्स में ने बताया की, उनकी दूकान पर 27 तारीख सुबह 7 बजे ग्राम हतनापुर का गुडू पवार दूध वाले ने बताया की, मुलताई का पत्रकार अनिल दामेधर एक पत्थर पर सिर रख कर सो रहा है। उसने मुझसे कहा की, मुलताई में मेरे घर या मेरे किसी दोस्त को खबर करे की वे मुझे यहां से मुलताई ले जाए. मुझसे जाना नहीं हो रहा है। तत्काल दूध वाले ने करीब की  दूकान वाले को बताया की, मुलताई का अनिल दामेधर मदद मांग रहा है।  उन्होंने देखा की उसकी गाड़ी खड़ी है। गाड़ी में चाबी भी लगी थी। वह एक बड़े से पत्थर पर सिर रख कर के सो रहा था। अनिल  होश में था। उससे उठना नहीं हो रहा था।  उन्होंने पूछा तो कहाँ मुझे मुलताई जाना  है। दारु दूकान के सेल्स में ने पूछा की भाई दारु तो ज्यादा नहीं हो गई। मुँह सुंघा तो शराब की बदबू नहीं थी। लेकिन कोई दवाई जैसी बदबू आ रही थी. वे उसके सहारा दे करके शराब दूकान तक लाए।  मुलताई सुचना दी. मुलताई से पप्पू पठाड़े और राजेश परिहार  आए। खुद का वाहन छोड़ करके बीच में अनिल को बैठकर ले गए  अनिल की ही स्कूटी से। रास्ते में ले जाने वालो को  अनिल ने बताया की वो रात 12 बजे से है। लेकिन चिचंडा तक कैसे पहुंचा पता नहीं कुछ याद नहीं ही कर पा रहा। मुलताई आने के बाद तत्काल डॉ सिसोदिया को दिखाया। डाक्टर ने मरीज का इलाज किया और कहाँ की आप इनको नागपुर ले जाए।इनकी हालत ठीक नहीं है। 

दोपहर को अचानक अनिल ने अजीब अजीब हरकत की मानसिक संतुल खोने लगा तत्काल परिवार जन और दोस्तों ने नागपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।  तबियत ज्यादा खराब होने से नागपुर के डॉक्टर ने वेंटीलेटर पर रखा। अधिकाँश समय आईसीयू में रहे। दिनांक 27 जून से 16 जुलाई तक 19 दिनों तक इलाज होता रहा। अंत में 16 जुलाई को नागपुर के उसी निजी अस्पताल में अंतिम सास ली। नगर मे चर्चा का विषय है की इस प्रकार से चिचंडा गेट के पास रात दो बजे पहुंचना और मानसिक संतुलन खोना मेडिकल रिपोर्ट में जहर का उल्लेख भी सुनने में आया है। ग्रामीण मीडिया ने अपना एक साथी खोया है तो मांग करता है की उक्त घटना की सीआईडी पुलिस से जांच हो और मुलताई पुलिस ने अभी तक इस प्रकरण में क्या किया बताए। नागपुर से मुलताई को तेहरीर लिखित सूचना तो आई होगी।  गौर तलब हो मुलताई थाने से 10 कदम की दूरी पर अनिल का घर है और इलाज करने वाले डाक्टर का दवाखाना 12 कदम पर मुलताई छोटी सी जगह है मामला एक पत्रकार की मौत का है।  कुछ जांच अभी तक होना चाहिए थी। गौर तलब हो की नागपुर में परिवार जनो को लाखो रूपेय खर्च होने के बाद भी मरीज का बचा नहीं पाए। जांच समय अवधि में हो। 

www.graminmedia.com

जाने कहाँ कितनी बारिश, पिछ्ले 5 दिनों के आंकड़े, मुलताई, बैतूल सम्पूर्ण जिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल जनसंपर्क






                     www.graminmedia.com

आवास पर गिरा पेड़ बाल बाल बचा परिवार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल कॉलोनी वार्ड क्रमांक 11 जय स्तंभ चौक के पास सरकारी आवास पर पेड़ गिर गया। जय स्तंभ चौक पर व्यापारी सुभाष कनौजिया ने बताया की पानी के साथ हल्की हवा चल रही थी कि अचानक देखते ही देखते हरा भरा पेड़ सरकारी आवास पर गिर गया ।
पीड़ित आवास निवासी पवन ने बताया की उनका परिवार बाल-बाल बचा जिस वक्त पेड़ गिरा उस वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर थे बच्चे उसी रूम में सो रहे थे जिस पर पेड़ गिरा है । पवन ने बताया मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के हॉस्पिटल कॉलोनी में निवास करते हैं एवं सरकारी आवास के सामने एक सेठ बनाया था पेड़ गिरने से सेट पूरी तरह टूट गया है। पवन ने बताया पेड़ गिरने से उन्हें 25 हजार का नुकसान हुआ है लोहे की 10 सीट सेट की दीवार और घर की बाउंड्री वॉल पूरी तरह टूट गई ।
घटना की जानकारी क्षेत्र में लगते ही क्षेत्रवासी धीरे धीरे कर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए सभी ने पीड़ित परिवार के घर से पेड़ की डगान एवं पेड़ हटाने में साथ मिलकर सहयोग किया ।


 www.graminmedia.com

मुलताई, छात्रा से छेड़छाड़, युवक के खिलाफ केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
स्कूल जा रही 9वीं की छात्रा से  छेड़छाड़, युवक के खिलाफ केस दर्ज 

मुलताई| थाना क्षेत्र के एक गांव की 9वीं की छात्रा के साथ रास्ते में युवक ने छेड़छाड़  की। छात्रा ने घटना की जानकारी स्कूल पहुंचकर शिक्षिका को दी। इसके बाद थाना  पहुंचकर युवक की रिपोर्ट दर्ज कराई।  छात्रा ने बताया वह सोमवार को अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी। इस  दौरान चिचंडाढाना निवासी अभिषेक पिपरदे  ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। अभिषेक  ने सहेलियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग  किया। पुलिस ने अभिषेक के खिलाफ  छेड़छाड़ करने के साथ पास्को एक्ट के  तहत केस दर्ज किया है।


 www.graminmedia.com

दो महिलाओं की मौत, पिकअप पलटी, तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहीं थी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता |चिचोली

 चिचोली थाने के हरदा रोड पर  यादव ढाबे के पास सोमवार रात एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।  हादसे में पिकअप सवार दो महिलाओं  की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो  गए। घायलों को चिचोली अस्पताल  में भर्ती कराया है। एएसआई कमल  सिंह ठाकुर ने बताया चिरापाटला गांव के लोग देर रात नांदरा गांव से एक तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे थे। हरदा  रोड पर यादव ढाबे के पास पिकअप  पलटने से सवार 7 लोग घायल हो  गए। इसमें से दो महिलाओं की हालत  गंभीर थी। सभी घायलों को चिचोली  अस्पताल पहुंचा। जहां संतरी बाई  पति शंकर भलावी (60) की मौत  हो गई। वहीं गंभीर घायल रखिया बाई  पति जगन भलावी (55) वर्ष को  बैतूल जिला अस्पताल रैफर किया।  जहां उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे  में सुखवंती बाई, मल्लू बाई, मूलिया  , फूलवती एवं रामकरण घायल  हुए। www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें