ग्रामीण मीडिया संवाददाता
वीडियो देखें
मंदिर की तलाश
वीडियो देखें
मंदिर की तलाश
बड़ी खबर बड़ी खबर ताप्ती परिक्रमा मार्ग से मां संतोषी का दो कक्षों का मंदिर और माता की प्रतिमा दिखाई नही दे रहा है। इस के स्थान पर एक नारियल की दुकान लग गई हैं। खोज करने पर दो वर्ष पूर्व निर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर में उपेक्षित तरिके से बिना गुम्बद के प्रतिमा के समक्ष दिवाल मुख्य मार्ग और मंदिर के सामने वाले कक्ष से माता को अलग थलग कर दिया। इस सम्बंध में तत्कालीन एसडीएम पंकज जैन ने अतिक्रमण का मंदिर प्रबंधक पर प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें उनके तबादले के बाद आज तक कुछ नहीं हुआ। ग्रामीण मीडिया सेंटर मांग करता हैं कि माता संतोषी के मंदिर को पूर्ववत करे। इस मंदिर के साथ छेड़छाड़ कर जन भावना को ठेस पहुंचाने वालों पर केस दर्ज करे। अतिक्रमण के प्रकरण का जनहित में निराकरण।
www.graminmedia.com