पुलिस की चालानी प्रक्रिया ठीक नहीं है। एक ओर प्रदेश सरकार गांव गांव में जाकर आम गांव वालों को तिलक लगाकर के सम्मान कर रही है। वही दूसरी ओर नगर के चौराहे पर वाहनों की चाबी छिन करके आपने पुलिस कर्मियों से सरे बाजार अपमानित करके सड़क पर पैदल कर देती है। जिस प्रकार से नागपुर में मोबाइल फोटो या सीसीटीवी कैमरे से व्यवस्था सुधारी हैं। प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के जैसे नागपुर में आम आदमी, नेता, सरकार सरकारी पुलिस सब यातायात नियमों का पालन करते हैं। विधायक जी जनता को अपमानित हो से बचाए। नियमों को सरल बनाए।
www.graminmedia.comTranslate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
शनिवार, 21 जुलाई 2018
मृत पशु को सरकार क्या मदद करती है , जाने
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पीड़ित किसान इस जानकारी को समझे और अन्य किसानो को बताए। शासन ने विधुत करंट से पशुओ की मौत को भी प्राकृतिक आपदा की तरह माना है
पीड़ित किसान इस जानकारी को समझे और अन्य किसानो को बताए। शासन ने विधुत करंट से पशुओ की मौत को भी प्राकृतिक आपदा की तरह माना है
। तहसीलदार को आवेदन के साथ पुलिस FIR रिपोर्ट, मेडिकल रिपोर्ट , मौका पंचनामा रिपोर्ट, फोटो ग्राफ आदि दस्तावेज के साथ दे। ग्रामीण मीडिया का प्रयास है की किसानों को हर संभव मदद हो। कई अवसरों पर जानकारी अभाव में किसान शासन की जन कल्याण कारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है।
मुलताई| बिजली कंपनी की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्र में लगातार करंट लगने से मवेशियों की मौत हो रही है। शुक्रवार को ग्राम खड़आमला में खेत में टूटे बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। इसके पहले गुरुवार को ग्राम कामथ में करंट लगने से एक किसान के तीन मवेशियों की मौत हो चुकी है। खड़आमला निवासी हेमराज अमरूते ने बताया सुबह मवेशी को लेकर खेत की ओर जा रहा था। इस दौरान खेत के पास खंभे पर लगे बिजली के तार टूटकर नीचे गिरे हुए थे। टूटे हुए तार के संपर्क में आने से दो मवेशियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके पहले ग्राम कामथ, मंगोना, परमंडल सहित अन्य गांवों में करंट लगने से मवेशियों की मौत हो चुकी है।
www.graminmedia.com
ताप्ती जन्मो उत्सव के बाद न.प,कर्मीयो और स्कूल छात्रों ने की सफाई ,4 ट्राली कचरा
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पवित्र नगरी मुलताई की एक खासियत है कि , नगर के सभी नागरिक जहाँ अपने अधिकार के लिए संघर्ष करते है, वही अपने कर्तव्य में भी कभी पीछे नहीं रहते है। लाखो श्रदालु आये. नगर में जगह जगह भंडारे चले। एक ही दिन में सभी स्थानों का सब ने मिलजुल करके कचरा ट्राली से बहार कर दिया। इसके अलावा भीड़ में भी स्व अनुशासन था। इतनी बड़ी भीड़ छोटा पड़ रहा था ,परिक्रमा मार्ग कही छेड़ छाड़ , पर्स चोरी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या गुंडागर्दी नहीं थी। बड़ी संख्या में सेल्फी चल रही थी। माँ ताप्ती की सजवाट और स्वच्छता का आनंद लिया सभी ने नगरपालिका मुलताई,पुलिस प्रशासन और राजस्व प्रशासन सभी को धन्यवाद। ग्रामीण मीडिया से चर्चा में एसडीएम राजेश शाह ने बताया की रिकार्ड जनता आई है।
www.graminmedia.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ▼ 2018 (1502)