ग्रामीण मीडिया सेंटर की कोशिश है कि, हर हाल में गांव की सूरत बदलना चाहिए और आप के नेताओ ने चुनाव के बाद क्या क्या किया अच्छा या बुरा जाने। इससे पहले जिला पंचायत सदस्य और मुलताई विधायक के प्रमुख सलाहकार हरी राम नागले का गृहग्राम चिचंडा विधायक निधी की कीचड़ वाली सड़क दिखाई थी।अब विधायक के राजनीती के गुरु राजा पवार के गृहग्राम जौलखेड़ा की बदहाल सड़क देखे।
निरगुड़ से जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन तक का मार्ग बदहाल, कीचड़ से लथपथ होकर पहुंचते हैं स्कूल, विद्यार्थी स्टॉप डेम के पानी से साफ करते हैं कपड़े छह गांव के ग्रामीण पहुंचते हैं स्टेशन, होती है परेशानी निरगुड़ के बच्चों का स्कूल तक जाना और ग्रामीणों का जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचना हुआ मुश्किल
जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए ग्राम निरगुड़, कुंडई, बोथिया, एनस, मोही और सूखाखेड़ी के ग्रामीण भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। रात में कीचड़ में चलना मुश्किल हो जाता है। मार्ग पर कीचड़ होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीण भवानी सिंह चौहान, दिनेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर कालभोर आदि ने बताया ग्राम पंचायत ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की थी। इसके बाद मार्ग पर मिट्टी डाल दी। जिसे समतल नहीं किया। जिससे कीचड़ हो गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव धनराज उबनारे ने बताया मार्ग पर मुरम डाला जा रहा है। जल्द मार्ग को व्यवस्थित किया जाएगा।
ब्लॉक के ग्राम निरगुड़ से जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। पंचायत की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। पंचायत ने पाइप लाइन बिछाने के लिए मार्ग की खुदाई तो की लेकिन मार्ग को व्यवस्थित नहीं किया। जिससे मार्ग पर कीचड़ हो गया है। इस मार्ग से बच्चे स्कूल जाते हैं।
कीचड़ होने से बच्चे लथपथ होकर स्कूल तक पहुंचते हैं। कीचड़ में भिड़ने पर बच्चे रास्ते में पड़ने वाले स्टॉप डेम पर पहुंचते हैं और गंदगी साफ कर स्कूल जाते हैं। प्राथमिक स्कूल के आराध्य सिंग चौहान, लक्ष्या चौहान, अरूण कालभोर, आयुश आदि ने बताया मार्ग पर कीचड़ होने से एक हाथ में जूते-चप्पल और दूसरे हाथ में बैग रखकर चलना पड़ता है। कई बार मार्ग पर फिसलन होने से गिर जाते हैं