Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 24 जुलाई 2018

चुनाव हलचल, मुलताई विधान सभा चुनाव के पूर्व, कांग्रेस पार्टी के मुस्लिम नेता हाजी शम्मी खान से चर्चा के अंश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

वीडियो

 मुलताई विधान सभा में अपनी विशेष पहचान रखने वाले हाजी शम्मी खान ने ग्रामणी मीडिया से चर्चा में बोले की आगमी चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विधायक पद के योग्य उम्मीदवार एक मात्र डॉ पी आर बोडखे है। उनको ही विधायक की टिकिट मिलनी चाहिए। भाजपा के राज में आम जनता परेशान है। हर स्तर पर ये लोग भेद भाव करते है। मुलताई बस स्टेण्ड के नामकरण का उदाहरण दिया। गांव गांव में पानी की तरह पैसा तो बह रहा है पर विकास नदारत है। गांवो में सड़को के ये हाल है की वाहन तो दूर पैदल भी नहीं चल सकते है। देखे उनसे  ग्रामीण मीडिया से चर्चा के कुछ अंश
 www.graminmedia.com

चुनाव हलचल, मुलताई विधान सभा के कांग्रेस पार्टी के सशक्त दावेदार, पूर्व विधायक पीआर बोडखे से चर्चा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



वीडियो -


आगामी विधान सभा को लेकर चुनावी गतिविधियां तेज हो चुकी है।  हर पार्टी को योग्य और चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश है।  ग्रामीण मीडिया ने आज पूर्व विधायक पीआर बोडखे से चर्चा की तो उन्होंने पूरी दमदारी से कांग्रेस पार्टी से अपनी उम्मीदवारी रखी। राजनीती में वे एक बेदाग़ छवि के नेता है। मुलताई जल आवर्धन योजना इनके प्रयासों से ही मुलताई नगर को मिली थी। उनको आरोप है कि , भाजपा के राज में काम कम और बाते ज्यादा हुई है। जनता इनके भिन्न भिन्न प्रकार के टेक्स प्रणाली से दुखी है। आम जनता की आधे से अधिक कमाई इनके टेक्स में चली जाती है।  योजना की आपसी ने नेता चांदी काट रहे है। अधिकारी राज है। जिले में केवल एक या दो नेताओ को छोड़ करके सभी इस व्यवस्था से परेशान है। ग्रामीण रोजगार योजना जो कांग्रेस शासन काल में आई थी।  जिस अधिनियम से ग्रामीण को 100 दिनों का रोजगार मिलता था। उसको सुनियोजित तरिके से बन कर दिया है। आम ग्रामीण परेशान है। चुनिंदा नेता ग्रामो के विकास का पूरी राशि  डकार रहे है। आकड़ो की बाजीगिरी है भाजपा सरकार। आम आदमी को कभी नोट बंदी से तो कभी जीएसटी से परेशान करके व्यस्त रखना चाहती है। कभी किसी गरीब के मन की बात नहीं सुनते उलटा उन गरीबो को जबरन अपने मन की बात सूना सूना करके परेशान कर दिया है। पीआर बोडखे पूर्व विधायक से ग्रामीण मिडिया से मुलाक़ात में खुल करके बोले। उन्होंने ये भी बताया की कांग्रेस में भी कुछ जय चंद है। जो दिन भर बड़े नेताओ की चापलूसी करते है। VIP जीवन जीते है। खुद को गरीबो का मसीहा कहते है। कथनी और करनी का अंतर अब जनता समझ गई है। 
 www.graminmedia.com

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार योजना पुरस्कार के चयन के लिए वर्ष 2017-18



कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के तहत किसान एवं समूह से पुरस्कार के लिए जिले के विकासखंड स्तरीय कार्यालयों पर आवेदन 30 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। यह आवेदन कृषि, मछली पालन, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी फसल करने वाले किसान कर सकेंगे। चयन के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन हुआ है। सर्वोत्तम कृषक का चयन 15 अगस्त 2018 तक समिति करेगी। सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के लिए 5 समूहों को भी दिए जाएंगे। चयनित किसानों को 26 जनवरी को पुरस्कार दिया जाएगा। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हैं। वही परियोजना संचालक आत्मा ,उद्यानिकी ,पशु पालन, मछली पालन, रेशम पालन विभागों के प्रमुख और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी इसमें सदस्य बनाए गए हैं। पुरस्कार के चयन के लिए वर्ष 2017-18 में किसानों द्वारा अपनाई गई तकनीकी उपज एवं उत्पादकता के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा। 
यहां करें - संपर्क शिक्षक उन्नतिशील कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग ,पशुपालन विभाग, कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन प्राप्त कर 30 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। सर्वोत्तम कृषक का चयन 15 अगस्त तक समिति करेगी। विभाग के अधिकारियों के माध्यम से किसानों के आवेदन पत्र जिला स्तर पर चयन के लिए जाएंगे। पूरे प्रदेश में चयनित किसानों को 26 जनवरी 2019 को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वही एक बार पुरस्कार के लिए चयनित किसानों को अगले 10 वर्षों तक चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा । 
सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा के अंतर्गत कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि अभियांत्रिकी गतिविधियों के तहत किसानों को पुरस्कृत करेंगे 

जिला स्तरीय पुरस्कार हर जिले में पांच पुरस्कार राशि 25000 
 विकास खंड स्तरीय पुरस्कार हर विकासखंड में 5 किसान पुरस्कार राशि 10000 प्रति किसान 
 समूह पुरस्कार हर जिले में 5 पुरस्कार राशि 20000 प्रति समूह 


गायक अनिल की मौत का 20 दिन में खुलासा नहीं, तो होगा आंदोलन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


नगर के प्रसिद्ध गायक एवं पत्रकार अनिल दामेधर की मौत का खुलासा 20 दिन में नहीं होने पर पुलिस थाने का घेराव सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह चेतावनी नगरवासियों और पत्रकारों ने सोमवार को एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को ज्ञापन देते हुए कही। 

अनिल सोनी, चिंटू खन्ना सहित अन्य लोगों ने एसडीओपी को बताया 26 जून की रात में अनिल घर से निकला इसके बाद वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन सुबह अनिल नगर से 16 किमी दूर चिचंडा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बेहोश मिला था। जिसे उपचार के लिए नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 20 दिन तक उपचार होने के बाद उसकी मौत हो गई। जांच में अनिल की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से होने का खुलासा हुआ है। अनिल की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। जिसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की जाना चाहिए। जिससे दोषियों पर ठोस कार्रवाई हो सके। 15 अगस्त के पहले मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। एसडीओपी ने बताया इस प्रकरण के लिए टीम गठित कर जांच की जा रही है। जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। 15 अगस्त के पहले मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा 

 www.graminmedia.com

मुलताई विधायक के राजनीती के गुरु राजा पवार के गृहग्राम जौलखेड़ा की बदहाल सड़क देखे।


ग्रामीण मीडिया सेंटर की कोशिश है कि, हर हाल में गांव की सूरत बदलना चाहिए और आप के नेताओ ने चुनाव के बाद क्या क्या किया अच्छा या बुरा जाने। इससे पहले जिला पंचायत सदस्य और मुलताई विधायक के प्रमुख सलाहकार हरी राम नागले का गृहग्राम चिचंडा विधायक निधी की कीचड़ वाली सड़क दिखाई थी।अब विधायक के राजनीती के गुरु राजा पवार के गृहग्राम जौलखेड़ा की बदहाल सड़क देखे। 
निरगुड़ से जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन तक का मार्ग बदहाल, कीचड़ से लथपथ होकर पहुंचते हैं स्कूल, विद्यार्थी स्टॉप डेम के पानी से साफ करते हैं कपड़े छह गांव के ग्रामीण पहुंचते हैं स्टेशन, होती है परेशानी निरगुड़ के बच्चों का स्कूल तक जाना और ग्रामीणों का जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचना हुआ मुश्किल 
जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए ग्राम निरगुड़, कुंडई, बोथिया, एनस, मोही और सूखाखेड़ी के ग्रामीण भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। रात में कीचड़ में चलना मुश्किल हो जाता है। मार्ग पर कीचड़ होने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। ग्रामीण भवानी सिंह चौहान, दिनेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर कालभोर आदि ने बताया ग्राम पंचायत ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की थी। इसके बाद मार्ग पर मिट्टी डाल दी। जिसे समतल नहीं किया। जिससे कीचड़ हो गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव धनराज उबनारे ने बताया मार्ग पर मुरम डाला जा रहा है। जल्द मार्ग को व्यवस्थित किया जाएगा। 

ब्लॉक के ग्राम निरगुड़ से जौलखेड़ा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है। पंचायत की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। पंचायत ने पाइप लाइन बिछाने के लिए मार्ग की खुदाई तो की लेकिन मार्ग को व्यवस्थित नहीं किया। जिससे मार्ग पर कीचड़ हो गया है। इस मार्ग से बच्चे स्कूल जाते हैं। 

कीचड़ होने से बच्चे लथपथ होकर स्कूल तक पहुंचते हैं। कीचड़ में भिड़ने पर बच्चे रास्ते में पड़ने वाले स्टॉप डेम पर पहुंचते हैं और गंदगी साफ कर स्कूल जाते हैं। प्राथमिक स्कूल के आराध्य सिंग चौहान, लक्ष्या चौहान, अरूण कालभोर, आयुश आदि ने बताया मार्ग पर कीचड़ होने से एक हाथ में जूते-चप्पल और दूसरे हाथ में बैग रखकर चलना पड़ता है। कई बार मार्ग पर फिसलन होने से गिर जाते हैं

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें