Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 5 अगस्त 2018

बैतूल जिला , बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

शराब पिलाने के बहाने बुजुर्ग महिला के साथ किया दुष्कर्म
बेहोश हालात में मिली महिला आरोपी मौके से फरार


आमला। आमला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत निमझिरी में बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है घटना शुक्रवार की बताई जा रही है ग्राम निमझरी थाना आमला के रहने वाले गुड्डू कोरकू उम्र 30 वर्ष ने एक बुजुर्ग महिला को शराब पिलाने के बहाने ग्राम निमझिरी के बाहर ले जाकर उक्त बुजुर्ग महिला को नशे में करके उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया महिला ने शनिवार को अपने परिजनों घटना के बारे में बताया महिला के परिजनों सहित पूरे परिवार ने शनिवार को थाना आमला कर रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच की जांच के उपरांत गुड्डू कोरकू को पर धारा 376 का मामला पंजीबद्ध किया गया है इस विषय में थाना प्रभारी संतोष चौहान से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर आरोपी गुड्डू खिलाफ धारा 376 का मामला पंजीबद्ध किया गया है।पीड़िता ने बोला चार लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म और पुलिस बोली कि एक युवक ने ही किया दुष्कर्म।

 www.graminmedia.com

छात्रा को लिफ्ट देकर झोपड़ी में ले जाकर किया दुष्कर्म

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



चिचोली| थाना क्षेत्र की एक नाबालिग  स्कूली छात्रा को लिफ्ट देकर स्कूल  छोड़ने के बहाने एक युवक ने  मऊपानी गांव में झोपड़ी में ले जाकर  दुष्कर्मकिया। नाबालिग छात्रा ने थाने  में मामले की शिकायत की है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी  युवक पर मामला दर्ज कर हिरासत में  ले लिया है। एसआई मोनिका पटले  ने बताया 15 वर्षीय 9वीं की छात्रा घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में  खेड़ी निवासी सोनू प्रजापति 23 वर्ष  ने बाइक से अाकर छात्रा को स्कूल  छोड़ने के लिए लिफ्ट दी। युवक  छात्रा को स्कूल के बहाने मऊपानी  गांव में ईंट भट्टे के पास एक झोपड़ी  में ले गया। जहां उसने छात्रा से  दुष्कर्म किया। इससे पहले भी युवक  उसके साथ दुष्कर्म कर चुका था। दो  माह से लगातार उसके साथ डरा- धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।


 www.graminmedia.com

पेट पर घूंसे मारकर कर दी छात्र की हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

हत्याकांड का खुलासा| शराब पीने व गर्लफ्रेंड बनाने के लिए करते थे बैटरी चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार



आठनेर के छात्र सुमित लहरपुरे  हत्याकांड का शनिवार को पुलिस  ने खुलासा किया। सुमित की हत्या बैटरी चोर गिरोह ने की थी। इस  मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार  हैं। आरोपियों ने बैटरी चोरी के दौरान  ट्रक में सोए सुमित के जागने पर  इस घटना को अंजाम दिया। पहले  आरोपियों ने सुमित को टवेरा में  डालकर घंूसों से पेट पर वार कर  हत्या कर दी, उसके बाद ताप्ती घाट में शव को फेंक दिया। आरोपियों ने  घटना को शराब के नशे में अंजाम  दिया।  आठनेर निवासी छात्र सुमित पिता नंदकिशोर लहरपुरे (19) 9  जुलाई से लापता था। 11 जुलाई  की शाम उसका शव ताप्ती घाट के पास मिला था। छात्र की हत्या की आशंका को लेकर आठनेर  लोगों ने पुलिस की लापरवाही  पर सवाल उठाकर दुकानों में  तोड़फोड़ व आगजनी की थी।  इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन  में इस मामले का खुलासा करने  एसआईटी का गठन किया था।  शनिवार को पुलिस टीम ने सुमित हत्याकांड में लिप्त सादाब पिता लाल खान (20) निवासी इंदिरा कॉलोनी बैतूल, सलमान पिता शेख मोहम्मद (19) निवासी इंदिरा कॉलोनी, बबलू उर्फ शाहरुख पिता रेहमत खान (20) निवासी सदर,  शाहरुख पिता गफ्फार खान (18)  निवासी सदर, गजानंद पिता रमेश  धाड़से (19) सदर को गिरफ्तार  किया है। जबकि दो आरोपी गोलू  उइके पिता शेषराव उइके (22)  सदर एवं अब्बास खान फरार है। 

पुलिस ने मृतक का टूटा मोबाइल भी जब्त किया 

पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने इन  आरोपियों को टारगेट में रखकर  विवेचना शुरू की थी और जब  पुख्ता सबूत मिले तो पुलिस ने इन्हें  पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो  आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल  कर लिया। इस दौरान आरोपियों की  निशानदेही पर बैतूल के एक नाले  से मृतक के मोबाइल के कुछ पार्ट्स बरामद किए हैं।  

ऐसे की थी सुमित की हत्या 

 घटना की रात सुमित लहरपुरेअपनेट्रक मेंसोया था। देर रात को बैतूल सेटवेरा मेंसवार होकर 7 बैटरी चोर निकले। पहले  उन्होंनेढाबेपर शराब पी। उसकेबाद नशेमेंबैटरी चुरानेआठनेर पहुंच गए। पटेल मोहल्ले में खड़ेट्रक की बैटरी चोरी कर  रहेथे। इसी ट्रक मेंमृतक सुमित सो रहा था। आरोपी सादाब खान नेबताया हम लोग बैटरी चोरी कर रहेथे, उसी दौरान ट्रक  मेंसोए सुमित की नींद खुल गई तो उसनेपूछा आप लोग यहां क्या कर रहेहैं। आरोपियों नेसुमित सेकहा हमेंप्यास लगी है  पानी देदो। इस पर मृतक सुमित टवेरा का नंबर लिखनेलगा और युवकों सेबोला तुम लोग बैटरी चुरा रहेहो। इस दौरान  छात्र नेशाहरुख को अपनी तरफ खींचकर गर्दन पकड़ ली। इसकेबाद सभी आरोपियों नेसुमित को पकड़कर टवेरा मेंबैठा   लिया और छह लोगों नेउसकेपेट पर लगातार घूंसों से वार कर बैतूल की ओर रवाना हो गए। पेट पर अधिक चोट लगनेसे  सुमित की मौत हो गई। इसकेबाद ताप्ती घाट मेंशव फेंक दिया।

पुलिस की ढील, उसी दिन पकड़ लिए  थे आरोपी, लेकिन नहीं थे सबूत

 सुमित हत्याकांड मेंबैतूल बाजारपुलिस ने11 जुलाई को सादाबखान, बबलूउर्फशाहरुखखान, शेखसलमान, शाहरुख पिता गफ्फारखान कोपकड़ा था।पुलिस ने आरोपियों सेबैटरी चोरी केमामलेकेसाथ ही शक केआधार पर सुमित हत्याकांड की भीपूछताछ की थी।एक सप्ताह तक पूछताछ केबाद भी आरोपियों नेहत्या करना नहीं कबूला।इसकेबाद पुलिस नेआरोपियों को बैटरी चोरी के आरोप मेंजेल भेज दिया। कोर्टसेइन्हेंजमानत मिलनेकेदो दिन बाद हीएसआईटी टीम नेआरोपियों कोपकड़कर सख्ती  सेपूछताछ कर सबूत जुटाकर मामलेका खुलासा कर दिया

मृतक के पिता बोले: पहले ही पकड़ा गए  थे आरोपी, पुलिस ने बरती लापरवाही 

सुमित के पिता नंदकिशोर लहरपुरेनेबताया सुमित 9 जुलाई की रात को लापता हुआ था। 11 जुलाई को बैतूल बाजार पुलिस ने चार बैटरी चोरों को पकड़ा था। 11 जुलाई को पुलिस नेहमारेसामनेबैटरी चोरों सेसुमित  केबारेमेंपूछताछ की थी। इसकेबाद वापस आठनेर आतेसमय ताप्ती घाट पर सुमित का शव मिला था। यदि पुलिस सख्ती से चारों आरोपियों सेपूछताछ करती तो पहले दिन ही मामलेका खुलासा हो जाता, लेकिन मामलेमेंपुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज करनेके बाद सेही लापरवाही बरत रही थी।


मामले को सनसनीखेज  में किया चिन्हित ^

अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तरीय समिति नेमामले को जघन्य सनसनीखेज का चिह्नांकन किया है। मामलेकेखुलासेमेंविशेष सहयोग देने वालेअधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

डीआर तेनीवार, एसपी, बैतूल

 www.graminmedia.com

ग्राम पिपरिया ओलावृष्ट्री के गबन को लेकर थाने पूछे किसान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा में ग्राम ग्राम में जुआ और शराब खोरी नम्बर एक पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नेशनल हाईवे पर ग्राम हतनापुर के पास स्थित पवन पवार के ढाबे पर शुक्रवार रात को जुआ खेला जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पकड़ा। पुलिस को देखकर अन्य जुआरी भाग गए। एसआई एआर खान ने बताया रात में हाईवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली की ढाबे पर जुआ चल रहा है। पुलिसकर्मियों के साथ ढाबे पर दबिश दी। जुआ खेल रहे पवन पवार, राजू साहू, अनिल पवार, सुरेश सुरजेराव, मनोज खोबरागढ़े, सुभाष साहू, रवि पवार सभी निवासी मुलताई को पकड़ा। जुआरियों के पास से 11,609 रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। 
 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा के ग्रामो में बरसात में भी पेय जल संकट ग्रामवासी परेशान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  पानी के लिए प्रदर्शन करती हुईं आमाबघोली की महिलाएं
 ग्राम कामथ के बाद अब ग्राम पंचायत डिवटिया के सम्मिलित ग्राम आमाबघोली के ग्रामीणों को इस बारिश के मौसम में भी जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत के ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से जल प्रदाय नहीं हो रहा है। परेशान महिलाएं शनिवार को खाली बर्तन लेकर गांव की सीमा पर पहुंचीं और ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। 
महिलाओं ने बताया पिछले एक सप्ताह से गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। इसके बाद भी सरपंच-सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरपंच और सचिव गांव में आकर समस्या सुनने को भी तैयार नहीं हैं। महिलाओं ने बताया गांव की सीमा पर आकर प्रदर्शन करने का उद्देश्य सरपंच और सचिव के कानों तक अपनी समस्या पहुंचना है। सरपंच लक्ष्मण परिहार ने बताया ट्यूबवेल के लिए नए मोटर की व्यवस्था की है। जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा। 
कुएं का पानी पीकर हो रहे बीमार 
महिलाओं ने बताया बारिश के मौसम में कुएं का पानी पीकर ग्रामीण बीमार भी हो रहे हैं। संतरी बाई, लक्ष्मी बाई, सुभद्रा बाई, तारा बाई, राघव सिंह, गेंद सिंह, विद्वान सिंह सहित अन्य बीमार हो चुके हैं। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। 

 www.graminmedia.com

ओलावृष्टि से फसलें हमारी हुई खराब मुआवजा दूसरों के खातों में कर दिया जमा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम  पिपरिया (मुलताई) के किसान राशि वितरण में गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंचे थाने साहब, फरवरी में ओलावृष्टि से हम किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई थी। जिसका सर्वे कर मुआवजा स्वीकृत हुआ। खाते में मुआवजा राशि जमा नहीं होने पर सूची देखी तो पता चला हमारे नाम से स्वीकृत राशि गांव के अन्य लोगों के खातों में जमा कर दी। यह शिकायत शनिवार को ग्राम पिपरिया से आए किसानों ने टीआई आरएस चौहान से करते हुए कार्रवाई की मांग की। कृषक फ्रेंड्स क्लब के राजेंद्र भार्गव के नेतृत्व में थाना पहुंचे झनक, सुलकी पवार, किसन पवार आदि ने बताया खराब हुई फसल की जांच करने कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी खेतों में पहुंचे थे। नुकसान का आकंलन कर मुआवजा राशि के लिए आवेदन, खसरा-किस्तबंदी, बैंक की पासबुक जमा करने के लिए कहा था। ग्राम सभा में पटवारी ए इवने, सचिव संतोष चौधरी, रोजगार सहायक अनिल बुवाड़े, उपसरपंच परमानंद की उपस्थिति में दस्तावेज जमा किए थे। इसके बाद भी गबन करने की मंशा से उनकी मुआवजा राशि दूसरे के खातों में जमा की है। टीआई ने शिकायत की जांच का आश्वासन दिया। 
58 किसानों की राशि दूसरों के खाते में जमा 
ग्राम पिपरिया के 450 किसानों के खेतों में रबी की फसल बर्बाद हुई थी। इसके एवज में 1 करोड़ रुपए का मुआवजा स्वीकृत हुआ था। मुआवजा राशि प्रभावित हुए किसानों के खातों में जमा होना थी। राशि जमा करने में हुई गड़बड़ी से 58 किसानों को मिलने वाले लाखों रुपए का मुआवजा अन्य ग्रामीणों के खातों में जमा हो चुका है। 
सूची देखी तो गड़बड़ी का चला पता किसान नौखेलाल, मनोहर ने बताया खाते में राशि जमा नहीं होने पर ग्राम पंचायत में पहुंचकर सूची देखी। जिससे पता चला उनके नाम का मुआवजा दूसरे के खाते में जमा है। इसके बाद एसडीएम राजेश शाह से शिकायत की थी। एसडीएम राजेश शाह ने बताया जांच की जा रही है। राशि जमा करने में त्रुटि हुई है तो सुधारकर प्रभावित किसानों के खातों में जमा की जाएगी। 
 www.graminmedia.com

जजों ने न्यायालय परिसर में की सफाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई न्यायालय परिसर में शनिवार सुबह अलग ही नजारा दिखाई दिया। न्यायाधीश हाथों में झाडू लेकर परिसर की सफाई करने में जुटे थे। पूरे परिसर की सफाई कर अधिवक्ताओं को परिसर को साफ और सुंदर बनाने की शपथ दिलाई। अपर सत्र न्यायाधीश हरप्रसाद वंशकार, कृष्णदास महार, जेएमएफसी रंजीताराव सोलंकी, कमला गौतम ने पूरे परिसर में श्रमदान कर सफाई की। जगह-जगह फैले कचरे को जमा किया। इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जीजी घोड़े, रवि यादव, आलोक सोनी, राजू पराड़कर, भोजराज सिंह रघुवंशी सहित अन्य अधिवक्ता भी पहुंच गए। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें