ग्रामीण मीडिया संवाददाता
हत्याकांड का खुलासा| शराब पीने व गर्लफ्रेंड बनाने के लिए करते थे बैटरी चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
आठनेर के छात्र सुमित लहरपुरे हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया। सुमित की हत्या बैटरी चोर गिरोह ने की थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो फरार हैं। आरोपियों ने बैटरी चोरी के दौरान ट्रक में सोए सुमित के जागने पर इस घटना को अंजाम दिया। पहले आरोपियों ने सुमित को टवेरा में डालकर घंूसों से पेट पर वार कर हत्या कर दी, उसके बाद ताप्ती घाट में शव को फेंक दिया। आरोपियों ने घटना को शराब के नशे में अंजाम दिया। आठनेर निवासी छात्र सुमित पिता नंदकिशोर लहरपुरे (19) 9 जुलाई से लापता था। 11 जुलाई की शाम उसका शव ताप्ती घाट के पास मिला था। छात्र की हत्या की आशंका को लेकर आठनेर लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाकर दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की थी। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में इस मामले का खुलासा करने एसआईटी का गठन किया था। शनिवार को पुलिस टीम ने सुमित हत्याकांड में लिप्त सादाब पिता लाल खान (20) निवासी इंदिरा कॉलोनी बैतूल, सलमान पिता शेख मोहम्मद (19) निवासी इंदिरा कॉलोनी, बबलू उर्फ शाहरुख पिता रेहमत खान (20) निवासी सदर, शाहरुख पिता गफ्फार खान (18) निवासी सदर, गजानंद पिता रमेश धाड़से (19) सदर को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी गोलू उइके पिता शेषराव उइके (22) सदर एवं अब्बास खान फरार है।
पुलिस ने मृतक का टूटा मोबाइल भी जब्त किया
पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने इन आरोपियों को टारगेट में रखकर विवेचना शुरू की थी और जब पुख्ता सबूत मिले तो पुलिस ने इन्हें पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस दौरान आरोपियों की निशानदेही पर बैतूल के एक नाले से मृतक के मोबाइल के कुछ पार्ट्स बरामद किए हैं।
ऐसे की थी सुमित की हत्या
घटना की रात सुमित लहरपुरेअपनेट्रक मेंसोया था। देर रात को बैतूल सेटवेरा मेंसवार होकर 7 बैटरी चोर निकले। पहले उन्होंनेढाबेपर शराब पी। उसकेबाद नशेमेंबैटरी चुरानेआठनेर पहुंच गए। पटेल मोहल्ले में खड़ेट्रक की बैटरी चोरी कर रहेथे। इसी ट्रक मेंमृतक सुमित सो रहा था। आरोपी सादाब खान नेबताया हम लोग बैटरी चोरी कर रहेथे, उसी दौरान ट्रक मेंसोए सुमित की नींद खुल गई तो उसनेपूछा आप लोग यहां क्या कर रहेहैं। आरोपियों नेसुमित सेकहा हमेंप्यास लगी है पानी देदो। इस पर मृतक सुमित टवेरा का नंबर लिखनेलगा और युवकों सेबोला तुम लोग बैटरी चुरा रहेहो। इस दौरान छात्र नेशाहरुख को अपनी तरफ खींचकर गर्दन पकड़ ली। इसकेबाद सभी आरोपियों नेसुमित को पकड़कर टवेरा मेंबैठा लिया और छह लोगों नेउसकेपेट पर लगातार घूंसों से वार कर बैतूल की ओर रवाना हो गए। पेट पर अधिक चोट लगनेसे सुमित की मौत हो गई। इसकेबाद ताप्ती घाट मेंशव फेंक दिया।
पुलिस की ढील, उसी दिन पकड़ लिए थे आरोपी, लेकिन नहीं थे सबूत
सुमित हत्याकांड मेंबैतूल बाजारपुलिस ने11 जुलाई को सादाबखान, बबलूउर्फशाहरुखखान, शेखसलमान, शाहरुख पिता गफ्फारखान कोपकड़ा था।पुलिस ने आरोपियों सेबैटरी चोरी केमामलेकेसाथ ही शक केआधार पर सुमित हत्याकांड की भीपूछताछ की थी।एक सप्ताह तक पूछताछ केबाद भी आरोपियों नेहत्या करना नहीं कबूला।इसकेबाद पुलिस नेआरोपियों को बैटरी चोरी के आरोप मेंजेल भेज दिया। कोर्टसेइन्हेंजमानत मिलनेकेदो दिन बाद हीएसआईटी टीम नेआरोपियों कोपकड़कर सख्ती सेपूछताछ कर सबूत जुटाकर मामलेका खुलासा कर दिया
मृतक के पिता बोले: पहले ही पकड़ा गए थे आरोपी, पुलिस ने बरती लापरवाही
सुमित के पिता नंदकिशोर लहरपुरेनेबताया सुमित 9 जुलाई की रात को लापता हुआ था। 11 जुलाई को बैतूल बाजार पुलिस ने चार बैटरी चोरों को पकड़ा था। 11 जुलाई को पुलिस नेहमारेसामनेबैटरी चोरों सेसुमित केबारेमेंपूछताछ की थी। इसकेबाद वापस आठनेर आतेसमय ताप्ती घाट पर सुमित का शव मिला था। यदि पुलिस सख्ती से चारों आरोपियों सेपूछताछ करती तो पहले दिन ही मामलेका खुलासा हो जाता, लेकिन मामलेमेंपुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज करनेके बाद सेही लापरवाही बरत रही थी।
मामले को सनसनीखेज में किया चिन्हित ^
अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तरीय समिति नेमामले को जघन्य सनसनीखेज का चिह्नांकन किया है। मामलेकेखुलासेमेंविशेष सहयोग देने वालेअधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
डीआर तेनीवार, एसपी, बैतूल
www.graminmedia.com