Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 6 अगस्त 2018

फसल मुआवजा , ४५० किसान और राशि १ करोड़ गबन की जांच की मांग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


ग्राम पिपरिया (मुलताई) के किसानों आज ओला वृष्ट्रि  मुआवजा राशि दुसरो के खाते में खुर्द बुर्द कर के विरोध में सड़क पर आये किसान । 450 किसानो के 1 करोड़ के मुआवजा वितरण की जॉच के सम्बन्ध में SDM को ज्ञापन दिया। दोषियो पर दण्डात्मक कार्यवाही एवम् समय अवधि में भुगतान । ग्रामीण मीडिया ने इस विपरीत हालत में किसानो से साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। प्राकृतिक आपदा ने फसल छिनी और घोटाले बाजो ने खातों में हेर फेर करके राशि इधर उधर की। इससे पहले थाना प्रभारी को शिकायत की और आज मुतलाई में गांधी चौक से विरोध जुलुस निकाल करके, तहसील कार्यालय पहुंच करके शिकायत ज्ञापन दिया। 
 www.graminmedia.com

मुलताई, शमशान की तलाश जारी, अनोखा मामला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

वीडियो देखें


पवित्र नगर मुलताई में गोस्वामी,गिरी,भारती परिवार मरघट भूमि की तलाश में है।  वर्तमान में वलनी मार्ग पर चन्द्रशेखर सोनी जी के खेत की मेड के बाजू में गहरी नाली और नाले के बीच थोड़ी सी जगह में शव को समाधि देते है। पहुच विहीन मार्ग से जान जोखिम में डाल करके समाधि स्थल तक आते है। यहां एक समाधि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री सोमवार पूरी गोस्वामी जी की है। राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार हुआ था । शासन के संज्ञान में है। ग्रामीण मीडिया मांग करता है की इनको उपयुक्त स्थल मिले।

ग्रामीण मीडिया का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें और पाये जिले की सभी बड़ी खबरें इस लिंक पर क्लिक करके-
https://www.youtube.com/channel/UCnE42RLei-Mdl0xLtkbWLQA
 www.graminmedia.com

पाठकों के लिए सूचना

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

*ग्रामीण मीडिया में आपका स्वागत है*।🙏

यदि आप नही चाहते कि *ग्रामीण मीडिया* आपको न्यूज़ भेजे तो आप हमें निःसंकोच *DND* लिखकर भेजें हम आपको न्यूज़ भेजना बंद कर देंगें।😊

*यदि आपको ग्रामीण मीडिया पसंद है और आप हमसे इसमे और कुछ बदलाव करवाना चाहते है या हमे सलाह देना चाहते है तो 👇नीचे लिंक पर क्लिक  या ऊपर फ़ोटो पर क्लिक👆करें और दो मिनिट का अमूल्य समय हमें देकर हमारा फीडबेक फॉर्म भरें ☺️,ताकि हम आपके लिए और सुविधाजनक वातावरण निर्मित कर सकें।*

Link-

*आशा है आप सहयोग अवश्य देंगे।*

*आपके इतने प्यार और विस्वास के लिए हम आपके हमेशा आभारी रहेंगें।*

www.graminmedia.com

युवाओं ने निकाली बाइक रैली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

दिनांक 5 अगस्त 2018 को घोड़ाडोंगरी विकासखंड के पाढर क्षेत्र में 9 अगस्त को होने वाले  आदिवासी विश्व दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए पाढर क्षेत्र में 20 गांवों के लगभग 200 युवाओं  द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाल कर प्रचार प्रसार किया गया रैली का शुभारंभ ग्राम पंचायत पाढर के सामुदायिक भवन से शुरुआत की गई इसके बाद आसपास के सभी गांव में वाहन रैली निकालकर विश्व आदिवासी दिवस मनाने का संदेश दिया और 9 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में पाढर सामुदायिक भवन में पहुंचने का आह्वान किया गया।

 www.graminmedia.com

चिचोली में किया जा रहा वर्षा यज्ञ , जनसमुदाय से शामिल होने की अपील

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


*चिचोली* _ यह सृष्टि स्वतः सृजित व रचित नही है ! अपितु एक सर्व व्यापक , सर्वज्ञ सर्व शक्तिमान सचिदानंद सत्ता द्वारा बनाई गई है ! वही सत्ता इस सृष्टि को धारण किए हुए हैं ,जिससे चलते ही यह सुचारू रूप से चल रही है , जीवात्मा की भांति ईश्वर चेतन सत्ता है !  वह हमारी भावनाओं व प्रार्थनाओं को प्रत्येक क्षण सुनता है व उसे हमारी पात्रता एवं क्रियाओं के अनुरूप पूरा भी करता है ! सृष्टिकर्ता होने से यह समस्त सृष्टि उस ईश्वर के वश एवं नियंत्रण में है ! यदि हम सूखा होने पर उससे प्रार्थना व यज्ञ आदि श्रेष्ठ कार्य करेंगे  ! तो निश्चित ही उसके सकारात्मक परिणाम ईश्वर हमें प्रदान करेगा !  इसलिए आज हम सभी इस आर्य समाज के परिसर में यज्ञ कर ईश्वर से अच्छी बरसात की कामना करते हैं ! .......यह बात चिचोली के बाजार चौक स्थित आर्य समाज में आयोजित तीन दिवसीय वर्षा यज्ञ के दौरान होशंगाबाद गुरुकुल से आए आचार्य योगेंद्र याज्ञिक ने यज्ञ में आहुति दाल रहे यज्ञकर्ताओ से कही,  उन्होंने आगे कहा कि,अग्नौ प्रास्ताहुतिः सम्यगादित्य मुपतिष्ठते। आदित्याज्जायते वृष्टिर्वृष्टेरन्नं ततः प्रजाः 
अग्नि में विधि-विधान पूर्वक दी हुई आहुति सूर्य को प्राप्त होती है उससे वर्षा होती हैं। वर्षा से अन्न होता है और अन्न से प्राणियों की उत्पत्ति होती है। अग्नि में डाली हुई आहुति प्राणियों को प्राप्त होती है और वह वर्षा तथा अन्नोत्पत्ति का कारण बनती है। विज्ञान से  भी सिद्ध है  ! कि अग्नि जलने से कार्बन डायऑक्साइड गैस बनती है। इस गैस का पृथ्वी पर एक पर्त फैला रहता है !  जिसका काम यह है कि सूर्य की किरणों की गर्मी को पृथ्वी पर रोक कर रखे। यही वर्षा का कारण है ! रविवार से आयोजित वर्षा यज्ञ तीन दिवस तक जारी रहेगा ! यज्ञ समिति द्वारा आम जनसमुदाय से इस यज्ञ मे शामिल होने की अपील की गई है


 www.graminmedia.com

मुलताई, अज्ञात कारणों से लगी आग, आधा दर्जन मवेशियों की जलने से हुई मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्राम सोनोली में अज्ञात  कारणों से लगी आग, आधा दर्जन मवेशियों की जलने से हुई मौत


मुलताई

नगर सीमा से सटे ग्राम सोनोली में एक किसान के मवेशियों को बांधने के मकान में रविवार रात 9 बजे के लगभग आग लग गयी। जिससे अंदर बंन्धे आधा दर्जन मवेशियों की आग से झुलसने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि किसान माधोराव खड़े के मकान से कुछ दूरी पर उनके मवेशियों को बांधने हेतु मकान बना है। हर दिन की भाँति रविवार को शाम को मवेशियों को बांध दिया और किसान घर आ गया। रात 9 बजे के लगभग मवेशियों के कोठे से आग की लपटें व मवेशियों के रम्भाने की आवाज आने पर पता चला कि आग लगी है। आग लगने की सूचना मुलताई नगरपालिका को दी गयी। सूचना मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड घटना स्थल की ओर रवाना हुई। वही ग्राम सोनोली में आग बुझाने गयी फ़ायर ब्रिगेड़ को मार्ग में लगे खंभे के कारण आधा घंटा परेशान होना पड़ा ।


 www.graminmedia.com

विधायक हेमंत खंडेलवाल और चंद्रशेखर देशमुख ने कहा जिलेभर में सूदखोरों का आंतक बना है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

 बैतूल, मुलताई विधायक ने सावंगी पहुंचकर मृतक के परिजनों से की चर्चा  विगत दिनों मुलताई विधान सभा क्षेत्र में एक नहीं, दो किसान इस सूदखोरी के शिकार हुए। एक ने तो परिवार सहित कुए में कूद करके जान दे दी। दूसरे परिवार की भी एक ने ग्राम कपासिया में पेड़ से लटक करके जान दी। अगर जांच करे, ग्राम कपासिया के परिजनों ने मुलताई पुलिस को इस घटना के करीब  15 दिन पूर्व एक शिकायत आवेदन और एक पेनड्राइव जिसमें  पीड़ित पक्ष और सूदखोर के लम्बी चर्चा है। . इसमें जिस व्यक्ति ने पीड़ित को मन माने ब्याज और बहुत अधिक कीमत का खेत सस्ती दर  पर खरीदने के बात के पुख्ता सबूत है। कपासिया के इस किसान को मुलताई पुलिस ने सूदखोरी का प्रकरण न मानते हुए, यह कह करे आवेदन वापस कर दिया की ये प्रकरण पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य की श्रेणी में आता है। आप व्यहवार न्यायालय में जाकर न्याय ले। जबकि ये सूत खोरी का प्रकरण था. मुलताई ने इस प्रकार के प्रकरणो में दोषीओ को  कुछ स्वयं भू बहुबलीओ का संरक्षण भी मिल जाता है, और पीड़ित थाने से निकलकर या तो कुए में या फिर पेड़ से लटक करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। इस के लिए पूरा एक क़ानून है। moneylondring Act.है। जिसके प्रकरण जिला कलेक्टर की अदालत में चलते है। बैतूल और मुलताई विधायक सावंगी के परिजनों को मुख्यमंत्री से न्याय की बात करके सांत्वना दे करके आये है। मुलताई नगर में नगरपालिका इस प्रकार के लाइसेंस जारी करती है। इसकी भी जांच करे तो पाएगे की आधी अधूरी जान कारी लाइसेंस धारीओ ने दी है।  आयकर की तीन साल की रिटर्न नहीं दी है। पुराना गिरवी रजिस्टर नहीं है। पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र सजा यफताओ को भी मिला है। उनको लाइसेंस मिल गए है। नगर पालिका ने जारी लायसेंसों सही जांच हो जाए। एक ही परिवार के कई कई लाइसेंस है।  नगद का लेनदेन होता है।  जबकि नियम से चेक से लेनदेन होना चाहिए। सरकार शोषण न हो का क़ानून बना करके सूत खोरो से मुक्ती की बात करती है। वही ये खेल चल रहा है। विभागों और संरक्ष्ण अधिकारी को भी जांच के घेरे में लाए अंकुश लगेगा।   
विधायक जी, सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर ही हमारे भाई विनोद ने अपनी पत्नी सुशीला और पुत्री पूर्वी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की है। कब तक इस प्रकार सूदखोर गरीबों की जान लेते रहेंगे। 
सूदखोरों के खिलाफ पुख्ता जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में किसी का घर उजड़ने से बच सके। यह बात रविवार को सावंगी निवासी विनोद बारस्कर के भाइयों ने सांत्वना देने पहुंचे बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, जिपं उपाध्यक्ष नरेश फाटे से कही। मृतक विनोद बारस्कर के भाई राजकुमार, मुकेश, सुनील व अनिल ने कहा भाई बैतूल में कैश वेन चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले सूदखोरों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष माथनकर, राजू संत, सुभाष देशमुख, अशोक पांसे, जगदीश पीएल पवार, बैतूल पार्षद बंडू माकोड़े सहित अन्य भाजपा नेता भी सावंगी पहुंचे थे। सावंगी निवासी विनोद बारस्कर ने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
सीएम से मिलकर कराएंगे टीम गठित 
विधायक हेमंत खंडेलवाल और चंद्रशेखर देशमुख ने कहा जिलेभर में सूदखोरों का आंतक बना है। जिसकी शिकायतें भी मिल रही हैं। विनोद बारस्कर के प्रकरण के संबंध में सोमवार को सीएम से भेंट कर भोपाल से टीम गठित कर पुख्ता जांच की मांग की जाएगी। जिससे दोषी को कड़ी सजा मिल सके। इस संबंध में एसपी से मामले की जांच के लिए कहा है। भोपाल की टीम से बैतूल, मुलताई सहित अन्य स्थानों के सूदखोरों को चिन्हित कराया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें