Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

मुलताई में जल आपूर्ति करने वाले नाले अतिक्रमण की चपेट में विडिओ देखे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 



मुलताई में सरकारी नालो पर हो रहा है, अतिक्रमण। ईदगाह टेकड़ी और रामनगर के पास से रेलवे पुलिया के नीचे से खसरा नम्बर 212  में से एक नाले प्रारम्भ होता है। यही पर से सरकारी नाले की जमीन पर अतिक्रमण चालु हो गया है। अनुविभगीय अधिकारी राजस्व के स्थगन आदेश का भी पालन नही हो रहा है। जिस प्रकार से ताप्ती सरोवर को जल आपूर्ति करने वाले खसरा नम्बर 400 की भूमि गायब है। थोड़े दिनों में ये भी गायब हो जायेगे ।
 www.graminmedia.com

मुलताई नगर के जाने नये और पुराने साहूकारी लायसेंस धारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विधान सभा क्षेत्र में सूद खोरो का आंतक है. जिसके कारण आए दिन कोई ना कोई मजबूर नागरिक स्वयं कभी परिवार के साथ आत्महत्या के शिकार के समाचर आते रहे है। पहली बार मुख्यमंत्री ने घोषणा की है की इस पर अंकुश लगेगा। ग्रामीण मीडिया इस पुनीत काम में पीड़ित परिवार जनो के साथ है। मुलताई नगरीय क्षेत्र के साहूकारी करोबारिओ की लिस्ट सुचना के अधिकार से प्राप्त करके आम आदमी को वर्ष 2015 to 13.2.2019 तक व्यपारिओ की सूची का प्रकाशन निशुल्क कर रहे है। इस लिस्ट में कुल 36 व्यपारियो की सूची है। आज उनमे से केवल 16 ने अपना लायसेंस नवीनीकरण करवाया है। बाकी के लायसेंस रद्द है। सरकार से विनती है की इनको संबधित दूकान दारों का नाम और ब्याज दर भी सावर्जनिक हो, साथ ही लेनदेन भी नियमानुसार चेक से हो। मुलताई तहसील में ९९ प्रतिशत करोबार के पास लाइसेंस नहीं है। जिन के पास है उनमे से अधिकाँश इनके नियमो का पालन नहीं करते है। ग्रामीण मीडिया बारी बारी से आम ग्रामीणों को इसके नियमो से अवगत कराएगा। लिस्ट का अवलोक करे इसमें नये, पुराने करोबारी की जानकारी है।
 www.graminmedia.com

ग्राम बाड़ेगांव की 200 महिलाओं ने बरसात के लिए पदयात्रा और पूजा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम बाड़ेगाव की लगभग 200 महिलाओं ने ग्राम से  पद यात्रा करके मुलताई में ताप्ती सरोवर पहुंच , क्षेत्र की सुख समृद्धि और समय से बरसात के लिये ग्राम से कलश में जल लेकर भगवान शंकर का जल अभिषेक और ताप्ती सरोवर का जल लेकर ग्राम के मन्दिर में अभिषेक किया। साथ ही ताप्ती तट पर भजन किए।  अचानक बरसात बन्द हो जाने से किसान परेशान है। पूजा अर्चना ही अंतिम विकल्प है। ग्रामीण मीडिया भी प्रार्थना करता है, भगवान इनकी और हमारी मनोकामनाएँ पूर्ण करे। जय भोले।
 www.graminmedia.com

फांसी पर लटकी नाबालिग बुजुर्ग का शव मेढ़ पर मिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


शाहपुर| चोपना थाना क्षेत्र में रविवार  दो अलग-अलग स्थानों से 2 मर्ग कायम हुए। एक मामले में थाना क्षेत्र  की एक नाबालिग ने अपने घर के  पीछे पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने के कारणों का  खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा  चोपना थाने के कोलिया वनग्राम में  एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव खेत  की मेढ़ पर मिला। कोलिया वन ग्राम निवासी बाबूलाल पिता भगलू  का मकान खेत पर है। शनिवार की  रात उसके परिवार वाले उसे छोड़कर  कहीं गए थे। रविवार सुबह बाबूलाल  का शव खेत के एक हिस्से में पड़ा  मिला। मृतक के पुत्र रामदयाल की  सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर  जांच में लिया है।


 www.graminmedia.com

ऑटो को जीप ने मारी टक्कर, 17 घायल 4 गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई


खेड़लीबाजार मार्ग पर सोमवार को  सुबह ग्राम करपा के पास घनगौरी  बाबा (मोरखा) के दर्शन के लिए जा  रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को जीप ने  टक्कर मार दी। ऑटो में सवार सभी  17 श्रद्धालु घायल हो गए। जिसमें से  4 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं।  नागपुर से घनगौरी बाबा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु सुबह रेलवे  स्टेशन से ऑटो में सवार हुए। ऑटो  में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को  बैठाकर ले जा रहे थे। करपा के पास सामने से तेज गति से आ रही जीप ने  ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी और  जीप मार्ग पर ही पलट गई। जीप की  टक्कर से ऑटो सड़क से 10 फीट  दूर जाकर पलट गया। ऑटो में सवार राजू साहू (26),  सूरज यादव (21), हनी यादव  (23), अभय साहू (10), महेश  पंदरे (25), करण यादव (35),  रोहित सोनवानी (34), नेहाल  मंडावी (22), गीता यादव (29),  यश यादव (05), अर्चना यादव  (08), मेघनाथ यादव (20),  राजेश दामले (28), मनीष वाघमारे  (18), लक्की यादव (15),  विक्की यादव (09) और विजय  मंडावे (23) घायल हो गए। सभी  घायलों को उपचार के लिए 108 से  सरकारी अस्पताल पहुंचाया। राजेश,  राजू, हनी और करण को गंभीर  चोट आने पर जिला अस्पताल रैफर  किया। घटना के बाद जीप ड्राइवर  फरार हो गया।

मुलताई विधायक और शिवराज मामा मुर्दाबाद के नारे गूंजे, स्कूली बच्चे परेशान, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


मूलताई।
सरकारी उर्दु स्कूल मे उर्दु शिक्षक की मांग को लेकर विधार्थियों ने मुख्यमंत्री विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाये। विधार्थी मंगलवार स्कूल पहुचे और गेट के सामने बैठ कर शिक्षक की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज मामा विधायक देशमुख मामा के मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधार्थियों ने स्कूल के बाहर जमीन पर बैठ कर पदाई की। प्रधान पाठक हरीश पाटिल ने बताया स्कूल मे वर्ष 2013 से उर्दु शिक्षक का पद रिक्त है। अतिथि शिक्षक के भरोसे पडाई हो रही थी।वर्तमान सत्र मे अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के संबन्ध मे कोई आदेश नही आये है।

 www.graminmedia.com

मुलताई एस सी / एस टी एक्ट में सुधार के लिए राजपूत सभा ने ज्ञापन दिया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा सभा ने तहसील कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया।  नगर के प्रमुख मार्ग से एक रैली निकाल करके महा सभा के प्रदेश संगठन मंत्री अजेंद्र सिंह परिहार के मार्ग दर्शन में प्रधान मंत्री जी को जानकारी में बताया की देश में एस/एसटी एक्ट में परिवर्तन की आवश्यकता है। इस प्रकार के क़ानून से समाज को लाभ कम गैरबराबरी बढ़ेगी। जिसे अपराधों की संख्या बढ़ेगी। इस पर पुनः विचार करे। समाज के सभी वर्गों को संरक्षण मिले। मुलताई में इस मुद्दे को   लेकर के सामान्य वर्ग में आक्रोश दिखाई दिया है। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें