ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई

खेड़लीबाजार मार्ग पर सोमवार को सुबह ग्राम करपा के पास घनगौरी बाबा (मोरखा) के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को जीप ने टक्कर मार दी। ऑटो में सवार सभी 17 श्रद्धालु घायल हो गए। जिसमें से 4 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं। नागपुर से घनगौरी बाबा के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु सुबह रेलवे स्टेशन से ऑटो में सवार हुए। ऑटो में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को बैठाकर ले जा रहे थे। करपा के पास सामने से तेज गति से आ रही जीप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी और जीप मार्ग पर ही पलट गई। जीप की टक्कर से ऑटो सड़क से 10 फीट दूर जाकर पलट गया। ऑटो में सवार राजू साहू (26), सूरज यादव (21), हनी यादव (23), अभय साहू (10), महेश पंदरे (25), करण यादव (35), रोहित सोनवानी (34), नेहाल मंडावी (22), गीता यादव (29), यश यादव (05), अर्चना यादव (08), मेघनाथ यादव (20), राजेश दामले (28), मनीष वाघमारे (18), लक्की यादव (15), विक्की यादव (09) और विजय मंडावे (23) घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए 108 से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। राजेश, राजू, हनी और करण को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रैफर किया। घटना के बाद जीप ड्राइवर फरार हो गया।