Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली,आत्महत्या,और प्रताड़ना की आशंका

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल

बैतूल के ईदगाह इलाके में 7 अगस्त देर शाम एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया परिजन काम पर बाहर गए हुए थे।

कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक श्री बघेल ने मीडिया को बताया कि ईद गाह के पीछे  खकरा जामठी के इस इलाके में बनी झुग्गियों में युवती निशा ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर शाम माँ और भाई के काम से लौटने पर दरवाजे अंदर से बंद होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजे खोलकर अंदर देखने पर युवती फांसी पर लटकी हुई थी।इधर युवती के आत्महत्या के सामने आने के  बाद उसकी प्रताड़ना की बात सामने आ रही है। लोग दबी जुबान में उसे पीटे जाने की बात बता रहे है। यह प्रताड़ना उसके साथ क्यो हो रही थी स्पष्ट नही हो सका है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का परीक्षण सुबह किया जाएगा।

 www.graminmedia.com

अपहरण के बाद बलात्कार, फिर मौत, वीडियो भी बनाया,नराधमों की शिकार बनी आदिवासी युवती

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल जिला


कड़े कानून और कड़ी सजा के बावजूद दुराचार की घटनाएं काम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। मामला है झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम बोथिया का जहा एक आदिवासी युवती का अपहरण किया और बाद में जंगल मे ले जाकर उसकी असमतल लूट ली गयी । घटना से युवती इतनी आहत हो गयी कि उसने अपनी आबरू की खातिर सल्फास खाकर हमेशा हमेशा के लिए इस कलयुगी दुनिया को अलविदा कह दिया। मृतिका की माँ ने बताया कि मंगलवार की रात झल्लार में रहने वाले प्रवीण राठौर और उसके साथी ने उनकी बेटी का घर के सामने से अपहरण कर लिया। मुह दबाकर उसे बाइक से जंगल मे ले गए। परिवार सुबह 5 बजे तक अपनी बेटी को ढूंढता रहा जब बेटी घर लौटी टैब तक उसका सब कुछ लूट चुका था। म का कहना है कि उसकी बेटी ने पूरी घटना बताने के बाद अपनी जान देने के लिए पेट्रोल पी लिया। जब पेट्रोल से कुछ नही हुआ तो उसने घर मे रखी सल्फास की जहरीली गोलियां कहा ली। हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया। पीड़िता की हालत इतनी खराब थी कि वह पुलिस को बयां तक नही दे सकी। मृतिका का पी एम कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।


 www.graminmedia.com

खबर का असर, बच्चों को मिले शिक्षक, वीडियो देखें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई


मुलताई में उर्दू स्कूल के बच्चों की मांग पूरी हुई जिसके बाद बच्चों में खुशी की लहर दिखाई दी। प्राप्त लैटर अनुसार 




वीडियो



कल ग्रामीण मीडिया ने मुद्दे को प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसका तुरन्त असर पड़ा, साथ ही बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए आज ही यह लैटर जारी कर दिया गया।



क्या था मामला


सरकारी उर्दु स्कूल मे उर्दु शिक्षक की मांग को लेकर विधार्थियों ने मुख्यमंत्री विधायक के मुर्दाबाद के नारे लगाये। विधार्थी मंगलवार स्कूल पहुचे और गेट के सामने बैठ कर शिक्षक की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज मामा विधायक देशमुख मामा के मुर्दाबाद के नारे लगाए। विधार्थियों ने स्कूल के बाहर जमीन पर बैठ कर पदाई की। प्रधान पाठक हरीश पाटिल ने बताया स्कूल मे वर्ष 2013 से उर्दु शिक्षक का पद रिक्त है। अतिथि शिक्षक के भरोसे पडाई हो रही थी।वर्तमान सत्र मे अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के संबन्ध मे कोई आदेश नही आये है।



 www.graminmedia.com

रेवेन्यू केस मोबाइल ऐप, न्यायालय में दर्ज प्रकरण की स्थिति देख और भी बहुत कुछ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
*रेवेन्यू केस मोबाइल ऐप*



आर.सी.एम.एस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) की सुविधाओं को नागरिकों, अधिवक्ताओं तथा पीठासीन अधिकारियों के लिए और भी सुलभ बनाने के लिए राजस्व विभाग मध्य प्रदेश द्वारा मैप आई टी के सहयोग से *एम-आर.सी.एम.एस.(m-RCMS)* मोबाइल  एप्प लांच किया गया है ।

इस एप्प के माध्यम से पीठासीन अधिकारी को वर्तमान में निम्न सुविधाएँ हैं -
1. वाद सूची देख सकते हैं,
2. सुनवाई की तिथि निर्धारित कर  सकते हैं, 
3. न्यायालय में दर्ज प्रकरण की स्थिति देख सकते हैं, 
4. लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले प्रकरण की समय सीमा देख सकते है,
5. आदेश मोबाइल पर ही *हिंदी में डिक्टेट* कर सकते है जिससे आदेश स्वत: (हिंदी में भी) टाइप हो जाएगा ।

*आवेदक/अनावेदक/अधिवक्ता हेतु उपलब्ध सेवाएँ* -

1. अपने प्रचलित प्रकरणों की जानकरी प्राप्त कर सकते है,
2. वाद सूची देख सकते है 
3. आदेश की प्रति डाउनलोड कर सकते है ।
4. अधिवक्ता पंजीयन के उपरांत उनसे संबंधित सभी केस एकसाथ देख सकते हैं ।

अन्य सुविधाएँ प्रदान किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है ।

इस उपयोगी ऐप को डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें ...

Google play store download link: 


 www.graminmedia.com

मोबाइल से खसरा, खतोनी तथा नक्शे की प्रति डाउनलोड करें , सरकार की किसान मोबाइल ऐप

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
*किसान मोबाइल ऐप*


किसानो को उनके फसल तथा भूमि से जुड़ी जानकारी के लिए मोबाइल ऐप  *MP Kisan App* लांच की गई है । इस एप्प के माध्यम से किसान *खसरा, खतोनी तथा नक्शे की प्रति* डाउनलोड कर सकते हैं,अपने खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं,अपनी फसल की स्वयं घोषणा  कर सकते हैं तथा समय-समय पर सरकार द्वारा जारी सलाह प्राप्त कर सकते हैं ।

किसानों से संबंधित अन्य सेवाएँ भी इस ऐप के माध्यम से प्रदाय किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है ।

ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें ...


 www.graminmedia.com

आदिवासी दिवस पर निकलेगी पदयात्रा, होगा कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाएगा। गोंडवाना महासभा युवा आदिवासी विकास संगठन ने तैयारी शुरू कर दी। पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम होगा। इसके लिए गांवों में संपर्क चल रहा है। कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक आदिवासी समाज के लोग जुडऩे की संभावना है। गोंडवाना महासभा संगठन के सेवाराम इवने सुभाष उइके, प्रदीप उइके, जयंत सिरसाम ने बताया कि सामाजिक संदेश लेकर आदिवासी समाज के बीच गांव- गांव पहुंच रहे हैं। विश्व आदिवासी दिवस सफल बनाने के लिए सामाजिक बंधु आदिवासी क्षेत्रों के ग्रामों का दौरा कर रहे हैं। इसमें सामाजिक बंधु आदिवासी परिधानों में यहां पहुंचेंगे। इसमें मुख्य रूप से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इधर घोड़ाडोंगरी मेें राठौर मैरिज लॉन में आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इसकी भी तैयारी चल रही है। 

 www.graminmedia.com

दिनेश बने भीम सेना के अध्यक्ष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई  ब्लॉक स्तरीय भीम सेना का गठन कर पदाधिकारियों को बाबा साहब आंबेडकर के विचारधाराओं को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। भीम सेना जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोले और जिला महासचिव पंकज अतुलकर की उपस्थिति में भीम सेना का ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बुलबांके , उपाध्यक्ष संदीप उइके, सचिव अंकित चौकीकर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बचले को बनाया। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें