Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 11 अगस्त 2018

बस पलटी यात्री बाल बाल बचे,खिड़की फोड़ कर निकाले यात्री

ग्रामीण मीडिया संवाददाता







आमला।। बोरदेही से आमला आते हुए एक बस अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी और पलट गई हालांकि बस के पलटने से किसी के कोई हताहत होने की जानकारी नहीं है । मिली जानकारी के मुताबिक ब्लाक के ग्राम बोरदेही से आमला की ओर आ रही साईदीप बस शाम तकरीबन 4 बजे अचानक आमला बोरदेही के बीच ग्राम बामला के पास बनी पुलिया मैं जा घुसी और एक करवट ले पलट गई ।बस दरवाजे की ओर से पलट जाने के कारण यात्रियों को सामने खिड़की  का कांच तोड़कर बस से बाहर निकलना पड़ा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस पलटने से कुछ लोगों को मामूली खरोच आई है बाकी किसी के कोई गंभीर चोट या हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है ।सूचना मिलते ही बोरदेही से पुलिस बल मौके पहुंच गया था ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बस पलटने से किसी प्रकार से कोई भी हताहत नहीं हुआ है ।यात्रियों को मामूली चोट आई है ।


 www.graminmedia.com

मुलताई तहसील मुख्यालय में सरकारी स्कूल स्टोर रूम.क्षतिग्रस्त भवन में हो रहे है ,संचालित देखे विडिओ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष ध्यान दे। क्षतिग्रस्त भवन में जान जोखिम में डालकर पढाई कर रहे है, बच्चे।तहसील कार्यलय के सामने, नगर पालिका परिसर से लगा। देखे इस वीडियो में बद से बतर हाल। इस नगर में करोड़ो के विकास कार्य हुऐ है।  
 www.graminmedia.com

मुलताई पुलिस की लापरवाही का आदर्श नमूना, हत्या,दुर्धटना या हार्ट अटैक . पीड़िता का विडिओ और दस्तावेजों का करे अवलोकन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई





मुलताई पुलिस की लापरवाही का आदर्श नमूना । ग्रामीण मीडिया ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के पास ग्राम देवरी से बबीता पवार उम्र 30 वर्ष ने बताया की मै बहुत परेशान हु। मेरे पति की मृत्यु आनन्द राव सरोदे के दानामेट फोड़ने वाले टेक्टर पर टेमझिरा में मूलक चन्द सूर्यवंशी के कुँए पर 25 अप्रैल 2017 को दिन के 10 बजे हुई। उसके सिर पर,कान की कनपटी पर गहरी चोट थी। डाक्टर की मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट है। आनन्द राव सरोदे की जीप में लाश डालकर मुलताई अस्पताल ले गये। थाने में झूटी सूचना देकर गुमराह किया। मौत 11बजे अस्पताल के गेट पर बताई। पुलिस ने वही मौका पंचनामा बना दिया। टेमझिरा नही गई। मौत का कारण FIR में 11 बजे हार्ट अटैक से लिखाई गलत। मेडिकल रिपोर्ट में मौत का कारण 1 बाई 1 सेंटीमीटर बाए कान के पास बोन हड्डी में चोट। मौत दिमाग की चोट से। मौत PM से 5 घण्टा पहले। पीएम 3 बजे। याने 10 बजे। ग्रामीण मीडिया ने मर्ग के पेज 1 से 45 पन्नों का अवलोकन में पाया की जाँच फर्जी हैँ। ये प्रकरण की दुबारा जाँच में हत्या या दुर्घटना दोनों में से एक हो सकता है। जाँच अधिकारी धारा 120 बी में अपराध के षड्यंत्र में प्रथम दष्ट्रा दोषी है। पवाँर समाज के जागरूक युवओं ने इस विधवा को न्याय के लिये मदद करे।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें