Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 13 अगस्त 2018

मुलताई में आबकारी विभाग की सक्रिता से ग्राम कामथ में अवैध शराब की एक बड़ी खैब पकड़ाई video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



ग्रामीण मीडिया के जानकार सूत्रों से पता चला कि, १३ अगस्त सोमवार को आबकारी विभाग मुलताई की टीम ने  मुखबीर की सूचना  पर नागपुर रोड, एयरटेल आफिस के आमने विनोद पवार घर से जो कि उन्होंने बताया कि,  राजकुमार पिता रामदुलारे  जयसवाल को किराय पर दिया था।  इस  गोदाम पर आबकारी विभाग के  छापे में 12 पेटी देशी और ३ पेटी विदेशी शराब पकड़ाई। समाचार लिखे जाने तक आबकारी विभाग की टीम गोदाम में छानबीन में लगी थी। आबकारी एक्ट की धारा 34(2)  का प्रकरण बनता है।  जो कि, गैर जमानती अपराध है। 
पवित्र नगरी मुलताई शराब तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है। महाराष्ट्रा की सीमा पर है। यहां के कुछ नौजवान काले रंग के काँच वाली कारो में शराब तस्करी में लगे है। दिन में साधू और रात में शराब के तस्कर है।  
 www.graminmedia.com

नदी के पास झाड़ियों में मिली मासूम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


बैतूल के भैंसदेही में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां समाज में आज भी बेटियों और बेटों पर भेदभाव किया जाता है अगर बेटी हुई तो उसे या तो मार दिया जाता है या तो उसे फेंक दिया जाता है कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर पर ग्राम पंचायत धाबा में अज्ञात माता ने एक दिन की जीवित बिटिया को नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब मिली जब गांव के ही रामदास और मनोज शौच के लिए नदी किनारे गए जब नदी किनारे शौच पर बैठे मनोज और रामदास को झाड़ियों से जीवित नन्ही सी बिटिया की रोने की आवाज आई तो वह वहां झाड़ियों में पहुंच गए और कुछ बिटिया को गोदी में उठा लिया बिटिया के शरीर पर कोई भी कपड़ा नहीं था बिटिया को झाड़ियों के नीचे एक पत्थर के नीचे दबा दिया गया था लेकिन बिटिया की किस्मत इतनी अच्छी थी कि गांव के रहने वाले मनोज और रामदास जीवित नवजात बच्ची को जीवन देने का फैसला कर लिया इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी रामदास सागर मनोज ने गांव वालों को जी उसके बाद ग्रामीणों ने 108 और डाई को सूचना दी जिसके बाद पुलिस के द्वारा तत्काल ग्राम धाबा में बिटिया को सुरक्षित लेकर भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गया है जहां पर नवजात बिटिया का इलाज किया गया और उसे ऑक्सीजन दी बिटिया बैतूल जिला अस्पताल रोशन किया गया जहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है ।
भैंसदेही थाना प्रभारी जयंत मासकोले के मुताबिक बच्चे का जन्म आज सुबह हुआ है और उसके माता-पिता ने उसे झाड़ियों के बीच फेंक दिया है हालांकि पुलिस ने अज्ञात माता-पिता के खिलाफ धारा 317 मामा भी दर्ज कर लिया है पुलिस इस पूरे मामले को लेकर आप जांच में जुट गई है।
सरकार के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के जमकर नारे लगाए जाते हैं और इनके लिए योजना भी बनाई जाती है लेकिन इस योजना का क्या मतलब जब बेटियों के साथ इस तरह की घटना होने लगी है आज भी बेटी और बेटे में भेदभाव का काम जोरों से चल रहा है अगर बेटी को जन्म नहीं दोगे तो बहू कहां से लाओगे तमाम तरह के विज्ञापन सरकार के द्वारा चलाए जाते हैं लेकिन इन विज्ञापनों का मतलब जागरूकता लाना नहीं है जिसका ताजा उदाहरण भैंसदेही तहसील के ग्राम धाबा में देखने को मिला।

 www.graminmedia.com

मुलताई, पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता







मुलताई| राजीव गांधी वार्ड में रविवार को शराबी पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। ममता बाई ने पुलिस को बताया उसका पति किशोरी आए दिन शराब पीकर मारपीट करता है। जिसके चलते वह अलग किराए के मकान में रह रही है। रात में पति ने उसके मकान पर पहुंचकर विवाद किया और मारपीट की। इस दौरान सांस रैना बाई ने उसकी पुत्री को लकड़ी से मारा। पुलिस ने किशोरी और रैना बाई के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 www.graminmedia.com

बाइक की टक्कर से मवेशी की मौत, video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
video


मुलताई| छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे पर सोनेगांव के पास बाइक की टक्कर से मवेशी की मौत हो गई। चिखलीकला निवासी वकील पिता वाकेलाला ने बताया सोनेगांव निवासी राजू ने बिना नंबर की बाइक से उसके मवेशी को टक्कर मार दी। जिससे मवेशी की मौत हो गई। पुलिस ने राजू के खिलाफ केस दर्ज किया है।


 www.graminmedia.com

महिला अतिथि विद्वान ने प्राचार्य पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, थाने में हुई बेहोश महिला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


बैतूल| जेएच कॉलेज की एक महिला अतिथि विद्वान ने प्राचार्य पर प्रताड़ना का आरोप गंज थाने में लगाया। थाना प्रभारी को शिकायत बताने के दौरान वह बेहोश हो गई। महिला को डायल 100 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया जेएच कॉलेज की एक महिला कर्मचारी थाने आई थी। प्राचार्य पर कॉलेज में अधिक समय तक काम कराने एवं प्रताड़ना का आरोप लगा रही थी। इसी दौरान वह बेहोश हो गई। उसे जिला अस्पताल पहुंचा है। प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी ने बताया महिला अतिथि विद्वान है वह आज कॉलेज देरी से आई। कॉलेज में प्रवेश चल रहा है इसलिए सुबह 8 से रात 8 बजे तक कॉलेज खुला रहा है। महिला अतिथि विद्वान सारनी से आना-जाना करती है।
 www.graminmedia.com

युवक को अज्ञात ने मारी गोली, पाढर में भर्ती उड़दन से बैतूल आ रहा था

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल 



सोनाघाटी के पास रात 10.30 बजे पर अज्ञात आरोपियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक को डायल 100 से जिला अस्पताल लाए। जहां से उसे उपचार के लिए पाढर अस्पताल रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर वार्ड निवासी संतोष पिता गणेश पवार (28) उड़दन से परिचित महिला कंचन मिश्रा को स्कूटी से बैतूल लेकर आ रहा था। सोनाघाटी के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे अज्ञात आरोपियों ने उस पर गोली चला दी। गोली युवक के पेट में लगी। महिला ने गोली चलने की जानकारी डायल 100 को दी। डायल 100 ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाढर रैफर कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही एसपी डीआर तेनीवार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसपी डीआर तेनीवार ने बताया संतोष पंवार परिचित महिला कंचन मिश्रा के साथ उड़दन से बैतूल आ रहा था। सोनाघाटी में अज्ञात आरोपी ने उस पर गोली चला दी। युवक पर किसने और क्यों चलाई जांच की जा रही है। 




 www.graminmedia.com

नया खुलासा, अपहरण हुआ न दुराचार, वीडियो भी नहीं बनाया, प्रेम-प्रसंग में जहर खाकर दी थी युवती ने जान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल


बोथिया गांव में आदिवासी युवती के अपहरण कर दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के बाद जहर पीकर आत्महत्या करने के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी के साथ परिजनों के बयानों को ही झूठा साबित कर दिया। 
पुलिस ने बताया युवती का अपहरण नहीं किया था और न ही उसके साथ दुराचार की पीएम में पुष्टि हुई है। दुष्कर्म कर कोई वीडियो भी नहीं बना है। मामले में दूसरा आरोपी भी नहीं है। आरोपी प्रवीण राठौर का युवती के साथ 5 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोपी युवती से शादी करना चाहता था। युवती के परिजनों राजी नहीं थे। इस कारण युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। वहीं पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर घटना के संबंध में पड़ताल कर साक्ष्य जुटाने का हवाला दे रही है। 




5 साल से थे दोनों के संबंध, भाई ने रिकाॅर्ड किए थे बयान 
एसपी डीआर तेनीवार ने बताया कि युवती और आरोपी प्रवीण के बीच 5 साल से संबंध थे और मोबाइल पर एक-दूसरे से वे लगातार संपर्क में थे। युवती के साथ आरोपी के संबंध होने का पता लगने पर उसकी पत्नी ने भी आपत्ति उठाई, इस कारण पति-पत्नी बीच वर्ष 2016 में विवाद भी हुआ और मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया था। आरोपी प्रवीण ट्रैक्टर चलाता था और युवती के खेत में भी किराए से ट्रैक्टर चलाता था। इसी दौरान युवती से उसके गहरे संबंध बन गए थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों ने युवती का विवाह कहीं और तय कर दिया था। इसी बात से परेशान होकर उसने जहर खाकर जान दे दी। वहीं युवती ने मरने के पहले भाई को मोबाइल पर अपना बयान रिकार्ड कराया था। युवती ने अपने बयान में कहा था कि प्रवीण और एक अन्य युवक उसे ले गए थे। जबकि पुलिस दूसरे आरोपी के नहीं होने की बात कर रही है। मां ने पुलिस को दिए बनाया में बताया था प्रवीण और उसके दोस्त ने युवती का अपहरण कर दुष्कर्म कर वीडियो बनाया था। पुलिस इस बात को भी गलत बताया रही है।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें