ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
नवयुवक जय बजरंग अखाड़ा साहू समाज समिति द्वारा आज नागपंचमी के पर्व पर शस्त्रों का पूजन कर बुजलिया पर्व पर निकलने वाले अखाड़े में जो करतब दिखाये जाते है उन करतबों का अभ्यास भी प्रारंभ किया अखाड़े के अध्यक्ष योगेश दियावार ने बताया कि इस बार भी प्रतिवर्ष अनुसार साहू समाज द्वारा बुजलिया पर्व इस वर्ष भी हैरतअंगेज प्रदर्शन एवम शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा आज शस्त्र पूजन में मुख्य रूप से गणेश साहू ,श्यामू ढोमने ,अखाड़ा अध्यक्ष योगेश दियावार उपाध्यक्ष संदीप साहू ,प्रेम साहू ,गगन साहू ,राकेश साहू मुकेश साहू दिनेश साहू ,दिलीप साहू दीपक साहू ,रवि सूर्यवंशी ,भीमशंकर दियावार ,लोकेश दियावार ,एवम समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित थे
www.graminmedia.com