Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 17 अगस्त 2018

मुलताई ट्रेन स्टापेज को लेकर 22 अगस्त 2018 को चक्का जाम जनमंच आंदोलन VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

video 1


video 2



वीडियो 3

वीडियो 4

पवित्र नगर मुलताई में सन 2014 से लगातार जनमंच आंदोलन के साथी ट्रेन स्टापेज को लेकर संघर्ष कर रहे है।धरना,प्रदर्शन, मुलताई बंद आदि। इसके बाद भी सफलता नहीं मिल रही है।  इसी कड़ी में इस बार फिर जनप्रतिनिधिओ की असफलता के कारण नगर और मुलताई क्षेत्र की जनता मिल करके चक्का जाम की तैयारी में जुटी है।  सर्वदलीय इस मंच के प्रमुख नेताओ में ग्रामीण मीडिया से चर्चा करके बताया।  जिसके बारी बारी से  विडिओ देखे -  रवि यादव (भाजपा नेता ), मोहन सिंह परिहार (कांग्रेस नेता ). अनिल सोनी (समाजवादी पार्टी नेता), रजनीश गिरे (शिव सेना ) इसके अलावा नगर के बड़ी संख्या में आम और ख़ास लोगो की भी तन,मन और धन से सहयोग है।  इस बाद को लेकर के जनता सांसद से विशेष रूप से नाराज है।  इन चारो नेताओ के विडिओ में चर्चा सुने। 
 www.graminmedia.com

स्वतंत्रता दिवस पर नशे में स्कूल पहुंचे थे शिक्षक, ग्रामीणों काे मारने दौड़े video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता      


आठनेर ब्लाक के मोरंड गांव के   ग्रामीणों ने प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल   के शिक्षकों पर शाला परिसर में शराब   पीने का आरोप लगाकर हटाने की   मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्टर   शशांक मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण  दुलीचंद बेले ने बताया शिक्षक राजेश  सोनी, धनराज आहके और अनिल   कुमरे रोज स्कूल परिसर में शराब   पीते हैं, धूम्रपान करते हैं। 15 अगस्त  को शिक्षकों ने शराब पीकर झंडावंदन   कराया। नशे में शिक्षकों ने ग्रामीणों   से अभद्र व्यवहार कर गालियां दीं।   ग्रामीण जब शिक्षकों को समझाने गए   तो नशे में कुछ ग्रामीणों पर मारपीट   करने भी दौड़े। जिससे ग्रामीणों को   चोटें भी आई। इसके बाद ग्रामीणों   ने 100 डायल बुलाकर पुलिस को   सौंप दिया था। ग्रामीणों का कहना है   कि प्रतिदिन शिक्षक नशे में आते हैं।   ग्रामीणों ने बताया इन शराबी शिक्षकों   से अपने बच्चों की पढ़ाई नहीं कराना   चाहते। इसलिए इन शिक्षकों को   तत्काल हटाने की मांग की। इस संबंध   में जिला शिक्षा अधिकारी और प्रभारी   सहायक आयुक्त बीएस बिसोरिया   ने बताया ग्रामीणों द्वारा की शिकायत   के बाद जांच के लिए टीम भेजी है।   टीम के जांच प्रतिवेदन आने के बाद   शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।       www.graminmedia.com

मुलताई देशी पिस्टल जिंदा कारतूस जप्त, दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने वाले न्यायालय में पेश,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

गत दिवस ग्राम चौथिया के समिप वन विभाग की एसटीएफ टीम ने स्थानीय वन विभाग व जिला मुख्यालय के वन कर्मियों के साथ सुनियोजित तरीके से दुर्लभ विलुप्त प्रजाति के कीमति सांप रेड सेंड बोआ के साथ दो सांप तस्करों को पकड़ा था। वहीं तीन अन्य आरोपी भागने में सफल हो गए थे। पकड़े गए दो आरोपियों में एक युवक मुलताई का स्थानीय निवासी है तथा दूसरा आमला थाना क्षेत्र के ग्राम तिरमहू निवासी है। 

एसटीएफ की स्पेशल टीम द्वारा गुरूवार को पुजारी व खरीददार बन कर विनोद आथनकर निवासी तिरमहू 25 वर्ष, इमरान पिता फिरोज खान निवासी मुलताई से दुर्लभ प्रजाति के सांप की खरीद फरोख्त हेतु सम्पर्क किया था। तय स्थान पर एसटीएफ टीम ने सांप सहित दोनों को पकड़ा जबकि तीन फरार हो गए। वन विभाग द्वारा पकड़े गए दोनों तस्करों को शुक्रवार मुलताई न्यायालय में पेश कर 1 दिन की रिमांड मांगी है। वन विभाग द्वारा नामजद दो आरोपियों सहित तीन अन्य के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,49,50,51,52 के तहत कार्यवाही की गई है। 

विनोद के पास से पकड़ाया देशी पिस्टल
विलुप्त प्रजाति का रेड सैंड बोआ सांप की तस्करी में संलिप्त विनोद आथनकर के पास से वन विभाग को एक देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतुस भी मिले। विनोद के पास उक्त देशी पिस्टल का लायसंस भी नहीं पाया जाने पर वन विभाग द्वारा पुलिस विभाग को उक्त मामले में कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा। जिसके बाद मुलताई पुलिस द्वारा आरोपी विनोद आथनकर के खिलाफ 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। वन विभाग के अधिकारी वीएस जावरिया ने बताया कि आरोपियों द्वारा रेड सैंड बोआ सांप को महाराष्ट्र से खरीदकर लाना बताया जा रहा है। वन अधिकारी श्री जावरिया ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद वन्य प्राणी सांप की तस्करी में संलिप्त आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी, ताकि वन्य प्राणियों की तस्करी पर अंकुश लग सके।


 www.graminmedia.com

पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने कक्षा पांचवी, बड़नगर स्कूल से पास की थी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


पूर्व प्रधान मंत्री अटलबिहारी बाजपेयी ने मध्य्प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में अपनी प्रारम्भिक  शिक्षा पांचवी में 4 अगस्त 1934 A.V.M  स्कूल में दाखिला लिया था। उनके पिता श्री कृष्ण बिहारी बाजपेयी प्रधान अध्यापक  के रूप में यहां आये थे। पांच जुलाई 1935  तक अध्ययन किया था।  उसके बाद उनके पिताजी का तबादला ग्वालियर हो गया था।  ग्रामीण मीडिया को उक्त जानकारी नियमित पाठक जगदीश पटेल बुंडाला वाले उन्नतशील किसान और अधिवक्ता  ने  भेजी।  धन्यवाद  
 www.graminmedia.com 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें