ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
मुलताई के जनांदोलन मंच की मेहनत रंग लाई
रेलवे ने मुलताई को एक बड़ी सौगात दे दी।
यात्रियों की सुविधा एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान मे रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02020 परासिया – मुंबई के बीच नागपुर होकर साप्ताहिक केवल एक फेरी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ।
जिले में आमला और मूलताई स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी ।
02020 परासिया – मुंबई (केवल एक फेरी):
यह विशेष ट्रेन परासिया से बुधवार दिनांक 22/08/2018 को 14.00 बजे प्रस्थान करेगी ।
आमला आगमन 16.20 प्रस्थान 16.35, मूलताई आगमन 16.58 प्रस्थान 17.00 नागपुर आगमन 19.30 प्रस्थान 19.35, वर्धा आगमन 20.50 प्रस्थान 20.53, बडनेरा आगमन 22.37 प्रस्थान 22.40, अकोला आगमन 23.40 प्रस्थान 23.45, भुसावल दूसरे दिन (दिनांक 23/08/2018 )आगमन 01.50 प्रस्थान 02.00, मनमाड आगमन 04.20 प्रस्थान 04.25, नाशिक आगमन 05.47 प्रस्थान 05.50, इगतपुरी आगमन 06.55 प्रस्थान 07.00, कल्याण आगमन 10.20 प्रस्थान 10.23, दादर आगमन 11.10 प्रस्थान 11.13 एवं मुंबई आगमन दूसरे दिन 11.35 बजे होगा ।
इस ट्रेन में कुल 18 कोच 15 शयनयान, 2 एस.एल.आर एवं 1 डब्ल्यु सी बी कोच ।
www.graminmedia.com