Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 19 अगस्त 2018

बैतूल जिला,भभराकर गिर गया हाईस्कूल भवन बच गई 150 छात्रों की जान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल जिला 


रविवार को दोपहर में भर भभराकर गिर गया हाईस्कूल भवन बच गई 150 छात्रों की जान 

छुट्टी का दिन होंने से बच गई छात्रों की जान



आठनेर-  रविवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें स्कूल के बच्चे बाल बाल बच गये ब्लॉक के मेन्ढा छिंदवाड़ा गांव के हाई स्कूल की 17 साल पुरानी बिल्डिंग रविवार दोपहर को अचानक भरभराकर गिर गई  आठ कमरे वाली इस बिल्डिंग के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए  सन 2001 में बनी इस बिल्डिंग में  8 कमरे हैं इसमें प्राचार्य रूम और स्टाफ रूम भी शामिल है  5 कमरो में कक्षाएं लगती.है बच्चे बैठते थे रविवार को दोपहर 3:00 बजे अचानक भवन के दो कमरे भरभराकर गिर गए इस दौरान स्कूल में छुट्टी होने से बच्चे नहीं थे  अगर बच्चे वहां मौजूद रहते तो बड़ा हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था इस समय क्षेत्र में बारिश भी कम है फिर भी यह हादसा हो गया  बगैर कॉलम बीम वाला यह भवन 2001 में बनाया गया था। ट्राइबल विभाग  द्वारा संचालित 17 वर्ष पुराने इस भवन की गुणवत्ता को लेकर नागरिकों ने सवाल उठाया है। लोगों ने भवन निर्माण की जांच कर दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है मेटनेस के लिए आनी वाली राशि भी समय पर खर्च नही की जाती तो भवन मजबूत रहता रविवार को हादसे के बाद अब स्कूल लगाने की समस्या आ गई है  9वी से दसवीं तक के 150 छात्र मेन्ढा छिंदवाड़ हाई स्कूल में पढते  हैं ।आदिवासी क्षेत्र के  इस स्कूल भवन मैं अब कक्षाएं लगाना खतरे से खाली नहीं है 

लोहे के पाईप के सहारे खड़ा भवन 

हाई स्कूल भवन की नींव  कमजोर होने के कारण लोहे के पाइप के सहारे भवन को सहारा दिया है शिक्षा विभाग के द्वारा की गई इतनी बड़ी लापरवाही 150 की जान ले सकती थी इसमें संबंधित  प्राचार्य की लापरवाही बताई जा रही है

  
मेंटेनेंस की राशि में भी गड़बड़ी 

पुराने शाला भवन के रखरखाव के लिए शिक्षा विभाग मेंटेनेंस के लिए राशि देता है पर संबंधित शाला के प्राचार्य इसमें लापरवाही कर रहे हैं और राशि का दुरपयोग कर रहे हैं इस मामले में आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा विभाग लापरवाही कर रहा है पुराने शाला भवन में भी संस्था द्वारा सुधार नहीं किया है । 


 गांव के मिडिल स्कूल के सहायक शिक्षक वी डी  उइके ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली थी सोमवार को मौके पर जाकर स्थिति देखेंगे भवन 17 वर्ष पुराना है। जो कमरे क्षतिग्रस्त हुए है वहां पर कक्षाएं नहीं लगती थी। स्कूल का सामान रखा रहता था।


क्या कहते है अधिकारी 

मेढा छिंदवाड़ के हाईस्कूल भवन के गिरने की सुचना मिली है अभी वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर छात्रों को मीडियम प्राथमिक शाला स्कूल के भवनों में पढ़ाया जाएगा 

आर पी गिहारे विकासखंड शिक्षा अधिकारी


 www.graminmedia.com

जिले की एक प्रतिभा जो विदेशों में कर रही अपना नाम, पढ़ने हेतु

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| कलम - यश भार्गव





नमस्कार पाठकों मैं यश भार्गव आपके सामने फिर लेकर आया कुछ नया| सबसे पहले आपका धन्यवाद आपने मेरी पिछली 4 पोस्टस को बहुत प्यार दिया जिसके २५ हजार तक पोस्ट व्यू आये |

आज मैं आपको जिले की एक ऐसी प्रतिभा से मिलवाने जा रहा हूँ जो की विदेशों में तो ख्याति प्राप्त कर रहा है परन्तु हम लोगों से छुपा हुआ है|

आप सोच रहे होंगे आज ये मुद्दा क्यों निकला क्युकी आज दिन भी उसी का है आज "वर्ल्ड फोटो ग्राफी" डे है, और ये  उसी फोटोग्राफी में अपनी पहचान बना रहें है|  तो चलिए उनसे मिलते है

मुलताई के रहने वाले अक्षत पिता राजेंद्र भार्गव ने कुछ ही समय पहले अपने ख्वाब को रूप देना प्रारम्भ किया| वे पेशे से तो इंजीनियर है और वर्तमान में रिलायंस ग्रुप के साथ एक सम्मानीय पोस्ट पर नागपुर में कार्यरत भी है| अक्षत कार्य के आलावा भी कुछ शौक है जिन शौक में एक शौक फोटोग्राफी भी शुमार है|

अक्षत ने कुछ ही समय पहले अपने शौक को पूरा करने के लिए फोटोग्राफी  प्रारम्भ की है ये फोटो ग्राफी कुछ अलग हटकर है जिसमे वे अपने प्रकृति प्रेम को फोटो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे है| आपको बतादे अक्षत में हालही में अपनी एक फोटो (जिसे आप निचे देख सकते है,) एक फेसबुक पेज पर अपलोड की थी जिसे कुछ विदेशों के और देश के बड़े वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स ने शेयर भी किया|


अक्षत का एक फेसबुक पेज भी है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया| आईये हम आपको ले चलते है कुछ उनके द्वारा क्लिक की गई फोटो दिखाने






आप सोच रहे होंगे  अक्षत ने अपने जिले की सुंदरता को कैमरे  में कैद किया है  या नहीं, तो मित्रों आपको बतादे आपके बैतूल जिले की सुंदरता पर भी इन्होने फोटो क्लिक की है आईये उन्हें भी देखते हैं




 वर्तमान में अक्षत की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है उद्धरण के लिए आपके जिले का एक पेज है जिसमे १५ हजार लाइक  है उस पेज ने भी अक्षत की फोटो को अपना कवर पेज बना रखा है| \



अक्षत की यह तो कुछ ही फोटो हम आपको दिखा पाएं है आपको यदि इनकी सभी फोटो निरन्तर देखना है तो आप भी इन्हे इनके पेज के माध्यम से फॉलो कर सकते है जिसकी लिंक निचे दे रहे है उस लिंक पर क्लिक करके आप उनके फेसबुक पेज तक पहुंच जायेंगे 



सूचना 

मित्रों ये क्रम अब हर रविवार को चलेगा जिसमे हम हमारे जिले की छुपी प्रतिभाओं को आपके सामने लाएंगे| यदि आपमें या आपके पास कुछ प्रतिभा है तो हमारे नंबर 9926407240 पर भेजें 







 www.graminmedia.com

बघोड़ा में पुलिस को देख मोबाइल चोर ने खाया जहर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता     मुलताई| 


ग्राम बघोड़ा में मोबाइल चोर   ने पुलिस को देखकर जहर खा लिया।   पुलिस न तत े ्काल उसे उपचार के लिए   उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में   पहुंचाया। मोबाइल चोर की पिछले  एक पखवाड़ेसे पुलिस तलाश कर रही   थी। 19 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव  के दौरान बस स्टैंड के पास दोपहर में   हुए देवी जागरण कार्यक्रम में भजन   गायिका का मोबाइल चोरी हो गया था।   भजन गायिका की रिपोर्ट पर   पुलिस न मनोज गोर े ेलाल निवासी   जसोंदी के खिलाफ केस दर्ज किया   था। केस दर्ज होन के बाद े से पुलिस  मनोज की तलाश कर रही थी।   शनिवार को दोपहर में पुलिस को   मनोज के बघोड़ा में होन की े सूचना   मिली। सूचना पर एएसआई जीएस  रम्हारिया सहित पुलिसकर्मी बघोड़ा   पहुंच। गां े व के हनुमान मंदिर के पास  मनोज न पु े लिस को दखत े ही जहर े  खा लिया। पुलिस तत्काल मनोज को   उपचार के लिए सरकारी अस्पताल  लेकर पहुंच। जहां उ े सका उपचार   किया। सूचना मिलन पर ए े सडीओपी   अनिल कुमार शुक्ला भी अस्पताल  पहुंच और मनोज े से पूछताछ की।   एसडीओपी न बताया आरोपी न े ेकिस  वजह से जहर का सेवन किया इसकी   जांच की जा रही है।       www.graminmedia.com

एबीवीपी ने 10 हजार सदस्य बनाने शुरू किया सदस्यता अभियान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

 अभाविप ने शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय में सदस्यता  अभियान चलाया। स्कूल में अभियान के तहत एबीवीपी  के नए सदस्य बनाए। जिला संयोजक अविनाश निक्की प्रधान ने बताया जिले में सदस्यता अभियान चलाकर  नए सदस्य बनाए जा रहे हैं। जिले में 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। अभियान के तहत अब तक  5500 सदस्यता हो चुकी हैं। उत्कृष्ट विद्यालय में नए  सदस्य बनाए। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सुमित  ठाकरे, नगरमंत्री नीलेश गिरी गोस्वामी, जिला जनजाति प्रमुख देवेंद्र धुर्वे, नगर विस्तारक पीयूष सोनी, नगर  छात्रा प्रमुख दीक्षा साबले, अनुराधा यादव, वर्षा प्रधान,  आयुषी झोड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। www.graminmedia.com

सांप ने काटा तो मारकर सो गया, जहर चढ़ने पर परिवार को बताया, झाड़ फूंक में चली गई जान

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।शाहपुर 



पाठई गांव में शुक्रवार रात घर में सो  रहे एक ग्रामीण की सांप के डसने से  मौत हो गई। घटना रात करीब 12  बजे की है। गांव का सकलू पिता  बकेसिंह (45) रात में घर में सो  रहा था। उसे सांप ने डंस लिया। इस  पर सलकू ने सांप को मार दिया और  सो गया। रात में सलकू के शरीर में  जहर फैलने के बाद उसने परिवार  वालों को जगाकर सांप के काटने  की जानकारी दी। परिवार के लोग  झाड़-फूंक करा रहे थे। रात 2 बजे  सलकू की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि इसी गुरुवार को इसी गांव के  2 किसानों की आकाशीय बिजली  गिरने से मौत हुई है। जिनकी अंत्येष्टि कल ही हुई थी और शनिवार को यह  हादसा हो गया। www.graminmedia.com

शासन ध्यान दे, पवित्र नगर मुलताई तस्करो का गढ़ बन रहा है , शराब,वन प्राणी,लकड़ी,चंदन,नाबालिक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


तस्करी करने वाले आरोपी ने घर में ही छिपाकर रखा था एक और दो मुंहा सांप




दो मुंह सांप (सेंड बोआ) की तस्करी करने वाले आरोपियों के पास से वन विभाग ने एक और सांप बरामद किया है। आरोपी इमरान पिता फिरोज ने सेंड बोआ प्रजाति के दूसरे सांप को अपने घर में छिपा कर रखा था। न्यायालय से मिले एक दिन का पीआर खत्म होने के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। 

जेएमएफसी कमला गौतम ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए। एसडीओ वन एचसी बघेल ने बताया गुरुवार को एसडीएफ और वन विभाग की टीम ने ग्राम चौथिया के पास से विनोद पिता मधुकर आथनकर निवासी तिरमहु और इमरान पिता फिरोज निवासी मुलताई के पास से सेंड बोआ प्रजाति का सांप बरामद किया था। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेएमएफसी कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों का एक दिन का पीआर मिला था। इस दौरान पूछताछ में इमरान ने एक और सेंड बोआ प्रजाति का सांप घर में होने की बात बताई थी। इसके बाद इमरान के घर पहुंचकर सांप को बरामद किया। इमरान ने बताया यह सांप भी परतवाड़ा से खरीदकर लाया था। दोनों सांप को बेचने की तैयारी में थे। दोनों सांप की उम्र लगभग तीन साल है। 
मामले में शामिल हैं अन्य आरोपी
पीआर मिलने पर विनोद और इमरान से वन विभाग के अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने इस मामले में अन्य पांच लोगों के भी शामिल होने की बात कही है। हालांकि अभी वन विभाग के अधिकारियों ने अन्य आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों में मुलताई और प्रभातपट्टन के लोग शामिल हैं।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें