ग्रामीण मीडिया संवाददाता आमला
*बिहार के व्यक्ति की आमला में अंतेष्टि*
बीते शनिवार बिहार के तेतारपुर निवासी रामजीवन राम उम्र 42 वर्ष जो संघमित्रा ट्रेन से बिहार जा रहा था लेकिन नागपुर के पास ही उनकी मौत हो जाने की वजह से उसे आमला में ही उतार दिया गया था जिसकी सुचना जनसेवा कल्याण समिति को मिली और समिति के सदस्य तत्काल मदद को पहुँचे एवम् हर सम्भव मदद का भरोसा दिया एवम् कल शव् का पोस्टमार्टम हुआ साथ ही आज सुबह उनके परिवार के 5 सदस्य बिहार से आमला पहुँचकर आमला में ही अंतेष्टि करने की इच्छा जाहिर की क्योकि मौत को दो दिन से ज्यादा बीत चुका था और वापस बिहार ले जाने में भी और 2 दिन लगते और काफी खर्चा आ रहा था।
तब जनसेवा कल्याण समिति को मदद की गुहार लगाई गयी एवम् समिति के सदस्यों द्वारा सुचना मिलने पर समिति के सदस्यों द्वारा उनके परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर रीतिरिवाज के साथ अंतेष्टि आमला में ही की गयी।
www.graminmedia.com