Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

ग्राम सिपावा में (मुलताई विधायक निधि ) से निर्मित सामुदायिक मंच को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई भाजापा मंडल अध्यक्ष सुनील सरोदे के गृह ग्राम सिपावा के ग्रामीण सामुदायिक मंच को लेकर   परेशान  है।   विकास खंड मुलताई की  ग्राम पंचायत सिपावा में विधायक निधि राशि 2.50 रु से सामुदायिक मंच  का निर्माण हो रहा है। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया कि, काम की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। निर्माण को नियम विरुद्ध छिंदवाड़ा के ग्राम चांगोबा के एक ठेकेदार को दे दिया है। भवन की नीव और बीम में लोहा बहुत पतला डाला जा रहा है। ग्राम वासिओ को चिंता है कि, कुछ ही दिनों में ये क्षतिग्रस्त हो जाएगा। 
 15 अगस्त की ग्राम सभा में भी इस पर बहस हुई थी। उनकी किसी ने कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम निर्माण समीती नहीं है। ग्रामीणों का मांग है। ये भवन मजबूत बने अन्यथा इसका काम रोक दे। मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख से मांग करते है की, उनके निधी की राशि का दुरूपयोग की जांच करे।
 www.graminmedia.com

पूर्व विधायक पांसे ने कहा: विधायक कमीशन लेता है, पुलिस के अत्याचार और भर्ष्ट्राचार से नक्सलवाद बढ़ रहा है विस्तृत खबर पढ़ें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

 मुलताई में सर्वदलीय जनमंच आंदोलन के तत्वाधान में रेल रोको आंदोलन की सभा को सम्बोधित करते हुए, पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने दबंग स्टाइल में मुलताई पुलिस, विधायक चन्द्रशेखर देशमुख के खिलाफ खुलकर बोले। बोले की मध्यप्रदेश की पुलिस अत्याचार और भ्रष्ट्राचार से परेशान होकर नक्सलवादी बन रहे है। मुलताई विधायक पर 10% विधायक निघि में कमीशन का आरोप लगाया। इस अवसर पर उनके निजी सचिव संजय सावरकर जी इस भाषण को पूरा सूना।  आम जनता ताली बजा रही थी। इसी कड़ी में पांसे जी बोले कि, मुलताई थाने दार को पहले एक ईमानदार थानेदार के रूप में जानते थे। एक माह बाद उनको पता चला कि, दुगनी रिश्वत कर गली गली शराब,जुआ सट्टा का अवैध कारोबार पुलिस के संरक्षण में चालु है. शासन ने मुलताई को पवित्र नगर घोषित है। पांसे जी ने जब आरोप लगाया तब मुलताई का पूरा प्रशासन, आम जाता और पत्रकार  थे।  आम जनता परेशान है। उन्होंने कहाँ जब वे मुलताई के विधायक थे तब  एक फोन पर समता ट्रेन का स्टापेज करवाया है। जनता को परेशान नहीं होने दिया थाा.
 आज का विधायक चाहे तो सब कर सकता है। गली से दिल्ली तक सरकार है। सासंद का ता-पता नही है। जनता आगे इनको सबक सिखायेगी।
 www.graminmedia.com

मुलताई 40 लोगों ने दी गिरफ्तारी, जनांदोलन मंच का मुलताई बंद सफल, वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
वीडियो 1


वीडियो 2


वीडियो 3

100 प्रतिशत सफल बंद वीडियो

मुलताई में ट्रेनों के स्टापेज की मांग को लेकर आज हुए आंदोलन में रेल रोकने जा रहे पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, पीआर बोड़खे समेत करीब चालीस आंदोलनकारियों को आरपीएफ ने रेल स्टेशन परिसर में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्ततारी के समय पूर्व विधायको और आंदोलनकारियों के साथ धक्का मुक्की भी की गई। ईस इस दौरान लोगो ने सांसद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।इसके पहले आज रेल रोको आंदोलन के चलते व्यपारियो ने स्व सपूर्त बन्द कर दिया ।नगर में आज रेल रोको की मांग को लेकर सभी दुकाने प्रतिष्ठान बंद रहे।। एसडीएम ने आंदोलन के चलते नोटिस भी जारी किए थे। गिरफ्तार लोगो मे पूर्व विधायको के अलावा रवि यादव,अनिल सोनी,रजनीश गिरे, मोहनसिंह परिहार सुनील बारस्कर व अन्य 40 लोग शामिल है।मुलताई में रेल रोको आंदोलन में मुलताई पुलिस ने जन आंदोलन कारीओ को गिरिफ्तार किया। पूर्व विधायक पंजाबराव,सुखदेव पांसे,रवि यादव,अनिल सोनी, शमीम खान, वहीद खान, मुन्ना लोहार,संजय यादव, कुलदीपआदि।




 www.graminmedia.com

आज होगा रेल रोको आंदोलन जन आंदोलन, दोपहर 12 बजे तक नगर रहेगा बंद


ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर बुधवार को जन आंदोलन मंच ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। जन आंदोलन मंच के रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। मंगलवार को एसडीएम ने जन आंदोलन मंच के 12 सदस्यों को नोटिस जारी कर 22 अगस्त को एसडीएम कोर्ट में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 
थाना प्रभारी ने एसडीएम कोर्ट में इस्तगासा प्रस्तुत कर बताया था मंच के 12 सदस्यों द्वारा रेल रोको आंदोलन के दौरान रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, शासकीय रेलवे कार्यों में बांधा पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है। जिससे शांति भंग होने की संभावना है। इस्तगासा के आधार पर एसडीएम ने मंच के रवि यादव, अनिल सोनी, शमीम खान, रजनीश गिरे, मोहन सिंह परिहार, महेश शर्मा, वहीद पठान, महेश पाठक, टीकाराम मंडले, यादोराव निंबालकर, कृष्णा दरवाई और श्रावण वाघमारे के नाम सीआरपीसी की धारा 107, 116 के तहत नोटिस जारी किया है। मंच के अनिल सोनी, रजनीश गिरे ने बताया जब कोई शांति भंग ही नहीं की तो किस बात का नोटिस लें। जनहित में क्षेत्रवासियों की समस्या के लिए शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। मंच के अनिल सोनी ने बताया ट्रेनों की स्टॉपेज की मांग को लेकर बुधवार दोपहर 12 बजे तक नगर बंद भी रखा जाएगा।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें