ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई
नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम सेन्द्रया जोड़ के आगे दोपहर 12 बजे दो मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गई जिससे उस पर सवार 4 ग्रामीण घायल हो गए। घयलों में एक महिला भी शामिल है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार 108 संजीवनी एम्बुलेंस पर तैनात ई एम टी मनोज साबले ने बताया कि ग्राम सेन्द्रया के पास सड़क किनारे हादसा हो गया है। घटना स्थल पर 4 घायल तड़प रहे है, सूचना मिलते ही पॉयलेट देवेंद्र पठाड़े को साथ लेकर घटना स्थल की ओर रवाना हुए। जंहा पवन पिता झाड़ू 30 वर्ष व दुर्गेश पिता मदन भादे घायल अवस्था में मिले। जिन्हें 108 में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक उपचार हेतु लाया।
बताया जा रहा है कि पवन अपने ग्राम रिधोरा निवासी दोस्त के साथ पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोरखा की ओर से ससुराल जाने के लिए निकला था। इस दौरान ग्राम सेन्द्रया जोड़ के पास एक अन्य मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिर कर जख्मी हो गए। हादसे में पवन का दाहिना पैर घुटने के पास से बुरी तरह टूट गया वंही हाथ भी फेरक्चर हो गया। हादसे में दुर्गेश को भी सिर में गंभीर चोंट आयी। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोरखा कि ओर चिखलिकला निवासी चमनसिंह रघुवंशी अपनी पत्नी कविता के साथ जा रहा था वे भी हादसे में घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने निजी साधन से सरकारी अस्पताल लाया। जंहा उनका भी उपचार जारी है। हादसे में पवन व दुर्गेश की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर तोमर ने रेफर कर दिया।
www.graminmedia.com