ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
परिवार के सदस्य गए हुए थे भोपाल, सूना आवास देख बोला धावा
|
रिटायर टेक्नीशियन के मकान में चोरी के बाद बिखरा सामान। |
सुभाष वार्ड में परेगांव रोड के किनारे रहने वाले बीएसएनएल के रिटायर टेक्नीशियन के सूने मकान में लगे 12 ताले तोड़कर चोर 4 लाख रुपए के जेवरात और 1 लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। इस दौरान परिवार के सदस्य भोपाल गए हुए थे।
भोपाल से लौटने पर चोरी का पता चला। रिटायर टेक्नीशियन गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया वह पत्नी के साथ 23 अगस्त को बड़ी बेटी के पास भोपाल गए थे। आठ दिन भोपाल में रुकने के बाद लौटे। घर पहुंचे तो दरवाजे पर लगे दो ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो कमरों, अलमारी और पेटी में लगे ताले टूटे हुए थे। कमरे में सामग्री बिखरी हुई थी। बड़े पुत्र के कमरे में रखी अलमारी भी खुली हुई थी। जिसमें रखी 55 हजार रुपए कीमत की डायमंड की अंगूठी, सोने की अंगूठी नदारद थी। दूसरे कमरे में रखी अलमारी से एक लाख रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, दो चेन, कान के झुमकी, चार जोड़ी चांदी की पायल गायब थी। एक पेटी का कुंदा तोड़कर दस हजार रुपए भी चोर ले गए। गणेश प्रसाद वर्मा ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया।
50 रुपए का नोट छोड़, बासी रोटी भी चट कर गए चोर
गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया चोर फ्रीज में रखे फल और किचन में रखी बासी रोटी भी चट कर गए। बिस्तर पर 50 रुपए का नोट छोड़कर गए हैं। उन्होंने बताया छोटी बेटी पूजा एमटेक कर रही है। जिसकी फीस के लिए एक लाख रुपए की व्यवस्था करके रखी थी। चोर इन रुपयों के साथ गुल्लक भी चोरी करके ले गए।
www.graminmedia.com