Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 3 सितंबर 2018

मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख से घायल छात्रा मयूरी के इलाज के बारे में चर्चा VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




 मुतलाई विधायक ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया की , कल वो मयूरी के इलाज के लिए स्टीमेट बना करके भोपाल सीएम के पास जा रहे है।  नागपुर के अस्पताल ने इलाज का व्यय ४ लाख का दिया है। ये राशि तत्काल स्वीकृत होगी।  इसके बाद मुलताई में बढ़ती गुंडागर्दी और शराब का कारोबार के लिए भी खुल करके बोले। 
 www.graminmedia.com

सूचना पाठकों के लिए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



 www.graminmedia.com

खबर का असर, विधायक निधि का गुणवत्ताहीन निर्माणाधीन चबूतरे को जेसीबी मशीन से तोड़ा








मुलताई विकास खंड के ग्राम पंचायत सिपावा के ग्रामीणों ने दिनाँक २२ अगस्त २०१८ को  ग्रामीण मीडिया को एक शिकायत आवेदन और  साथ में फोटो भेजी। जिसमे विधायक निधी से २.५ लाख रु. का सावर्जनिक चबूतरा के निर्माण ठीक नहीं है तोड़ करके दुबारा बने। जनहित के इस मामले को ग्रामणी मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। साथ ही दूरभाष पर विधायक मुलताई और ग्राम सरपंच सुनील कासलेकर को इस बारे में निवेदन किया का ग्राम में ये काम गुणवत्ताहीन है।  भविष्य में कोई अप्रिय घटना घट सकती है।  दोनों जनप्रतिनिधिओ ने इस को गंभीरता से लिया और आश्वास दिया की आपकी शिकायत सही है। जनहित में इस निर्माण को गिरा करके नया निर्माण होगा। कल सरपंच ने इस निर्माण को समूल नष्ट करके नए निर्माण की तैयार चालु कर दी। मुलताई विधायक और ग्राम सरपंच ने ग्रामीण मीडिया और ग्राम के जागरूक नागरिको को धन्यवाद दिया। आगे ग्राम वासीओ की निगरानी में काम होगा। जो भी क्षति हुई है।  वे सरपंच जी स्वयं वहन करेंगे।  
 www.graminmedia.com

मुलताई, 12 ताले तोड़कर घर से 4 लाख के जेवर, 1 लाख नकद चोरी, बासी रोटी भी चट कर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई

परिवार के सदस्य गए हुए थे भोपाल, सूना आवास देख बोला धावा
रिटायर टेक्नीशियन के मकान में चोरी के बाद बिखरा सामान।


सुभाष वार्ड में परेगांव रोड के किनारे रहने वाले बीएसएनएल के रिटायर टेक्नीशियन के सूने मकान में लगे 12 ताले तोड़कर चोर 4 लाख रुपए के जेवरात और 1 लाख रुपए नकदी चुरा ले गए। इस दौरान परिवार के सदस्य भोपाल गए हुए थे। 
भोपाल से लौटने पर चोरी का पता चला। रिटायर टेक्नीशियन गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया वह पत्नी के साथ 23 अगस्त को बड़ी बेटी के पास भोपाल गए थे। आठ दिन भोपाल में रुकने के बाद लौटे। घर पहुंचे तो दरवाजे पर लगे दो ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो कमरों, अलमारी और पेटी में लगे ताले टूटे हुए थे। कमरे में सामग्री बिखरी हुई थी। बड़े पुत्र के कमरे में रखी अलमारी भी खुली हुई थी। जिसमें रखी 55 हजार रुपए कीमत की डायमंड की अंगूठी, सोने की अंगूठी नदारद थी। दूसरे कमरे में रखी अलमारी से एक लाख रुपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, दो चेन, कान के झुमकी, चार जोड़ी चांदी की पायल गायब थी। एक पेटी का कुंदा तोड़कर दस हजार रुपए भी चोर ले गए। गणेश प्रसाद वर्मा ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। 

50 रुपए का नोट छोड़, बासी रोटी भी चट कर गए चोर 

गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया चोर फ्रीज में रखे फल और किचन में रखी बासी रोटी भी चट कर गए। बिस्तर पर 50 रुपए का नोट छोड़कर गए हैं। उन्होंने बताया छोटी बेटी पूजा एमटेक कर रही है। जिसकी फीस के लिए एक लाख रुपए की व्यवस्था करके रखी थी। चोर इन रुपयों के साथ गुल्लक भी चोरी करके ले गए। 

 www.graminmedia.com

पवित्र नगरी मुलताई में ताप्ती वार्ड क्रमांक 1 में गंदे पानी और गंदगी से परेशान VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई

पवित्र नगरी माँ ताप्ती के ताप्ती वार्ड की गन्दगी से परेशान वार्ड है, वार्डवासी। जागरूक नागरिको ने बताया की उन्होंने सबसे पहले नगरपालिका मुलताई को लिखित शिकायत की सुनवाई न होने पर SDM न्यायालय में धारा 133 में प्रकरण पंजीबध्द किया।बाद में परिवाद  सिविल न्यायालय से  जीते है, प्रकरण अनुसार मुलताई  SDM कोर्ट को भेजा झा पर  दो साल से नगर पालिका के खिलाफ प्रकरण चालु है। गौरतलब हो की इस वार्ड से तीन बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे है। 15 साल एक उपाध्यक्ष 5 साल कुल 20 साल,मुलताई का सबसे ज्यादा जनता इस वार्ड में गन्दगी । वर्तमान अध्यक्ष भी चन्द कदमो की दुरी पर। हाल में जल शुद्धता के लिये करोड़ो का प्रौजेक्ट आया है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मांग करता हैं। जनहित में राहत दे।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें