Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 5 सितंबर 2018

मुलताई में प्रधान मंत्री आवास योजना में गड़बड़ घोटाला VDO


ग्रामीण मीडिया

· 

मुलताई प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जाने। मुलताई की कुल आबादी 30 हजार जो 15 वार्ड में 3 हजार 500 पुराने घरो में नागरिक  निवास रथ है। हाल में सरकार ने 3 लाख से कम (आमदनी) आय वाले नागरिको के लिए, 30 बाई 30 याने 900 वर्गफीट का भूखण्ड में तीन किश्तों में राशि जारी करके, 100% अनुदान 2 लाख 50 हजार राशि दे रही है. जिसमे स्वघोषणा पत्र दे करके मकान बनाया जाता है।  मुलताई नगरपालिका में कुल आवेदन 1691 में से 664 पर काम चालू हुआ है। प्रभु सोनारे पत्रकार ने सूचना के अधिकार में जानकारी और मैदानी सर्वे में जो हालात इस योजना की पाई है। जिसमे उन्होंने बताया की ४०% प्रतिशत घर बहुत ही अच्छे बने है. जरूरत मंद खुश है। बाकी में नियमो को ताक पर रख करके गड़बड़ है। आज जो अपात्र लोगो ने घर बनाये है।  उन्होंने न तो घर पर पीला रंग और नहीं प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री जी की टाइल्स लगाई है। कई ने आवासी मकान के स्थान पर शटर वाली दुकाने बना ली है।  जीरो टेकिंग हुई है। शपथ पत्र ,स्वघोषणा पत्र,नक्शा फोटो हर किश्त पर इसके बाद भी गड़बड़। 

 www.graminmedia.com

मुलताई में अपने मकान का सपना हुआ पूरा VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
मुलताई के शिवजी विश्वकर्मा  प्रधान मंत्री योजना के नये घर में बहुत खुश है। नगर पालिका अध्यक्ष और CMO सहाब को थैंक्स बोल रहे है। नये घर में अच्छा लगता है। सरकार ने आवास हिनो के लिए बहुत ही अच्छी योजना बनाई। इस निर्माण में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। हर स्तर पर फोटो, GO Teking, मोनेटरिंग के बाद भी  ये सफलता  40% तक है। आगे  आप देखे। वीडिओ 
 www.graminmedia.com

ड्रम से टकराकर उछली कार, 4 गंभीर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




नेशनल हाईवे पर ग्राम भिलाई के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार से जा रही कार मार्ग के किनारे रखे ड्रम से टकरा गई। गति अधिक होने से कार टकराने के बाद उछलकर संकेतक बोर्ड से टकरा गई। घटना में कार में सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए। ग्राम चांदखेड़ा (हरदा) निवासी नंदकिशोर पिता नर्मदादास (65) सेवंती नंदकिशोर (56), सुशील पिता मांगीलाल (35) और अनूप पिता हरिप्रसाद कार से नागपुर की ओर जा रहे थे। सुबह ग्राम भिलाई के पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर ड्रम और संकेतक बोर्ड से टकरा गई। जिससे कार में सवार चारों घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस के ईएमटी महेश झलिये और देवेंद्र पंवार मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रैफर किया। 



 www.graminmedia.com

चिल्हाटी और गाडरा के पूर्व सरपंच, तत्कालीन सचिव से होगी 12.28 लाख की वसूली

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
राशि जमा नहीं करने पर जेल भेजने का वारंट होगा जारी 



ग्राम पंचायत चिल्हाटी और ग्राम पंचायत गाडरा के पूर्व सरपंच और तत्कालीन सचिव से कुल 12 लाख 28 हजार रुपए की वसूली होगी। यह आदेश जिला पंचायत सीईओ ने जारी किए हैं। दोनों पंचायत में सचिव अलग-अलग समय पर पदस्थ थे। इस दौरान वित्तीय अनियमितता की थी। चिल्हाटी के पूर्व सरपंच पूर्णा बाई और तत्कालीन सचिव राजेंद्र भादे ने मनरेगा और पंच परमेश्वर योजना के तहत 3 सीसी रोड का निर्माण कर 17 लाख 34 हजार रुपए खर्च किए थे। उपयंत्री के मूल्यांकन में सीसी रोड निर्माण में 8 लाख 65 हजार रुपए खर्च होना पाया। बीआरजीएफ योजना में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में भी मूल्यांकन से 2 लाख 60 हजार रुपए अधिक खर्च होना पाया। इस स्थिति में सरपंच और सचिव से कुल 11 लाख 28 हजार रुपए वसूली योग्य पाए। जिला पंचायत सीईओ ने पूर्व सरपंच पूर्णा बाई से 5 लाख 64 हजार रुपए और सचिव राजेंद्र भादे से 5 लाख 64 हजार रुपए वसूल करने के आदेश जारी किए। ग्राम पंचायत गाडरा के पूर्व सरपंच देवीदास काकोड़े और तत्कालीन सचिव राजेंद्र भादे ने वर्ष 2012-13 में विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच निर्माण में सामग्री प्राप्त किए बिना ही 1 लाख रुपए का फर्जी भुगतान कर दिया था। जिपं सीईओ ने देवीदास से 50 हजार रुपए और राजेंद्र भादे से 50 हजार रुपए की राशि वसूली के आदेश दिए हैं। 

छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे पूर्व सरपंच 
वित्तीय अनियमितता करने वाले ग्राम पंचायत चिल्हाटी की पूर्व सरपंच पूर्णा बाई और गाडरा के पूर्व सरपंच देवीदास काकोड़े छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। पूर्व सरपंच देवीदास और पूर्णा बाई पर ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने, ग्राम निर्माण समिति, ग्राम विकास समिति के सदस्य चयनित होने पर भी प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। 

 www.graminmedia.com

पुलिया से 15 फीट नीचे गिरी कार कोल्डड्रिंक्स व्यवसायी की मौत , किराना व्यवसायी सहित एक अन्य भी घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई। केसला के पास पुलिया के नीचे गिरी कार। केसला के पास हुई दुर्घटना, महाकाल के दर्शन कर मुलताई लौट रहे थे .बैतूल-इटारसी मार्ग पर ग्राम केसला के पास पुलिया से 15 फीट नीचे कार गिरने से नगर के शीतल पेयजल व्यवसायी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं किराना व्यवसायी सहित एक अन्य युवक घायल हो गया। सारनी निवासी राजेंद्र कड़वे (29) पिछले दो साल से मुलताई में रहकर शीतल पेयजल का व्यवसाय करता था। राजेंद्र कड़वे अपने मित्र किरान व्यवसायी उमेश खंडेलवाल निवासी विवेकानंद मुलताई और सागर पंवार निवासी सुभाष वार्ड के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन कर कार से वापस मुलताई आ रहे थे। मंगलवार सुबह 4 बजे नींद की झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई। केसला के पास कार पुलिया से 10 से 15 फीट नीचे जाकर पलट गई। घटना में राजेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उमेश खंडेलवाल और सागर पंवार घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए वरुड़ के निजी अस्पताल में पहुंचाया। उमेश के कंधे, पीठ और सीने में चोट आई है। सागर के हाथ में चोट आई है। 

शोभापुर में मामा के घर से होगी राजेंद्र की अंत्येष्टि 
सारनी|शहर के वार्ड 3 में रहने वाले राजेंद्र कड़वे की केसला दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। राजेंद्र का अंतिम संस्कार शोभापुर कॉलोनी के जैरी चौक पर रहने वाले मामा झनक पंवार के घर से होगा। श्री पंवार ने बताया मंगलवार को दोपहर में राजेंद्र का शव शोभापुर ले आए थे। उनके मुताबिक बुधवार को सुबह शक्ति नगर मोक्षधाम में राजेंद्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

मटकी फोड़कर जीती राशि, मयूरी के इलाज के लिए दी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




मुलताई। फव्वारा चौक पर मटकी फोड़ स्पर्धा में भाग लेते बच्चे। स्कूल के बच्चों ने मयूरी के उपचार के लिए जमा की राशि 


मुलताई|घायल मयूरी फरकाड़े के उपचार में आने वाले खर्च के लिए हर कोई सहयोग राशि दे रहा है। मंगलवार को कॉलेज और स्कूल के बच्चों ने भी सहायता राशि जमा की। इसके साथ दुकानों में भी मयूरी की मदद के लिए बाक्स रखे गए हैं। बाक्स में भी लोग स्वेच्छा से सहयोग राशि डाल रहे हैं। कमलाकर मासोतकर, आकाश देशमुख, राज वर्मा ने बताया गुरुकुल विद्या मंदिर, वीएनएस कॉलेज, सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों ने मयूरी के लिए सहायता राशि दी है। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चे शेख अशकान, रजाक खान, फरदीन अली, अलिदा खान, लाली पंडोले, दीफाज खान ने भी मयूरी के लिए सहायता राशि जमा की। गांधी वार्ड में नीलेश चावरिया, दुर्गेश डोंगरदिए, गौतम बामने ने भी राशि जमा की। मंगलवार को 68 हजार रुपए की राशि एकत्रित हुई। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें