Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 6 सितंबर 2018

मुलताई में रैली निकाल करके ज्ञापन दिया ,आरक्षण के विरोध में VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई 6 सितम्बर को SC ST एक्ट के विरोध में बंद सफल रहा। वही आम नागरिक,व्यापारी स्वेच्छा से रैली में शामिल हुए।  अनुविभागीय  राजस्व कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया.  मुलताई में रैली निकाल करके ज्ञापन दिया ,एक्ट के विरोध में वीडियो देखें 



 video


 www.graminmedia.com

मुलताई कार डिवाइडर क्रास करके ट्रक से टककर 100 दूरी पर बाल बाल बचे आम नागरिक ,video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 



एक्सीडेंट  वीडियो घटना स्थल 




ड्राइवर का बयान 

आज परमण्डल जोड़ पर नागपुर से दिल्ली जा रही। एक कार डिवाइडर के ऊपर से दूसरी ओर के सड़क से क्रास करके एक रोड किनारे खड़े ट्रक में सामने से जाकर घुसी। कार में सवार तीन लोगो को चोट आई। सड़क के किनारे खड़े लोगो ने भाग करके अपनी जान बचाई । कार लगभग 125 फीट दुरी पर जा करके ट्रक से टक्कर से रुकी। बड़ी घटना हो सकती थी। 
 www.graminmedia.com

पशुपालन विभाग की 1962 फोन करो और डाक्टर बुलाव की व्यहवारिक दिक्क़ते VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


वीडियो में देखें


 www.graminmedia.com

आज आरक्षण के काले कानून के बारे में एक दुकान छोड़कर मुलताई 100% बंद रहा, VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई


ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मुलताई बन्द 100% है। शांति पूर्ण तरीके से। सभी जाति वर्ग ने समर्थन किया। इस में मात्र  एक दूकान खुली दिखाई दी।  वह दूकान सपा पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सोनी की नगर पालिका कॉंम्पलेक्स दुकान नम्बर छः , इस बारे में उनसे ग्रामीण मिडिया ने जानकारी भी ली। विडिओ से जाने ।
वीडियो में देखें दुकान



अनिल सोनी से सवाल जवाब



सपा नेता अनिल सोनी की दुकान खुले होने के बाद ग्रामीण मीडिया का अनिल सोनी से सवाल जवाब वीडियो देखें



विस्तृत खबर

जामा मस्जिद के सामने व्यापारियों ने हंगामा मचाकर दो दुकाने बंद कराई।मस्जिद के सामने बालाजी शू पेलेस का संचालक ने दुकान खोल ली थी। व्यापारियों को जानकारी मिली तो मस्जिद के सामने पहुंचे और दुकान बंद कराई। एससी एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद के आव्हान के चलते मुलताई मे बाज़ार बंद रहा। गुरुवार को नगर मे लगने वाला हाट-बाजार भी बंद रहा।

व्यापारी गिरीश खंडेलवाल, अरूण शर्मा, दीपेश बोथरा, जयेश संघवी, राजेंद्र जैन, नीतिन भार्गव, सौरभ जोशी, देवेंद्र सोनी, राजेश अग्रवाल, संतोष खंडेलवाल, प्रमोद जैन, रबिनसिंह परिहार सहित अन्य व्यापारियों ने एससी एसटी एक्ट से सवर्ण समाज पर होने वाले अन्याय पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के निर्णय का कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा एक्ट के तहत एससी एसटी वर्ग के लोग किसी की शिकायत करते हैं तो सीधे गिरफ्तारी हो जाएगी। शिकायत की जांच बाद में होगी। जिसके चलते कई लोग इसका दुरूपयोग करेंगे।
 www.graminmedia.com

नगर बंद आज सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने बंद काे लेकर दुकानदारों से सहयाेग मांगा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने बुधवार को रैली निकालकर गुरुवार को नगर बंद का ऐलान किया। इसके पहले मंगलवार रात में कुनबी मंगल भवन में बैठक हुई। जिसमें एससी-एसटी एक्ट के विरोध में एकजुट होने की बात कही। बैठक में दीपेश बोथरा, गिरीश खंडेलवाल, अरुण शर्मा, जयेश संघवी, मयंक पाठक, राजेंद्र जैन, नितिन भार्गव, सौरभ जोशी, देवेंद्र सोनी, बंटी भार्गव, राजेश अग्रवाल, संतोष खंडेलवाल, राबिन सिंह परिहार, प्रमोद जैन सहित बड़ी संख्या में सवर्ण समाज और संगठनों के सदस्य शामिल हुए। सवर्ण समाज के लोगों ने कहा एससी-एसटी एक्ट से समाज पर होने वाले अन्याय को रोकने की जरूरत है। एक्ट के तहत एससी-एसटी वर्ग के लोग किसी की शिकायत करते हैं तो बिना जांच के कार्रवाई होगी। इसके बाद शिकायत की जांच की जाएगी। जिससे इस एक्ट का कई लोग दुरुपयोग करेंगे। पूरे देश में इस एक्ट का विरोध किया जा रहा है। इसके बाद भी शासन ने इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। हम सभी को मिलकर इस एक्ट के विरोध में एकजुट होना होगा। बुधवार को दोपहर में सवर्ण समाज ने नगर में रैली निकालकर इस एक्ट के विरोध में समर्थन भी मांगा। 

सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों ने बंद काे लेकर दुकानदारों से सहयाेग मांगा 
मुलताई। एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बैठक करते हुए सवर्ण समाज सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य। 
आज नगर रहेगा बंद 
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद के आह्वान के चलते गुरुवार को मुलताई भी बंद रहेगा। यह आह्वान नगर के व्यापारी संगठन ने किया। गुरुवार को नगर में साप्ताहिक बाजार रहता है। इसके बाद भी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया। इसके साथ हाट बाजार में भी सब्जी बेचने वालों को दुकान नहीं लगाने की समझाइश दी। ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचने आने वाले किसानों को भी सब्जी लेकर नहीं आने की समझाइश दी। पान ठेला, चाय सहित अन्य दुकानें भी बंद रहेगी। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें