Pages

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

मुलताई। मानवता की मिसाल मुलताई का किन्नर समाज, गोद ली किन्नर बेटी राधा ने किया, अपनी माँ का अन्तिम संस्कार देखे विडिओ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  मुलताई

मुलताई में किन्नर समाज की गोद (एडॉप्ट) ली बेटी राधा ने किया, अंतिम संस्कार मुलताई के मरघट में।

 ग्रामीण मीडिया ने इस बारे किन्नर राधा से बातचीत की उन्होंने बताया कि परेगांव रोड मुलताई निवासी महिला राधिका कदम ने  स्वयं ही उसको (राधा) को अपनी बेटी माना। राधा ने ग्रामीण मीडिया को बताया कि  राधिका कदम लम्बे समय से बीमार थी वे उनके घर किराये से रहती थी, उनके आगे पीछे कोई नहीं था उनके पति का पहले ही देहांत था। तब राधा उनकी सेवा निस्वार्थ भाव से करती थी। राधा ने बताया कि राधिका जी  विकलांग थी ओर इस तरह करीब सात साल इस किन्नर राधा ने उनकी सेवा की। एक दिन उन्होंने नियमानुसार उसको अपना वारिस बनाया। उसके बाद भी लगातार इनकी सेवा राधा ने की और अंत में ५ सितम्बर को हंस नगर कालोनी में वृद्धा महिला राधिका कदम ने अंतिम सास ली। अब अंतिम संस्कार की प्रक्रिया होना था ऐसे में  किन्नर समाज की राधा और उनके पुरुष किन्नर और वार्ड वासिओ  विनोद बेले, संतोष कामडी और उनके भाई तथा अन्य वार्ड वासियो ने कदम जी का अंतिम संस्कार किया।  मानवता की मिशाल किन्नर का गोदनामा और इसके द्वारा लम्बे समय तक सेवा
आप खुद वीडियो में देखें ग्रामीण मीडिया से उनकी बातचीत ,,,,,,

वीडियो


 www.graminmedia.com