Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

जाने , ग्रामीण आवास योजना के पट्टों की जमीनी हकीकत ग्राम विरुल बाजार VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददात

ग्राम पंचायत विरुल बाजार के बैठक क्रमांक 2 अक्टुम्बर 2017 के प्रस्ताव क्रमांक 10 से उर्मिला स्वर्गीय  पति अशोक कांबले जाति माली प.ह.न. 108 की शासकीय घोषित भूमि खसरा नम्बर 410 / 1 रकबा  0.405  हेक्टर में से प्लाट नम्बर 06 क्षेत्रफल 30 बाई 30  = 900 वर्गफीट पट्टा म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959  की धारा 244 के अंतर्गत विरुल की विधवा महिला को दिया गया. जिसमे पूर्व में रास्ता, पश्चिम में रास्ता, उत्तर में माधुरी /संतोष और दक्षिण में भूलो उकंडया का प्लाट मिला।  
आज ग्रामीण मीडिया को ग्राम विरुल के कई पात्रहीत ग्राहीओ ने दुसरी बार आकर अपनी आप बीती बताई। इस में बहुत ही दुखी मन से उस विधवा ने बताया की मेरे पास पट्टे के समस्त दस्तावेज है और मेरे सरीके और भी गले में मुख्य मंत्री की फोटो वाला पट्टा लेकर एक साल से पंचायत के चक्क्रर काट रहे है।  उनकी कही सुनवाई नहीं है।  इस महिला ने बताया की ग्राम पंचायत ने उनके नाम के सामने 2 एकड़ भूमि का स्वामी बता करके  अपात्र घोषित किया है।  जबकि वे भूमि हीन है। ग्रामीण मीडिया को ग्रामीणों ने बताया की मुलताई आ रहे मुख्य मंत्री शिवराज सिंह के सामने इस बात का प्रदर्शन करेंगे है।  हम शिकायत करते करते थक गए है।  कही कोई सुनवाई नही होती है। मांग करेंगे की ग्रामीण आवास क़ानून का पालन करे या फिर इस योजना को बंद करे।  देखे इस प्रदर्शन के पहले का विडिओ    

 www.graminmedia.com

मुलताई पवित्र नगर में मानसिक रोगीओं पर ध्यान दे, प्रशासन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



पवित्र नगरीय मुलताई में इन दिनों अज्ञात मानसिक रोगो की संख्या बड़ी है। शासन और प्रशासन ने  कानूनी रूप से ध्यान देना चाहिए। एक मानसिक रोगी  व्यक्ति  छात्रा मयूरी को घायल कर चुका है। मुलताई नागपुर नाके पर एक मानसिक रूप से परेशान महिला चार से पांच दिनों से दिखाई दे रही है। वह कुछ नहीं बोलती नहीं है, किसी से कुछ मांगती भी नहीं है। नगर के समाज सेवी पाशा खान ने ग्रामीण मीडिया को ये फोटो और जानकारी दी। इस आशय से की ये बात प्रशासन तक पहुंचे। पाशा खान एक संवेदन शील युवा है। इस मानसिक रोगी को वे  भोजन,पानी और सुरक्षा की व्यवस्था कर रहे है। वे भी एक सामान्य आर्थिक परिस्थिति के है. सबसे ज्यादा उनको इस बाद की चिंता है कि, कोई असामाजिक तत्व इस महिला के साथ कोई गलत काम न कर दे। इससे पहले ही सरकार इस को सुरक्षित स्थान मानसिक चिकित्यशालेय या आश्रय घर में भेज दे. जहाँ इसके इलाज, भोजन और सुरक्षा मिल सके। ये इस महिला का संवैधानिक अधिकार भी है. समाज कल्याण बोर्ड इनकी सेवा के लिए है। अगर पहले भी ध्यान देते तो मयूरी घायल नहीं होती।  इस घटना से सबक ले। 
 www.graminmedia.com

ग्राम-ग्रामो में देखे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रमों के हाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता        ग्राम-ग्रामो में देखे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रमों के हाल 

नल कूप और दुसरी फोटो में वाल्व 
ग्राम छिंदखड़ा आबादी १५२४, ग्रामीण मीडिया ने ग्राम की स्वच्छता और पेय जल, बीमारी का सामान्य सर्वे में पाया की ग्राम में बीमारी के क्या कारण है। प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की जमीनी हकीकत क्या है।  ये बोलती फोटो है। नलकूप, ग्राम को सप्लाई करने वाले कुए की हाकत देखे। इस जिले के संवेदनशील कलेक्टर शशांक मिश्रा ग्राम ग्राम में समीक्षा बैठके लेते है। मुख्य मंत्री जी ने उनकी एक नहीं की बार पीठ भी थप थपाई की तुम बहुत अच्छा काम करा रहे हो।  ११ तारीख को मुलताई  मुख्य मंत्री आ रहे है।  ये ग्राम मुलताई विधान सभा का है।  चंद्रशेखर देशमुख विधायक है। कई बार वे पी एच ई विभाग को पत्र भी जारी कर चुके है।  उनकी भी नहीं सुनते है।  ग्रामो में बीमारी फैलने के ये प्रमुख कारण है। 
 www.graminmedia.com

सवारी वाहनों में हो रही है गौ वंश की तस्करी कूरता के परिकाष्ठा

ग्रामीण मीडिया संवाददाताl





ग्रामीण मीडिया को राष्ट्रीय हिन्दू सेना तहसील संगठन मंत्री शुभम इंगले ने बताया की ग्राम चिचोली जनदनोरा आटारी के पास गौ भक्त पंकज देशमुख ,धर्मेंद दरवाई, आकाश लोखंडे दीपक मालवीय के सहयोग से महाराष्ट्र की सवारी गाड़ी में जिसका नम्बर है, महाराष्ट्र १२ ए एक्स ६९०९ है।  इस प्रकार की पशु कुरता को रोकने के लिए जिला प्रशासन ध्यान देना चाहिए।  गौरतलब हो की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह का ११ तारीख से बैतूल जिले में जन आशीर्वाद यात्रा है रात्रि विश्राम भी है। आठ तारीख को ये हालत है।  
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें