Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 9 सितंबर 2018

मुलताई में मुख्य मंत्री जी के कार्यक्रम के कारण किसानो का पोला पर्व प्रभावित।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता,  



मुलताई में आज 9 तारीख को हाईस्कूल ग्राउंड पर की सालो से पोला लगता है। ११ तारीख की सीएम जी की जन आशीर्वाद यात्रा के कारण ये पर्व मैदान की जगह गली में मना।  बड़ी संख्या में किसान नहीं आये। शासन ने कोई अन्य स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की.  बैल और किसान परेशान हुए 


वीडियो देखें (वीडियो खुलने में थोड़ा समय लग सकता है।)

  इस भव्य आयोजन में  जो 1 घण्टा 30 मिनिट का है। करीब 50 लाख का खर्च है।  भोपाल से आया 50 ट्रक सामग्री । जन आशीर्वाद में इतने दिखावे और टीम टॉम की आवश्यकता नहीं है। इस प्रकार की मध्य प्रदेश के 52 जिले में आयोजन होना है। एक एक स्थान पर तीन तो कही चार सभा होनी है. आप अंदाज की कितना धन लगेगा। ग्रामीण मीडिया के पास ये जानकारी है की ये धन सरकारी नहीं है।  पार्टी या किसी भी ठेकेदार का हो बाद में किसी न किसी डेम की नीव या सुरक्षा दीवाल कमजोर तो करेगा। आम आदमी मूल भूत सुविधाओं को तरस रहा है। हमारे जन सेवक पंडाल पर इतना तो बाकी टीम टॉम पर कितना ,,,,,,,, 
 www.graminmedia.com

विधान सभा के चर्चित चेहरे राजा पवार से सीधी बात

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से भाजापा के सक्रिय,दबंग,मुलताई विधान सभा के चर्चित चेहरे राजा पवार से सीधी से सीधी बातचीत चुनाव सम्बंधित चर्चा
Video-





 www.graminmedia.com

बैतूल जिला, एक को मारी गोली, 3 घायल,खूनी संघर्ष

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। आमला

ब्लाक के ग्राम डोडावानी में देर रात दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया विवाद इतना गंभीर था कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी । मिली जानकारी के मुताबिक ब्लाक के ग्राम रतेड़ा बेनाम आर्मी निवासी व्यक्ति द्वारा  डोडावानी निवासी सुभाष पिता सूरज लाल 40 वर्ष पर गोली चला दी जिस कारण सुभाष के पैर पर गोली लग कर आर पार हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया । 

गोली चलते ही ग्राम में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आमला और बोरदेही पुलिस मौके पर पहुची । जानकारी के मुताबिक दो पक्षो में विवाद चल रहा था सुभाष पिता सुरजलाल खेत से वापिस घर आ रहा था जिसपर बेनाम एक्स आर्मी वाले व्यक्ति ने गोली चलाई । सुभाष के कथन के मुताबिक उक्त व्यक्ति द्वारा 3 गोली चलाई गई जिसमें से एक गोली सुभाष के पैर पर लगी और दो अन्य गणेश पिता रमेश 25 वर्ष और राहुल पिता भूरा 25 वर्ष दोनों निवासी रतेड़ा पर धार धार हथियार से वार किया गया जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया उक्त दोनों व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है ।




 www.graminmedia.com

ग्रामीण मीडिया सेंटर मुलताई की ओर से पोला पर्व की शुभ कामनाऍ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ग्रामीण मीडिया सेंटर मुलताई की ओर से  सभी ग्रामीण और किसान भाईओं को पोला पर्व की शुभ कामनाऍ। आपका ये पर्व मंगलमय हो। शांति और खुशियाली आए ,आपके जीवन में खूब अच्छी फसल हो. खेती को लाभ का रोजगार बनाना है, तो जैविक खेती अपनाओ और खेत का पानी खेत में पानी की बचत के सिद्धांत अपनाओ। राजेंद्र भर्गव मुलताई 
 www.graminmedia.com

मुलताई में मुख्यमंत्री जी का स्वागत है दिनाक ११ सितम्बर VDO

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई में मुख्यमंत्री जी और उनकी जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत है।  आप आये बहार आई। आपके आने से मुलताई  बस स्टेण्ड की टूटी सड़क सुधरी।  आप आना-जाना करते रहे ,अच्छा लगता है। नगर में जोरशोर से तैयारी चालु है। 



 www.graminmedia.com 

बड़ा फर्जीवाड़ा मुख्य मंत्री जन कल्याण योजना का बड़ा फर्जी वाडा मानसिक रोगी भी दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

चुनाव आ गए है और हमे हर हालत में चुनाव जितना है का नया फंडा मुख्य मंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा की आरती की इन पंक्तियो को आधार बना करके लुटा दो प्रदेश का खजना।  विपक्ष सो रहा है। 



क़ानून को माने वाले रो रहे है। नेता चुनाव की तैयारी में लगे है। जिला का प्रशासन प्रदेश के मुखिया  को खुश करने को पुरे जिले में आकड़े बाजी का खेल करके, सबको संबल योजना में गांव की गांव को जोड़ करके प्रशंसा का पात्र बन रहा है।   जिसने इस योजना में आवेदन दिया तो ठीक नहीं दिया तो ठीक, सब को जोड़ दो चुनाव के बाद अपात्रो से वसूला या फिर जेल।  अभी है चार दिन की चांदनी इनको भी मौज करने दो बाद में तो पांच साल तुम और हम। 
ग्रामीण मीडिया में आप का स्वागत है।  मुलताई नगर की संबल योजना में नगर की ७० % आबादी चांदी काट रहे है।  अब बैतूल जिले के मुलताई विकास खंड के हालात कुल आबादी १ लाख २६ हजार ३२४ है।  नियम से १ से १८ तक की आयु के नाबालिक,५९ साल से बड़े बुजुर्ग और स्कूल जाने वाले और मानसिक रोगो पागल, विकलांग याने  100 % वाले , आयकर दाता, सरकारी सेवा में कार्य रथ, एक हेक्टर से अधिक भूमि के मालिक परिवार में माता,पिता और अविवाहित संतान को माना है। 
अब देखे मुलताई विकास खंड की इस योजना में हालत कुल आबादी १ लाख २६ हजार ३२४ में से मुख्य मंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में श्रम, विभाग मध्य प्रदेश शासन में ५० हजार ५५९ हजार कार्ड बन करके चुनाव की पूर्व संध्या पर पहुंच चुके है। इस योजना में एक नहीं अनेको लाभ है, लेकीन पात्रता रखने वालो को। एक उदाहरण से समझे मुलताई विकास खंड में बिना आवेदन, घोषणा पत्र के ही सीधे सीधे कार्ड वितरण चालू है। 
ग्रामीण मिडिया ने मुलताई की जानकारी  में आया की एक मानसिक रोगी महिला  मानसिक विकलांग रोगी  पर  जो मुलताई विकास खंड के बानूर ग्राम की है।  जिसके परिवार जनो के ग्राम पंचायत ने कार्ड दिया। जिसका 

पंजीयन प्रमाण पत्र पंजीयन क्रमांक १०७४७९८३५ नाम कमला डोगरे जन्म तिथि १ जनवरी १९८५ ग्राम बानूर पंजीयन जारीकर्ता जनपद पंचायत मुलताई दिनाक ८ मई २०१८ से ८ मई २०२३ पांच साल के लिए।  मध्यप्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार  कल्याण मंडल ८२ हर्ष वर्धन नगर लिक रोड भोपाल से ये है हालत। योजान में क्या लाभ है देखे।  ग्रामीण मीडिया मांग करता है की इसकी सीबीआई जांच हो निर्वाचन भी अपने संज्ञान में ले। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें