ग्रामीण मीडिया संवाददाता .
आज 17 सितम्बर सोमवार शाम 7.30 बजे ग्राम खैरवानी प्रमुख सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग मुन्ना पिता दौलत 60 वर्ष साल निवासी खैरवानी को तेज गति से लापरवाही से बिना नम्बर की मोटर साइकिल से जयपाल और धीरज पाठेकर दोनों सगे भाई पिता बिरज निवासी सावरी ने टक्कर मारी। जिसमे बुजुर्ग हाथ और पैर में गम्भीर चोट आई है
मुलताई अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि, मोटर सायकिल चालक बहुत तेज गति से थे । बुजुर्ग अपनी लड़की और नातन को बस से छोड़ने सड़क के बाजू में खड़े थे। परिवार जन बाल-बाल बचे । बाद में पुलिस वाहन से दोने वाहन चालकों को भी मुलताई अस्पताल लाए। गौरतलब हो की मोटर साइकिल बिना नम्बर की नई है।
www.graminmedia.com