Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

महितपुर के किसान फसल बीमा को लेकर आंदोलन की रहा पर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई विकास के खंड के किसाम फसल बीमा को लेकर अब आंदोलन की राह पर जाने की तैयारी कर रहे है। कल देर रात ग्रामीणों ने बताया कि, उनका पटवारी हल्का नम्बर 44 है। उसके स्थान पर ये नम्बर 16 करके बीमा कम्पनी ने क्लेम बनाया है। जिसके कारण इस पटवारी हल्के के 248 किसानों को बहुत कम फसल बीमा राशि मिली है। इस प्रकार की ओर भी कई पटवारी हल्को में गड़बड़ हुई थी। जैसे - चिखली कला के स्थान पर चिखली खुर्द । ये किसान एक बार अपनी शिकायत जिला धीश बैतूल को कर चुके है। अब संगठित हो करके सड़क पर आंदोलन की रणनीति बना रहे है। इसमें 248 पुरे किसान परिवार सड़क पर आंदोलन करेंगे।
 www.graminmedia.com

10 साल बाद भी सामुदायिक भवन पर बाबा सहाब अम्बेडकर का नाम नही ग्राम चिखली खुर्द वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

जाने , मुलताई विधान सभा के ग्रामो की मैदानी हकीकत । ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने चले गाँव की ओर में चिखली खुर्द के ग्रामीणों से जाने उनके हाल। सामुदायिक  भवन जो बाबा सहाब अम्बेडकर भवन के नाम पर स्वीकृत हुआ था। मात्र 8 सालो में क्षतिग्रस्त हो गया, आज तक उनका नाम भवन पर अंकित नही है। स्कूल शिक्षा के बद हाल, गन्दगी व्याप्त है। पेय जल का घोर संकट । दोनों विधायक सुखदेव और चन्द्रशेखर जवाब दे। मामला 10 साल का है। एक पूरा वेतन और एक आधा वाला।
www.graminmedia.com

मुलताई में धूम धाम से निकले सन्दल वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई



आज यादे हुसैन संदल कमेटी  मुलताई द्वारा विशाल संदल का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष  जाकिर शेख शादाब शेख समीर अब्दुल भाई पिंटू भाई राजा भाई अधिक मुस्लिम संख्या युवा उपस्थित रहे।

 www.graminmedia.com

मुलताई समय से पहले सूखी फसल किसान ने खाया जहर, मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता/ मुलताई


प्रभातपट्टन ब्लॉक  के बघोड़ा गांव  में एक किसान  ने सोयाबीन  और मक्का का  उत्पादन नहीं होने  की चिंता में जहर खाकर जान दे दी।  बारिश नहीं होने से फसल समय से  पहले सूखने लगी थी। किसान शेषराव  सोनारे (41) पिछले कुछ दिनों से  फसल को लेकर चितिं त था। सोमवार  शाम शेषराव खेत से घर आया और  जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।  परिजन शेषराव को वरुड़ (महाराष्ट्र)  के अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन  अस्पताल पहुंचने से पहले ही शेषराव  ने दम तोड़ दिया। शेषराव के बड़े भाई  गणपत सोनारे ने बताया भाई शेषराव ने  डेढ़ एकड़ में मक्का और पांच एकड़ में  सोयाबीन की फसल लगाई थी। बारिश  नहीं होने से मक्का और सोयाबीन की  फसल सूखने लगी थी। जिसको लेकर  वह परेशान था। शेषराव कहता था  पिछले कुछ सालों से सोयाबीन नहीं हो  रही है, इस साल भी बारिश नहीं होने  से फसल सूख रही है। फसल सूखने  को लेकर उसने अपनी पत्नी नवीता से  भी चर्चा की थी। सभी ने शेषराव को  चिंता नहीं करने की समझाइश दी थी।  इसके बाद भी शेषराव ने हताश होकर  यह कदम उठा लिया। शेषराव की तीन  लड़कियां और एक लड़का है।



 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें