ग्रामीण मीडिया संवाददाता
खबर का बहुत ही तेजी से हुआ असर
दिनांक 22 सितम्बर को ग्राम चिल्हाटी के राजा पवार के दस्तावेज खो जाने का समाचार ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने " आवश्यक सुचना, गुम दस्तावेज की सूचना दे" शीर्षक से लगाया था। आज उन्होंने जानकारी में बताया कि भोपाल से उनको सूचना प्राप्त हुई है। इसकी रिपोर्ट मुलताई थाने में भी की थी। जिसको दस्तावेज प्राप्त हुए है। उनको स्पीड पोस्ट से दस्तावेज भेजने के लिये खर्च भेजा है। सही/गलत की जानकारी राजकुमार ने अन्य रूप से निकाल ली है। बैंक नम्बर,मोबाइल और बातचीत रिकार्ड है।
ग्रामीण मीडिया खंड'सात के 80 हजार पाठको के नेट वर्क का कमाल है। छोटे से गाँव से प्रदेश की राजधानी तक पाठक
www.graminmedia.com