ग्रामीण मीडिया संवाददाता बड़ी दुर्घटना जीप और कार की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत
बड़ी दुर्घटना मुलताई से 18 किलोमीटर दुरी पर खैरवानी ग्राम के पास एक कार और दुनावा ग्राम की जीप आमने सामने से टक्कर में एक परिवार के तीन व्यक्ति की दर्दनाक मौत की खबर ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई के पास सबसे पहले आई। राहत के लिये अनुविभागीय राजस्व,पुलिस को सुचना दी। जानकारी आई है कि दुनावा के शिवहरे परिवार से है।
www.graminmedia.com