किसान भाईयो को राम-राम ग्रामीण मिडिया में आपका स्वागत है। इस साल बरसात सामान्य से कम होने से भूमिगत जलस्तर कम है। जिसके कारण डेमो, कुओ,नलकुपो से सिचाई कम होगी। रवि मौसम में जल उपलब्धता की सिथति देख कर ही बोनी करे। अधिक जानकारी के लिये देखे,,,,,,
Translate
ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
सोमवार, 15 अक्तूबर 2018
पवित्र नगर मुलताई में जाने अंग्रेजी शराब की भावन्तर योजना 11 सौ की बोतल 6 सौ मै
ग्रामीण मीडिया संवाददाता
पवित्र नगरी मुलताई में लंबे समय से मोटर साइकिल और चार चक्का वाहनों में एक नगअंग्रेजी शराब की 11 सौ की बोतल 6 सौ में प्लास्टिक गिलास,चखना,मिर्नल वाटर सहित मोबाइल पर मांग करने पर पहुचा कर देते है। ये किसी कम्पनी का प्रचार-प्रचार नही है। नियम कायदों को ताक पर रख करके नकली शराब और ठेकेदारों की प्रतिस्पर्धा के कारण ये गैर कानूनी रोजगार फल-फूल रहा है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने इस रोजगार को शराब भावन्तर योजना की संज्ञा (नाम) दिया है। बड़ी संख्या में मुलताई के युवा इस रोजगार से जुड़े है। मोबाइल करो लोकेशन ट्रेस करो और डिकाउंट में मन पसन्द ब्रांड की शराब पाओ।
www.graminmedia.com
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )
- ► 2020 (616)
- ► 2019 (1647)
- ▼ 2018 (1502)