Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

आमला विधान सभा में चुनाव का बहिष्कार नही, नोटा को देगे वोट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



जागमत अब तेरी बारी आई, किस की कीमत पर किसका विकास। विधान सभा आमला का उपेक्षित ग्राम लीलाझर में प्रजातन्त्र की मजबूती की दिशा में एक नई पहल। ग्राम वासियो ने जानकारी में बताया कि, मूलभूत आवश्यकताओं नही मिलने के कारण ग्राम वासियो चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की समझाई के बाद  100 % मतदान की बात तय हुई। अब बहिष्कार नही नोटा दबाएंगे। आमला विधान सभा पिछले चुनाव 2013 में भाजापा के पक्ष में मध्यप्रदेश में दुसरा नम्बर था। पहला शिवराज सिंह चौहान और दूसरा चैतराम मानेकर का था। उसके बाद 5 साल में मतदाता चुनाव के बहिष्कार का मन बना रहा है। विचारणीय प्रश्न है। संगठन विचार करे।
ग्राम सड़क,फोलोरेट पानी,पेयजल की समस्या,सिचाई के लिये डेम को लेकर नाराज है। विधायक जी की उपेक्षा से गुस्सा है। ग्राम की 80 %  बच्चो के दाँत फोलोरेट से खराब है।
 www.graminmedia.com

मध्य प्रदेश में पंचायतो में विकास कम और भरष्ट्राचार ज्यादा देखे मैदानी रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
जाग मतदाता अब तेरी बारी आई, किसकी कीमत में किसका विकास । ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने पंचायती राज और ग्राम विकास की समीक्षा में पाया कि, विकास कम और भ्रष्ट्राचार अधिक हुआ है। नियम कायदों को ताक पर रख कर । देखे आमला विकास खंड की ग्राम पंचायत डूडरिया ग्राम पंचायत के बदहाल।
 www.graminmedia.com

मध्य्प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम और नगर में अनुदान राशि में भारी अंतर क्यों

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
 


ग्रामीण और शहरी प्रधान मंत्री आवास में अनुदान राशि में इतना भारी अंतर क्यों ? ग्राम में (पंचायतो) प्रति आवास राशि 1 लाख 20 हजार और नगर (नगर पालिका) में प्रति आवास 2.50 हजार । वर्ग फीट में ग्राम में आवास का साईज 280 वर्ग फीट राशि 1 लाख 20 हजार एक वर्ग फीट की लागत 428 ऱु प्रति वर्ग फीट है। नगर में 300 वर्ग फीट राशि 2.50 से 833 रू प्रति वर्ग फीट हिसाब देखे तो अंतर ग्राम और शहर का साईज जो भी हो 833 में से 428 कम करे तो 405 ऱु प्रति वर्ग फीट याने लगभग आधे के बराबर है। भाजापा के नेता एक ओर ग्राम विकास की बात करते है। दूसरी और गॉव और नगर में राशियो में भारी अंतर है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई मांग करता है कि ग्राम में प्रति आवास 3 लाख करे। पुराने आवास हीत ग्राहिओ को अंतर की राशि का भुगतान करें।
 www.graminmedia.com

मोरखा विधुत विभाग के सब स्टेशन में हुई मारपीट मामला पहुंचा थाने

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


ग्रामं मोरखा स्थित विधुत विभाग के सब स्टेशन में डयूटी पर कार्यरथ सब स्टेशन आपरेटर मुकेश पिता दिनु साहू ने ग्रामीण मीडिया को अपनी लिखित शिकायत में जानकारी में बताया की, उनके ही विभाग के लाइन में स्टाफ मिथलेश सोनी, मिलेश सिन्हा और मोहन पहाड़े ने परमिट की बात को लेकर दिनाक २० अक्टुम्बर २०१८ शाम 7.30  बजे कार्यलय के अंदर गाली गोच, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।  इस मारपीट से उनको चोट आई और उनके कपड़े फाड़ दिय।  ये तीनो शराब के नशे में थे। शिकायत में बताया।  जिसकी लिखत सुचना विभाग के अधिकारी और पीड़ित मिकेश साहू ने बोरदेही थाने में की।  पुलिस की कायर्वाही की अभी जानकारी अप्राप्त है। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें