ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विकास खंड के ग्राम माथनी के युवाओं ने ग्राम विकास के लिए की नई पहल। हम सुधरेंगे जग सुधरेगा। गायत्री माँ के इस प्रेरणा दायक मंत्र को आत्मसात करते हुए। सुबह-सुबह कसरत, ग्राम की दशा और दिशा सुधारने के संकल्प के साथ ग्राम स्वच्छता, अच्छी नोकरी और रोजगार के लिये कोचिंग। इस काम में ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई आपके साथ है।
www.graminmedia.com