ग्रामीण मीडिया संवाददाता

हतनापुर निवासी एक नवविवाहिता ने अपने पति और सास के दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थखाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने महिला के पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 5 अक्टूबर को हतनापुर निवासी भारती परिहार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम किया था। एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला के प्रकरण की जांच के दौरान मृतिका के पिता उपास्या पाठे, मां गीता बाई पाठे, बहन सोनाली पाठे और मामा इमरत हिंगवे के बयान लिए। जांच में खुलासा हुआ भारती का विवाह 8 मई 2018 को सोनू परिहार के साथ हुआ था। विवाह के बाद से पति सोनू और सास कमला बाई दहेज में सोने की चेन, अंगूठी और रुपए लाने की मांग को लेकर भारती को परेशान करने लगे। 4 अक्टूबर को भारती ने रिश्ते के भाई नीलेश को मोबाइल फोन पर बताया था मेरे मम्मी-पापा को बता देना पति और सास प्रताड़ित कर रहे हैं। दूसरे दिन भारती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। प्रकरण की विवेचना के उपरांत पुलिस ने सोनू और कमला बाई के खिलाफ दहेज हत्या के साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया www.graminmedia.com