Pages

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

दो माह से लापता नाबालिक लड़की घर वापस आई,ग्रामीण मीडिया की मेहनत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्रामीण सेंटर की मेहनत रंग लाई । विगत दिनों 2 माह पूर्व अनुसूचित जाति की एक नाबालिक बच्ची लापता हुई थी। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई ने इस घटना को जनहित,समाज हित मे प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। मूलताई पुलिस ने भी काफी सहयोग किया। दोषी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। समाज के लोगो ने 20 ऱु से सहयोग भी दिया था। आज लड़की घर वापस आई, परिजनों ने थाने को सूचना दी मुलताई पुलिस ने बयान दर्ज किए। सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद।
 www.graminmedia.com

नेकी की दीवार को दान दाताओं की तलाश, कृपया मदद करें सेल्फी कांटेस्ट


ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई
मुलताई में ताप्ती सरोवर की किनारे स्तिथ नेकी की दीवार को दानदाताओं की तलाश है। ग्रामीण मीडिया आपसे मांग करता है कि आपके घरों में जो भी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे गरम कपड़े, सामान्य कपड़े, खिलौने या अन्य सामान जो किसी ओर के लिए उपयोगी है उसे इस नेकी की दीवार तक पहुंचाने का कष्ट करें साथ ही सेल्फी भी ले ओर हमें भेजें हम इसे हमारे नेटवर्क से पब्लिश करेंगे।
वीडियो देखें
(वीडियो खुलने में कुछ देर का विलंभ लग सकता है कृपया प्रतीक्षा करें)(वीडियो खुलने में कुछ देर का विलंभ लग सकता है कृपया प्रतीक्षा करें)


                     www.graminmedia.com

सात हजार में ट्यूबवेल खुदवाओ मोटर पाइप सहित, मामला थाने पहुँचा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई

जब मुलताई के एक किसान ने आज थाने में सूचना दी तो एक मामला संज्ञान में आया कि तहसील में कोई NGO 7 हजार रुपए लेकर ट्यूबवेल खोदने सहित पाइप ओर मोटर भी दे रहा है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ग्रामीण मीडिया द्वारा किसान से की गई बातचीत का वीडियो नीचे देखें।
(वीडियो खुलने में कुछ देर का विलंभ लग सकता है कृपया प्रतीक्षा करें)



 www.graminmedia.com