ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
तेज़ रफ़्तार बस ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर,युवक की मौके पर हुई मौत
बैतूल। खेड़ीसावलीगढ़ बेरियर चौक पर सड़क दुर्घटना हुई में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि लक्ष्मी नारायण बस सर्विस की यात्री बस क्र. एम पी 48 पी 0189 के ड्राइवर ने बस को लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से बस चला रहा था चौकी गांव निवासी बाइक चालक आदिवासी युवक श्यामराव धुर्वे खेड़ीसांवलीगढ आ रहा था इसी बीच बस से हुई टक्कर से श्यामराव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो परिवहन विभाग ने यात्री बसों को जारी किए परमिट में बसों का समय 10 से 15 मिनटों के अंतराल में जारी कर दिया है जिससे आए दिन चिचोली से बैतूल के बीच चलने वाली यात्री बसों में अक्सर सवारी भरने को लेकर बस ड्राइवरों के बीच रेसिंग होते रहती है यही वजह दुर्घटना का कारण बनती है। ज्ञात हो कि घटना के पूर्व भी इसी घटनास्थल पर एक पखवाड़े पूर्व इसी यात्री बस ने 2 गाय को ठोस मारी थी जिससे दोनों गायों की मौत हो गई थी और बस ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया था। बहरहाल इस घटना के बाद खेड़ीसांवलीगढ के ग्रामीणों में बस परिवहन विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिल रखा है। घटना के बाद खेड़ी चौकी पुलिस ने बस को चौकी में खड़ा करवा लिया है वंही बस ड्राइवर फरार बताया जा रहा है पुलिस चौकी प्रभारी आर एस राजपूत मामलें की जांच कर रहे है।
www.graminmedia.com