Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018

हिना बस की टक्कर से दो घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने बस रोकी.

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

..

                    
भैंसदेही 
 
भैंसदेही मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर गुदगाँव चौपाटी पर एक यात्री बस की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर खड़ी डायल 100 ने तत्काल दोनों घायलों को भैंसदेही  के शासकीय चिकित्सालय लाया लेकिन हालत गंभीर होने से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । 
 
मिली जानकारी अनुसार भैंसदेही के कौडी़ढाना वार्ड निवासी यशवंत पिता राम जी महाले उम्र 50 वर्ष एवं संतोष चिन्ध्या जी 45 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल से एक तेरहव्ही  कार्यक्रम में शामिल होने आष्टा ग्राम गए थे और वहां से लौट रहे थे । गुदगाँव चौपाटी पहुंचने पर बैतूल से आ रही हिना बस ने चौपाटी पर ही मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
 
 यह दुर्घटना घटते ही चौपाटी पर अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए ग्रामीणों ने बस को रोक दिया लेकिन बस ड्राइवर फरार हो गया मौके पर डायल 100 से घायलों को तत्काल भैंसदेही  चिकित्सालय लाया जहां तात्कालिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । बताया गया कि हिना बस क्रमांक एमपी 48 पी 7111 का चालक बस को काफी तेज गति से चला रहा था और इस मार्ग पर इस कंपनी की बसें भी काफी तेज गति से दौडा़ई जाती है जिसकी शिकायतें पूर्व में भी की जा चुकी हैं ।

 www.graminmedia.com

खबर का असर,अवैध शराब बिक्री पर रोक के लिये प्रशासन की बड़ी कारवाही

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
आजाद वार्ड में चार - पांच स्थानों  पर अवैध शराब बेची जाती है।  अवैध शराब बिक्री से परेशान वार्ड ने मंगलवार रात पुलिस  थाना और बुधवार को तहसील  कार्यालय पहुंचकर आवदेन दिया था।  वारव्ड ासियों ने वार्ड में अवैध शराब  बेचने वालों की नामजदशिकायत भी  की थी। शिकायत के बाद गुरुवार को  आबकारी की टीम ने वार्ड में पहुंचकर  अवैध शराब बेचने वालों के ठिकानों  पर दबिश दी। दबिश के दौरान अवैध  शराब बरामद नहीं हुई। टीम के आने  के पहले ही अवैध शराब बेचने  वालों ने शराब हटा ली थी। जिससे  आबकारी की टीम को बेरंग लौटना  पड़ा। आबकारी उपनिरीक्षक गौरव पांडेय ने बताया शिकायत पर टीम  लेकर वार्ड में पहुंचे थे। वारव्ड ासियों  ने जिन लोगों की शिकायत की थी,  उनके घरों की तलाशी ली। तलाशी  के दौरान शराब नहीं मिली। इस  स्थिति में जिन लोगों की शिकायत  हुई थी, उन्हें बुलाकर अवैध शराब  नहीं बेचने की समझाइश दी। साथ ही आबकारी की टीम ने वारव्ड ासियों  को अवैध शराब बिकते दिखाई देने  पर तत्काल सूचना देने के लिए कहा।


 www.graminmedia.com

बैतूल जिले में मिटू के प्रकरण में एक अधिकारी पर परिवाद हुआ दायर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 
मामला मिटू (METOO) का न्याय के लिये डाला परिवाद। उच्चस्तरी जाँच हो। जिसने शिकायत के बाद भी देर की पीड़िता को परिवाद डालना पड़ा। शर्मनाक बात है। शीघ्रता से हो गिरिफ्तारी ।
 www.graminmedia.com

शादी का झांसा देकर 1 साल से कर रहा था रेप, गर्भपात भी कराया, केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

आमला| थाना क्षेत्र की एक किशोरी को शादी का झांसा  देकर युवक एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था।  किशोरी ने आमला थाने में युवक के खिलाफ मामला  दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया सूरज उइके  निवासी देवपिपरिया का उसके साथ प्रेम प्रसंग था। युवक  ने देव पिपरिया स्कूल के पास उसके साथ दुष्कर्मकिया।  इसके बाद से युवक पिछले एक साल से शादी का झांसा  देकर लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। गर्भवती होने  पर दो बार गर्भपात भी करवाया। आरोपी ने अब पीड़िता  के साथ शादी करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने  आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर लिया है।


 www.graminmedia.com

छोटी बहन से नाराज होकर बड़ी ने स्वयं पर केरोसिन डाल लगाई आग,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


 माैत बैतूल| आठनेर थाने के बलोरा गांव में एक किशोरी ने खुद  को केरोसिन डालकर आग लगा ली। परिजनों से उसे गंभीर  हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल  में इलाज के दौरान बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई।  पुलिस के अनुसार काजल पिता नामदेव उइके (16)  अपनी छोटी बहन को स्कूल जाने के लिए बोल रही थी।  लेकिन छोटी बहन स्कूल जाने के लिए तैयार नहीं हो रही  थी। छोटी बहन ने उसकी बात नहीं सुनी। जिससे नाराज  होकर काजल ने खुद को केरोसिन डालकर आग लगा ली।  जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।  पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।


 www.graminmedia.com

ट्रैन की चपेट में आने से दो की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ट्रेन से गिरा युवक पोल से  टकराया, मौत 

बैतूल| शहर माचना ब्रिज के पास  गुरुवार को ट्रेन से एक युवक गिरकर  पाेल से टकरा गया, जिससे उसकी  माैत हा़े गई। पुलिस ने बताया  माचना ब्रिज के पास खंभा नंबर  852 पर उक्त घटना हुई। मृतक के  पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिलने  से शिनाख्त नहीं हो सकी। 



पटरी पार करते समय वृद्ध ट्रेन की चपेट में आया, माैत

बैतूल| सदर क्षेत्र में पटरी पार करने के दौरान गुरुवार काे एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट  में आने से मौत हो गई। जीआरपी के आरएल राठौर ने बताया सदर क्षेत्र में पटरी  पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। शव के  पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने शिनाख्त नहीं हो सकी है।
www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें