Pages

रविवार, 16 दिसंबर 2018

ग्रामीण मीडिया की मेहनत रंग ला रही है, तोड़ करके फिर से मंच बनाओ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्राम पंचायत घटपिपरिया में पूर्व विधायक की निधि से निर्मित समुदायिक मंच के घटिया निर्माण का पंचनामा बनाया। सामूहिक रूप से विरोध किया। इस मामले में ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई केवल मार्ग दर्शक और सूत्र धार की भूमिका है। हम ग्राम विकास में आपके साथ है। ग्रामीण मीडिया की मेहनत रंग ला रही है। ग्रामीण एक जुट हो करके आवाज उठा रहे है। पत्रकारिता करना सीख करके शासन और प्रशासन तक अपनी जानकारी, शिकायत, आवाज पहुचा रहे है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर अपने लक्ष्य को पा रहा है। ये वीडियो शिकायत ग्राम वासियों ने ही बनाई है। ग्रामीण मीडिया ने मार दर्शन दिया है। आगे स्थानीय और जिले तक बात पहुचाने का काम होगा।
हमारी मांग है, इसको जनहित में फिर से तोड़ करके मजबूत बनाए । जैसे ग्राम सिपावा में बनाया था।
 www.graminmedia.com

पवित्र नगर मुलताई में भव्य धर्म सभा का आयोजन

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

दिनाँक 18,12,2018 को गीता जयंती के  उपलक्ष्य में शौर्य दिवस के अवसर पर  विशाल धर्म सभा एवम विशाल बाइक रैली  का कार्यक्रम रखा गया है जिसको लेकर  बजरंग दल एवम नगर के समस्त हिन्दू संघटनो की बैठक गायत्री मन्दिर मुलताई में सम्प्पन हुई, जिसमे यह तय हुआ कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समस्त हिन्दू संघटनो द्वारा यह कार्यक्रम करवाया जाएगा । बैठक में विहिप नगर अध्यक्ष उपेंद्र पाठक , बजरंग दल जिला सह संयोजक गगन साहू ,महेंद्र साहू ,पिंटू प्रजापति,गौ क्रांति दल के गनेश साहू ,सचिन विश्वकर्मा, दिनेश कालभोर, धर्मेश साहू ,अनुस्य्या सेवा संघटन के कृष्णा साहू,रितिक जोशी,भाजयुमो के विशु देशमुख, मोनित बोबडे,लोकेश यादव ,भैरवनाथ सेवा समिति के प्रकाश प्रजापति बिटटू विश्वकर्मा , माँ दुर्गा रामनवमी उत्सव समिति के निखिल जैन ,दर्शन जैन ,सोनू निम्बालकर , परशुराम सेना के फुग्गु पाठक ,सुमित पाठक,एवम सभी संघटनो के अन्य सेकड़ो कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे, एवं सभी संघटनो की सर्वसम्मति से कार्यक्रम की योजना बनाई गई ।

🚩🚩जय श्री राम
 www.graminmedia.com