Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

IAS अफसर के तबादले, बैतूल कलेक्टर भी बदले खबर पढ़ें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जैसी उम्मीद की जा रही थी। वह हो गया।आज देर रात प्रदेश सरकार ने आईएएस अफसरों की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है।. ये बने कलेक्टर.. , भरत यादव ग्वालियर ,शशांक मिश्रा डिप्टी सेकेट्री , अभिषेक सिंह सीधी कलेक्टर बनाए गए है जबकि सीहोर कलेक्टर तरुण पिथोड़े को बेतूल कलेक्टर बनाया गया है। ..प्रीति मैथिली अब सागर कलेक्टर होगी।
मनोज श्रीवास्तव केवल पशुपालन के ACS व्यापम का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है ।सतना में सत्येंद्र सिंह को कलेक्टर बनाया गया है अशोक वर्मा कलेक्टर ग्वालियर से मंत्रालय, वेदप्रकाश छिंदवाड़ा को मंत्रालय,श्रीनिवास शर्मा छिंदवाड़ा कोलेक्टर, दीपक सक्सेना नरसिंहपुर कोलेक्टर, आशीष सक्सेना झाबुआ को होशंगाबाद, प्रियंका दास को मुरैना कलेक्टर..।बसंत कुर्रे को श्योपुर कलेक्टर, आरपीएस जादौन को दतिया कलेक्टर ,छोटे सिंह भिंड कलेक्टर बनाया गया है। जबकि,सौरभ सुमन,विजय दत्त विजय जे मंत्रालय भेजे गए है।
इंदौर धार,उज्जैन, रतलाम, कटनी कलेक्टर को यथावत रखा गया है। फ़िलहाल किसी भी संभागायुक्त को नहीं बदला गया है….आईएएस की तबादला सूची अधिकृत तौर पर थोड़ी देर में जारी की जाएगी जिसमें करीब 45 नाम है.. जिनमें से 24 कलेक्टर है..










 www.graminmedia.com

खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में घुसी स्वीफ्ट कार टीआई के साले समेत सरपंच की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


  बुधवार की रात गढ़ा ग्राम के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक युुवक सारणी थाने में पदस्थ टीआई महेंद्र सिंह कुशवाह के साले थे, तो वहीं दूसरा युवक आमला विकासखंड के ग्राम उमरिया के सरपंच था। दोनों स्वीफ्ट कार से भागवत कथा में शामिल होने के लिए हरदा जा रहे थे। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई एके पुरोहित, गंज थाना टीआई सीमा राय मौके पर पहुंचे और बमुश्किल शवों को कार से बाहर निकाला गया। आज सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए । 
मिली जानकारी के अनुसार सारणी टीआई के साले अजेंद्र कुशवाह और उमरिया सरपंच निलेश मालवीय हरदा में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के लिए रात्रि 8 बजे रवाना हुए थे। जैसे ही वे गढ़ा ग्राम के समीप पहुंचे। सड़क के किनारे गन्ने से भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली पंचर खड़ी हुई थी। कार की रफ्तार ज्यादा होने और ट्रेक्टर ट्राली दिखाई न देने के कारण कार सीधी ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 
बमुश्किल निकाले गए शव
घटना को लेकर कोतवाली टीआई एके पुरोहित ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और गंज थाने के बल सहित डायल 100 तुरंत मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन घटना स्थल पर अंधेरा होने पर काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था, लेकिन इसके बावजूद लगभग डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। श्री पुरोहित के मुताबिक दोनों युवकों के पास मिले मोबाइल के आधार पर इनकी शिनाक्ष्ख्त की गई। इनमें से एक सारणी टीआई के साले थे, तो वहीं दसूरे मृतक उमरिया के सरपंच थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। 
एसपी-विधायक भी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही जहां पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं सुबह होते ही जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा एवं आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।




 www.graminmedia.com

मुलताई सरकारी अनुदान राशि 25 हजार का इंतजार कला मंडलियों को

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता के पहले अनेको जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई। जिसमें एक पंजीबध्द कला मंडलियों को 25 हजार राशि वाद यंत्रो के लिये। मूलताई विकास खण्ड में दिनांक 6.9.2018 को 69 ग्राम पंचायतों से 88 मंडलो की सूची गई। इसके बाद एक माह बाद आचार संहिता 6.10.2018 से लग गई।
ठीक इसी प्रकार से सम्बल योजना में 57 हजार पंजीयन के कार्ड वितरित हुए। पात्र हीत ग्राही लाभ का इंतजार कर रहे है।
आज ग्राम बाड़ेगाव के मण्डल ने अपनी आप बीती ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को बताई। सरकार बदली योजना खटाई में ???
 www.graminmedia.com

मुलताई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दुनावा में शुलभ शौचालय के बदहाल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

ग्राम पंचायत दुनावा के बस स्टैंड स्टेट सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार है जहां पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान को जोरदार जनसमर्थन मिल रहा है वहीं यह स्थिति सामने देखने में आई है कि ग्राम पंचायत दुनावा को जिला कलेक्टर बैतूल द्वारा स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया वही आलम है कि उसी शौचालय के समीप पुलिस चौकी भारतीय स्टेट बैंक ग्राम पंचायत भवन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 50 से 100 मीटर की दूरी पर है जबकि ग्राम पंचायत दुनावा में गुरुवार के दिन भरने वाला बाजार जिले का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है जहां  महाराष्ट्र छिंदवाड़ा से लगे हुए सभी गांव के व्यापारी आते हैं गांव नागपुर तक के व्यापारी आते हैं और शौचालय आम यात्री गणों के लिए भी काम में आता है सुलभ शौचालय की है कि जहां पर आप देखना तो छोड़ो नाग भी नहीं रख सकते गंदी का स्तर अपनी चरम पर है इसीलिए हमारी जिला प्रशाशन से गुहार लगाते हैंकि सुलभ शौचालय को जल्द से जल्द साफ कराया जाए सुचारू रूप से जिसमें सभी यात्रीगण ग्रामीण गण एवं बाजार में आने वाले अभिभावक को पूरा सहयोग मिल सके गुहार लगाने वाले समर्थकों में है श्री रामचरण प्रजापति, श्री कुबेर रघुवंशी दिनेश प्रजापति तिलक साहू कुंवर कलभोर,मुरली साहू,बबलू पवार, संतोष बंदेवार, संतोष डोंगरे, अशोक मोबाइल, राजेंद्र की सिहोरे, कुन्दन घागरे, राहुल शिवहरे, ट्विंकल कौशिक, आशीष मालवीय, प्रिंस बुट हाउस, नीतू डोंगरदिए, राजकुमार प्रजापति, श्री परसराम डोंगरे, आशीष सोनी एवं समस्त बजरंग दल और शिव नगरी पारा खाती समिति दुनावा,
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें