Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

15 वर्ष बाद फिर एक बार जिले को सुखदेव पांसे के रूप में केबिनेट मंत्री प्राप्त हुआ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता | मुलताई जिला बैतूल 




www.graminmedia.com


15 वर्ष बाद फिर एक बार जिले को सुखदेव पांसे के रूप में केबिनेट मंत्री प्राप्त हुआ है। आज 3 बजे सुखदेव पांसे ने कमलनाथ मंत्री मंडल में अन्य 27 मंत्रियों के साथ केबिनेट मंत्री की शपथ  ली। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं सुखदेव पांसे के समर्थक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहें। गौरतलब है कि सुखदेव पांसे 2003 में मासोद विधानसभा सीट एवं 2008 में मुलताई विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में फिर एक बार मुलताई सीट से ही विधायक निर्वाचित होने के बाद कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही यह तय हो गया था कि सुखदेव पांसे को मंत्री बनाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में विधानसभा चुनाव के दौरान कमलनाथ ने मुलताई क्षेत्र के दुनावा में आमसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी कि यदि आप सुखदेव पांसे को जीताएंगे तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा और कमलनाथ ने जिले की जनता से किया यह वादा पूरा किया। 
कल रात को ड़ेढ बजे जैसे ही सुखदेव पांसे को मंत्री बनाए जाने की सूचना मिली, वैसे ही उनके समर्थकों ने बैतूल और मुलताई में पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, बैतूल विधायक निलय डागा, भैंसदेही विधायक धरमूसिंह एवं घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने सुखदेव पांसे के मंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी और मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार माना। अभी कुछ देर पहले नई दिल्ली से कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय और विवेक तनखा एक साथ राजकीय विमान से भोपाल दोपहर 1 बजे पहुंचे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि शपथ ग्रहण करने वाले सभी मंत्रियों को केबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद संसदीय सचिवों के पद की भी कुछ विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और इन्हें भी मंत्री पद का दर्जा दिया जाएगा। 

गैर कांग्रेसी मंत्री बना था 1967 में

प्रदेश के 1956 में गठन के बाद 6 बार गैर कांग्रेसी सरकार रही, जिसमें 1967, 1977, 1990, 2003, 2008, 2013 में गैर कांग्रेस सरकार रही और इन 6 बार की सरकारों में मात्र 1967 में स्व. जीडी खंडेलवाल को मंत्री बनाया गया था। उसके बाद कभी भी जनता पार्टी/भाजपा की सरकारों में बैतूल की घोर उपेक्षा की गई। 2013 में तो बैतूल के सभी विधायक भाजपा के होने के बावजूद किसी को मौका नहीं मिला। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 2003 से 2018 तक प्रदेश में लगातार 3 बार भाजपा की सरकार थी और इस दौरान जिले के 16 विधायकों में से 10 विधायक भाजपा के जीतने के बावजूद किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया, जबकि महेंद्र सिंह चौहान 3 बार के और चैतराम मानेकर तथा चंद्रशेखर देशमुख दो बार के जीते विधायक थे। इसमें महेंद्र सिंह अनुसूचित जनजाति, चैतराम मानेकर अनुसूचित जाति एवं चंद्रशेखर देशमुख अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते थे।  इस तरह से 51 वर्षों में मात्र 1 बार जिले से गैर कांग्रेसी विधायक को मंत्री पद मिला। 

कांग्रेस ने कई बार दिया अवसर

कांग्रेस की प्रदेश में जब भी सरकार बनी, उसने जिले को मंत्री पद दिया। 1980 में मासोद से जीते स्व. रामजी महाजन को अर्जुन सिंह सरकार में मंत्री बनाया गया। 1985 में भी महाजन मंत्री बने और साथ में ही पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में देशभर में लोकप्रिय हो गए। इसी तरह से 1993 में बैतूल से जीते स्व. डॉ.अशोक साबले दो बार मंत्री बनाए गए। पहली बार उपमंत्री और दूसरी बार केबिनेट मंत्री बने। 1998 में घोड़ाडोंगरी सीट से जीते प्रताप सिंह को दिग्विजय सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया और जिले का प्रभारी मंत्री भी बनाया गया था। इसके बाद लगातार 3 बार भाजपा सरकार रही, लेकिन जैसे ही 2018 में कांग्रेस सत्ता में वापस आई, वैसे ही पहली लिस्ट में ही मुलताई सीट से जीते सुखदेव पांसे सीधे केबिनेट मंत्री बने। 


इन्हें बनाया केबिनेट मंत्री

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नवगठित मंत्रीमंडल को आज राज भवन में शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में 28 विधायकों ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले विधायकों में डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, श्री सज्जन सिंह वर्मा, श्री हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ. गोविंद सिंह, श्री बाला बच्चन, श्री आरिफ अकील, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, श्री प्रदीप जायसवाल, श्री लाखन सिंह यादव, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री गोविंद सिंह राजपूत, श्रीमती इमरती देवी, श्री ओंकार सिंह मरकाम, डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री प्रियव्रत सिंह, श्री सुखदेव पांसे, श्री उमंग सिंघार, श्री हर्ष यादव, श्री जयवर्धन सिंह, श्री जीतू पटवारी, श्री कमलेश्वर पटेल, श्री लखन घनघोरिया, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री पी.सी. शर्मा, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री सचिन सुभाष यादव, श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल और श्री तरुण भनोत शामिल हैं।
राज्यपाल ने नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ लेने के बाद बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह ने किया।

दिग्गजों के परिवार को मिला मौका

दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह एवं भतीजे प्रियवृत्त सिंह मंत्री बने, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के भाई सचिन यादव के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं बाला बच्चन भी मंत्री बनाए गए है। प्रदेश की पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. जमुनादेवी के राजनैतिक उत्तराधिकारी एवं भतीजे उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत पटेल के पुत्र कमलेश्वर पटेल, निर्दलीय लड़कर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के साले कांग्रेस उम्मीदवार संजय मसानी को हराने वाले प्रदीप जायसवाल भी मंत्री बनाए गए। पूर्व मंत्री चंद्रकांत भानोट के पुत्र तरूण भानोट भी मंत्री बने है।  पूर्व मंत्री एवं छिन्दवाड़ा से तीसरी बार जीते दीपक सक्सेना को मंत्री न बनाने को लेकर राजनैतिक हल्कों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है, क्योंकि कमलनाथ के गृह जिले छिन्दवाड़ा में 8 में से 7 सीट कांग्रेस ने जीती है। भोपाल जिले से दो आरिफ अकील एवं पीसी शर्मा तथा जबलपुर जिले से दो तरूण भानोट एवं लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट, सज्जन सिंह वर्मा, प्रभुराम चौधरी को दोबारा मौका मिला है।  

दुष्कर्म करने वालों को कड़ी सजा की मांग, देखें मुलताई SDOP से चर्चा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई| आदिवासी समाज संगठन ने आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। संगठन ने इस संबंध में एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन भी सौंपा। इसके साथ समाज के संगठन ने आगरा में छात्रा को जलाने वालों को भी फांसी देने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष संदीप उइके, सचिव गुड्डू कुमरे, आशीष कवड़ेती, सुरेश मरकाम, दीपकेश सलाम, शिवराज वरवड़े सहित अन्य सदस्यों ने कहा आदिवासी समाज की बालिकाओं के साथ घटी इन घटनाओं से पूरे समाज में रोष है। इस प्रकार की घटना करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाना चाहिए। 


 www.graminmedia.com

पति ने पत्नी और बेटे के खिलाफ एसपी से की मारपीट की शिकायत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता रानीपुर

 
जुवाड़ी गांव के काेमल बड़ाेदे ने अपनी पत्नी गेंदा बार्इ अाैर लड़के संताेष के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत एसपी से की है। अावेदन में शिकायतकर्ता ने बताया कि वे गांव के मकल गायकी के पास बैठा था। इस दाैरान दाेनाें पत्नी अाैर लड़के ने अाकर लाठी से उसके साथ मारपीट की। इससे चाेट अार्इ। इसकी शिकायत रानीपुर थाने में करने पर काेर्इ कार्रवार्इ नहीं की गर्इ। काेमल ने एसपी काे अावेदन देकर उचित कार्रवार्इ की मांग की है। 


 www.graminmedia.com

ताप्ती तट पर11 साला से गुरुमंत्र की 11 लाख मालाओं का जाप

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 


खेड़ीसांवलीगढ़| अंतरराष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा बैतूल के माध्यम से ताप्ती घाट (खेड़ी) पर मनोकामना पूर्ति के लिए साधक गुरुमंत्रों का लगातार जप कर रहे हैं। तीन दिनों से जारी इस अनुष्ठान का समापन 25 दिसंबर को महायज्ञ में पूर्ण आहुति के साथ समापन होगा। उल्लेखनीय है लगातार 11 साला से गुरुमंत्र की 11 लाख मालाओं का जाप किया जा रहा है। साधक परिवार के मनोज अग्रवाल ने बताया विश्व शांति मंदिर निर्माण शिविर सफलता काे लेकर यह अनुष्ठान जारी है। कार्यक्रम में साधक परिवार के सभी गुरु भाई-बहनों से उपस्थित होने का आग्रह किया है। कार्यक्रम के अंत में मां ताप्ती को चुनरी भी अर्पित की जाएगी। 


 www.graminmedia.com

झल्लार थाना सम्मानित,

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। झल्लार

वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक केसी जैन ने बीते माह पुलिस थाना झल्लार का निरीक्षण किया था। झल्लार थाने में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करने पर थाना प्रभारी नेपालसिंह ठाकुर व स्टाफ के कार्यों की सराहना की थी। पुलिस महानिरीक्षक ने कर्मचारियों के कार्य, अभिलेखाें का रखरखाव पर थाना प्रभारी ठाकुर व पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। थाना प्रभारी के अलावा सहायक निरीक्षक राजेश सिंह भदौरिया, प्रधान अारक्षक फूलसिंह उइके, जमुनाप्रसाद दुबे, अारक्षक संताेष मर्सकोले, राेहित टेकाम, प्रमाेद बाेरखड़े, संतराम चाैहान, विजयसिंह चाैहान, रामराव पंडागरे, भारती धाेटे काे पुरस्कृत किया। 



 www.graminmedia.com

शौचालय जाने के लिए निकली नाबालिग दो बहनें लापता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल


शहर के इंद्रानगर क्षेत्र में रविवार सुबह घर से शौचालय जाने के लिए निकली नाबालिग दो बहनें लापता हो गईं। परिजनों ने सोमवार को गंज थाने में दोनों के लापता होने का मामला दर्ज कराया है। एएसआई जुगलकिशोर सिंह ने बताया 16 और 14 वर्ष की दोनों बहनें रविवार सुबह 6 बजे घर से शौचालय जाने का कहकर निकली थीं। इसके बाद वापस घर नहीं आईं। दोनों बहनें मां के निधन के बाद अपनी मौसी के पास रहती थीं। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर दोनों बहनों की तलाश कर रही हैं। 

 www.graminmedia.com

छात्रा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर केस दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

शहर के अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने 17 दिसंबर काे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। छात्रा के आत्महत्या के मामले में कोतवाली पुलिस सोमवार को छात्रा के गांव गुबरैल पहुंची। पुलिस ने मृतिका के परिजनों एवं ग्रामीणों के बयान लिए। थाना प्रभारी अनिल पुरोहित ने बताया एमएलबी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा आशिका पिता संतोष झरबड़े (17) ने 17 दिसंबर को स्कूल से लौटने के बाद छात्रावास में फांसी लगा ली थी। छात्रा ने सुसाइड नोट में गांव के एक दादा पर गांव में बदनाम करने का आरोप लगाया था। परिजनों के बयान एवं सुसाइड नोट के आधार गांव के कमल सिंगारे जिसे छात्रा दादा बोलती थी। पर धारा 305 नाबालिग को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया है। 
 www.graminmedia.com

मुलताई में सड़क पटरी घोटाला लोक निर्माण विभाग

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई में सड़क पटरी घोटाला
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से जाने लोक निर्माण विभाग (PWD) सड़क की साइड पटरी का घोटाला। मूलताई NH से बिरुल रोड़ लम्बाई 4 किलोमीटर लागत 20 लाख काम सड़क की दोनों ओर की साइड पटरी की मरम्मत,भराई,रोड़ रोलिंग का काम करना था। ठेकेदार ने आनन-फानन में सड़क के दोनों  ओर से जेसीबी मशीन से पत्थर नुमा मिट्टी खोद करके डाल दी। विभाग को ग्रामीण मीडिया ने जानकारी उपरांत पता लगा कि घटिया काम हो रहा है। अधिकारी न तो कार्यलय में जाते है और न ही साईड (कार्यस्थल) पर ये पहला मामला नही है। मिली भगत वाहन चालक परेशान सरकारी धन का गबन । देखे वीडियो

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें